Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है online PAN card apply कैसे करते है। आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। अब पैन कार्ड बनवाने के लिए किसी ऑफिस के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।
आप घर बैठे ये काम सिर्फ सिर्फ 5 मिनिट में कर सकते है, जी हां इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने Tax Information Network नाम की एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू की है जहा हम पैन कार्ड से जुड़े सभी काम ऑनलाइन कर सकते है।
पैन कार्ड का इस्तेमाल भारत में पहचान प्रमाण पत्र के लिए किया जाता है। यह सभी तरह के वित्तीय लेन-देन में बहुत जरूरी होता है। पैन कार्ड में 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या होती है, जो कि Income Tax Department (आयकर विभाग) के द्वारा निर्धारित की जाती है। लेकिन यदि आप एक भारतीय नागरिक है और सोच रहे हैं कि आप PAN Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare, तो इस पोस्ट में हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे।
PAN card क्या है ?
पैन कार्ड देखने मे बिल्कुल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के आकार का ही होता है, और इसमें आपकी जरूरी डिटेल्स जैसे- आपका नाम, जन्म दिनांक, पिता का नाम, आपके हस्ताक्षर, आपका फोटो दिया हुआ रहता है। जिससे आप की पहचान और नागरिकता का पता चल सके। PAN Card का मतलब Permanent Account Number होता है जो income tax department के द्वारा issue किया जाता है और हर व्यक्ति का PAN नंबर unique होता है। पैन कार्ड की जरुरत income tax / financial / banking और सभी तरह की सरकारी कामो में पड़ती है।
अगर आप जॉब या बिज़नेस करते है तो इनकम टैक्स भरने के लिए आपके पास पैन कार्ड का होना बहुत जरुरी है। लेकिन आज के समय में हर किसी के पास पैन कार्ड होना चाहिए क्योकि पैन कार्ड का उपयोग हर जगह होने लगा है। पैन कार्ड एक ऐसा आईडी कार्ड है, जो किसी भी आर्थिक लेन-देन में बहुत जरुरी होता है। इसके अलावा सरकार ने देश में बहुत से ऐसे पहचान पत्र लागू कर रखे है जिससे देश में रहने वाले लोगो की नागरिकता का पता चल सके। जैसे- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड।
PAN card kyu jaruri hai
PAN card का उपयोग आयकर विभाग और अन्य सरकारी और प्राइवेट वित्तीय संस्थाओ द्वारा किया जाता है। पैन कार्ड की जरुरत income tax / financial / banking / government के काम में पड़ती है जैसे
- बिज़नेस करने वाले व्यक्ति को इनकम टैक्स का भुगतान भरने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है।
- बैंक में 50000/- रूपये से ज्यादा का transaction करने पर पैन कार्ड की जरूरत लगता है।
- पैन कार्ड का इस्तेमाल identity proof के लिए भी किया जाता है।
- बैंक में अकाउंट खाता खुलवाने के लिए पैन कार्ड की जरुरत पड़ती है।
pan card ke liye jaruri document
अगर आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते है तो आपको Online PAN Application के फॉर्म में कुछ जरूरी documents सबमिट करना पड़ता है। लेकिन यदि आप e -KYC के जरिये अपने document को verify करना चाहते है तो आपको सिर्फ आधार कार्ड की जरुरत पड़ती है तो चलिए हम आप को विस्तार से बताते है pan card ke liye jaruri document क्या है।
Passport size Photo
PAN card online apply करने के लिए आपको एक कलर Passport size Photo की जरूरत पड़ती है। और यही फ़ोटो आप के पैन कार्ड पर प्रिंट की जाती है।
Identity Proof
पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप पहचान प्रमाण के तौर पर अपना राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लगा सकते है।
Address Proof
आप एड्रेस प्रूफ के लिए अपना पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड का स्कैन कॉपी सबमिट कर सकते है।
Date Of Birth Proof
आपको एक बात और बता दे की, Pan Card Ke Liye Age निर्धारित नही है, किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति पैन कार्ड बनवा सकता है। नीचे बताये गए डॉक्यूमेंट में से किसी एक का यूज़ Date of Birth proof के लिए कर सकते है।
Birth certificate, Driving licence, Passport, Domicile certificate, Class 10 passing certificate
Digital Signature
आपको ऑनलाइन PAN कार्ड फॉर्म में अपना हस्ताक्षर भी अपलोड करना होता है जिसके लिए आप एक blank पेपर पर अपना हस्ताक्षर करके उसकी स्कैन copy को सबमिट कर सकते है।
Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare
पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले हमे NSDL (National Securities Depository) की वेबसाइट पर जाना होगा, इस साइट को ओपन करके आप Pan Card Ke Liye Online Apply कर सकते है। तो चलिए हम आप को step by step बताते है।
Step 1. Pan Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में NSDL की लिंक onlineservices.nsdl.com ओपन करके “Apply Online” के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2. अब आप अपना Application Type सेलेक्ट करे जैसे New PAN – “Indian Citizen (Form 49A)” को चुने। अगर आप विदेश में रहते है तो Foreign Citizen (Form 49AA) को सेलेक्ट करे।
Step 3. अब आप अपने अनुसार पैनकार्ड की Category को सेलेक्ट करे। आप यहां “Individual” को सेलेक्ट कर सकते है।
Step 4. पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए Application Information को सही सही भरे जैसे- नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर भरे, address उसके बाद captcha कोड को देखकर सबमिट करें।
Step 5. फॉर्म सबमिट करने के बाद एक पेज ओपन होगा इसमें आपको एक successfully registered का मैसेज होगा और token number भी होगा। आप इस token नंबर को अपनी dairy में अच्छे से note करके Continue with PAN Application Form बटन पर क्लिक करे।
Step 6. अब आप के सामने एक नया form ओपन होगा इसमें 5 स्टेप दिए होंगे जिसमे आपको अपनी details provide करनी है और अपने documents को upload करना होता है।
तो चलिए इन सभी स्टेप के बारे में हम विस्तार से आप को बताते है।
Online PAN Application form
1. Guidlines – इस section में form fill करने के लिए कुछ जरुरी नियम और guidelines बतायी गयी रहती है। आप इस guidelines को एक बार जरूर अच्छे से पढ़े।
2. Personal Details – इसमें ऑप्शन में आपको अपनी सभी पर्सनल डिटेल्स को सही सही भरना हैं।
How do you want to submit your PAN application documents?
- Submit digitally through e -KYC – इसमें आप अपना आधार कार्ड नंबर के जरिये अपने आप को वेरीफाई करके पैन कार्ड फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते है।
- Submit digitally through e-sign – इस method में आप को अपने सभी डाक्यूमेंट्स को Scan करके फॉर्म में अपलोड करना होता है।
- Forward application documents physically – इस method में आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को post के जरिये सेंड करने होते है।
सबसे best और आसान option आधार कार्ड e KYC से डॉक्यूमेंट वेरीफाई करना है तो इसके लिए आप first ऑप्शन यानि Submit digitally through e -KYC & e-sign को सेलेक्ट करे।
3. Contact & Other details – इस सेक्शन में आपको अपनी contact डिटेल्स देनी है जिसमे आपको नीचे दी गयी जानकारी fill करनी है जैसे –
- Source of income – आप की आय का source क्या है
- Address of communication – इसमें residence सेलेक्ट करे।
- Residence address – इसमें अपना home address भरे।
- Telephone and email address – अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी fill करे।
- Representative Assassee – इसमें No सेलेक्ट करे।
- उसके बाद next बटन पर क्लिक करे।
4. AO Code – अब आपको जो कॉलम दिखाई देगा उसमे आप अपने शहर का AO Code भर दे, AO Code का मतलब होता है आपके शहर का कोड जहाँ आप रहते है।
5. Payment – फॉर्म को finally सबमिट करने के बाद अब आपको payment करना है। आप इंटरनेट बैंकिंग या डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है। पेमेंट के बाद एक Acknowledgement slip generate होगा इसे प्रिंट कर ले।
अब अगर आपका एप्लीकेशन फॉर्म में कोई mistake नहीं है और आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई हो गए तो आपका पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा issue कर दिया जायेगा और आपको Post office के जरिये आपके एड्रेस पर आ जायेगा।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने आप को बताया “Pan Card Ke Liye Online Apply Kaise Kare” हम उम्मीद करते है PAN card online apply कैसे करते है आप को अच्छे से समझ मे आयी होगी।
अगर आप को हमारी यह आर्टिकल पसंद आई जो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply