क्या आप भी अपना Paytm account delete करना चाहते है। आज मैं आपको बताऊंगा कि Paytm Account Delete Kaise Kare इस आर्टिकल में आपको Paytm Account Delete करने की पूरी जानकारी मिलने वाली है।
भारत में Paytm का इस्तेमाल ज्यादातर लोगो द्वारा किया जा रहा है। Paytm अपने यूजर को बहुत सारी सुविधाएँ प्राप्त कराता है। इसकी मदद से आप अपना मोबाइल रिचार्ज, DTH रिचार्च, electric बिल पे, टिकट बुकिंग जैसी सुविधा का लाभ उठा सकते है।
लेकिन पेटीएम अकाउंट डिलीट करने के कई कारण हो सकते है। कुछ दिनों पहले सुनने में आया था कि Paytm का Data Leak हुआ है। यह बात कहां तक सच थी इसके बारे में कुछ नी कह सकते लेकिन हाल ही में डाटा लीक होने की खबर ने भी तहलका मचा दिया था।
क्योंकि हमारा Data हमारी संपत्ति है जिसको सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। अगर आप इंटरनेट से पैसे Transfer करते हैं या Recieve करते हैं। तो फिर आपके लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने Account को Secure रखें।
इसलिए बहुत से पेटीएम यूजर अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए अपना Paytm Account Deactivate करने की सोच रहे हैं। लेकिन वे Paytm Account Delete करने में असमर्थ हैं। क्योंकि उनको Process ही नहीं पता है कि How to Delete Paytm Account in Hindi
Paytm Account Delete Kaise Kare By App
अपने मोबाइल में Paytm App से अपना Paytm Account डिलीट करने के लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
Step:1 Open Paytm App
सबसे पहले मोबाइल में Paytm App को ओपन करे।
Step:2 Click Profile
अब आप Profile में जाये जहा आपको Help & Support का ऑप्शन देखने को मिलेगा आप उसपर क्लिक करे।
Step:3 Resolve An Issue?
उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको Resolve An Issue? ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step:4 My Account
अब आपको My Account ऑप्शन दिखेगा आप उसपर क्लिक करे।
Step:5 Select An Issue Category
फिर अगले पेज में आपको Issue Select करना है। इसमें आप I Have Lost My Phone / Changed My Mobile Number पर क्लिक करे।
Step:6 Select Your Issue
अब अगले पेज में आप I Need To Block My Old Account ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
Step:7 Tap On Message Us
उसके बाद आप Message Us पर क्लिक कर दीजिये।
Step:8 Enter Details
उसके बाद अगले स्टेप में आपको अपने पेटीएम अकाउंट से संबंधित कुछ Information भरनी होती है जैसे –
Issue Description – इसमें आपको Paytm Account की Details बतानी है जिसे आप डिलीट करना चाहते है। साथ ही आपको एक Reason भी बताना है आखिर आप क्यों पेटीएम अकाउंट डिलीट करना चाहते है।
Account Details में आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस और आपने जो Last Three Transaction किये थे उसे Enter करना है।
Upload A Picture – इस जगह आप अपनी प्रॉब्लम से सम्बन्धित स्क्रीनशॉट अपलोड कर सकते है।
Email Id – यहां आप अपने Paytm Account से Linked Email Id Enter कीजिए।
सभी जानकारी को अच्छे से भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे।
फिर कुछ समय बाद आपके ईमेल पर मेल आएगा जिसमे लिखा रहता है आपका पेटीएम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है। इस तरह आप आसानी से पेटीएम ऐप के इस्तेमाल से अपना paytm account delete कर सकते है।
Paytm Account Delete Kaise Kare by Email
अगर आप बिना Paytm App का इस्तेमाल किए ही अपना Paytm Account delete करना चाहते हैं। तो आप Email के माध्यम से यह काम कर सकते हैं।
बस आपको पेटीएम अकाउंट में लिंक ईमेल id से Care@Paytm.com पर Mail करना है और Subject में Request to Delete my Paytm Account लिखना है।
Compose Email में आप अपने अकाउंट को बंद करने का कारण लिखे की आप क्यों Paytm Account Close करना चाहते हैं। इसके अलावा आपको Last 3 Transactions की details भी लिखनी है। अगर आपने पेटीएम से कोई transaction नही किया है तो यह आवश्यक नहीं है।
पूरी Details लिखने के बाद Care@Patym.com पर इसे send कर दीजिए। उसके बाद 48 घंटे के भीतर आपके ईमेल पर मेल आता है जिसमे लिखा रहता है आपका पेटीएम अकाउंट डिलीट कर दिया गया है।
Leave a Reply