नमस्कार दोस्तो आज हम आपको बताएंगे paytm credit card apply kaise kare अगर आप भी paytm credit card का लुफ्त उठाना चाहते है लेकिन आपको पता नहीं है पेटीएम क्रेडिट कार्ड कैसे बनाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। आज इस पोस्ट के जरिए हम बताने जा रहे है Paytm Credit Card Apply Kaise Kare
Paytm credit card kya hai
Paytm Card Ke Liye Apply करने के पहले हम जान लेते है की Paytm Card होता क्या है। Paytm ने SBI के साथ मिलकर अपने 2 नए credit card launch किये है। जिसके बारे में हमने नीचे बताया है।
1. Paytm SBI Credit Card – जिस तरह आप बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से पैसे निकालने, शॉपिंग करने या ऑनलाइन किसी भी चीज कि खरीदारी करने के लिए करते है। ठीक इसी प्रकार पेटीएम क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं एवं किसी भी साइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
2. Paytm Postpaid card – Paytm Postpaid भी पेटीएम एसबीआई क्रेडिट कार्ड के ही तरह है लेकिन इसमें मिलने वाली सुविधाएं लिमिट रखी गई है। इस कार्ड के जरिए paytm mall में एक लाख रुपए तक का पेमेंट कर सकते है। आप पेटीएम postpaid से जो भी रुपए खर्च करते हैं वो आपको अगले महीना में पेटीएम को pay करना होता है। लेकिन अगर आप पैसे चुकाने में देर करते हैं तो इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना होता है।
समझने के लिए मान लीजिए आपके paytm postpaid में ₹50000 का लिमिट है और आप किसी महीने में ₹10000 का मोबाइल पेटीएम मॉल से खरीदते हैं तो अब आपके पेटीएम पोस्टपेड में ₹40000 बच जाएगा।
लेकिन जब आप अगले महीने में इस ₹10000 का बिल pay कर देते हैं तो आपके paytm postpaid में फिर से ₹50000 का लिमिट हो जाता है। यह बिल्कुल बैंक का क्रेडिट कार्ड की तरह काम करता है।
paytm sbi credit card और paytm postpaid में फर्क ये है कि आप पेटीएम पोस्टपेड को सिर्फ पेटीएम या पेटीएम मॉल पर कर सकते है लेकिन paytm sbi credit card का इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते है।
Paytm Credit card के फायदे
1. अगर आपके साथ एटीएम फ्रॉड जैसी कोई घटना हो जाती है तो Paytm और SBI मिलकर आपको ₹1,00,000 कि insurance कि राशि देती है।
2. Travel, Movie और Mall जैसे जगह पर आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आपको 3% का Cashback दिया जाता है।
3. अगर आप ऑनलाइन पेटीएम क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते है तो आपको 1% का cashback प्राप्त होता है।
4. अगर आप का पेटीएम क्रेडिट कार्ड कहीं खो जाता है या खराब हो जाता है तो आप इसे लॉक या अनलाॅक कर सकते हैं।
5. आप ऑनलाइन किसी भी समान कि खरीदारी कर सकते है।
Paytm Credit Card Apply Kaise Kare
अगर आप paytm credit card online apply करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास पहले से Paytm अकाउंट होना चाहिए। इसके अलावा आपके पेटीएम में KYC होना भी जरूरी है। तभी आप पेटीएम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।
इसे भी पढ़े – Aadhar card se Paytm KYC kaise kare
ध्यान रहे आपके पेटीएम ऐप में वही मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर है अगर ऐसा नहीं है तो आप पहले अपने पेटीएम में मोबाइल नंबर को चेंज करे।
Step 1. सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करें और नीचे show more ऑप्शन पर क्लिक करे
Step 2. उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहा paytm credit card ऑप्शन को सेलेक्ट करे और apply now पर क्लिक करे।
Step 3. उसके बाद आप अपने बारे में कुछ जानकारी सबमिट करे जैसे आपका नाम, PAN card number, Date of birth, gander और occupation
Step 4. सभी details भरने के बाद एक मैसेज दिखेगा (thanks for your interest in Paytm SBI card we will notify you shortly) मतलब पेटीएम कहता है, इस कार्ड के लिए इंटरेस्ट दिखाने के लिए आपका धन्यवाद आपको जल्दी सूचना दी जाएगी।
Step 5. अब आपका अकाउंट paytm sbi credit card के लिए अप्लाई हो चुका है अब पेटीएम आपके ट्रांजैक्शन और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से तय करेगा कि आप इसके लिए एलिजिबल है या नहीं।
Step 6. उसके बाद पेटीएम के तरफ से आपके पेटीएम अकाउंट रजिस्टर ईमेल पर 24 घंटे के अंदर एक मेल आएगा जिसमे लिखा रहता है आप paytm क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं !
अगर आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड की अनुमति मिल जाती है तो आपको दोबारा इसी ऑप्शन में आकर कुछ जानकारी सबमिट करनी होगी। उसके बाद आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है।
Paytm Credit Card Limit कितनी है
paytm credit card limit इस बात पर निर्भर करता है कि आपका क्रेडिट स्कोर क्या है और आप पेटीएम अकाउंट से हर महीने कितना रुपए का लेन देन (payment) करते है। अगर आप इस कार्ड को नियमित रूप से यूज करते हैं और खर्च किए गए पैसे को समय से पे करते हैं तो आगे चलकर आपके इस लिमिट को बढ़ा भी दिया जाता है।
निष्कर्ष (Conclusion) – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया paytm credit card क्या है, Paytm credit card apply kaise kare हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे Paytm Credit Card Apply Kaise Kare अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूले धन्यवाद…
इसे भी पढ़ें –
Leave a Reply