Paytm Ka Password Change Kaise Kare 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है paytm का password कैसे बदले तो आज इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे पेटीएम का पासवर्ड कैसे बनाए
लगातार कई दिनों या महीनो से पेटीएम का इस्तेमाल नहीं करने से बहुत से पेटीएम यूजर अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है। जिससे उनको कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी अपने पेटीएम का पासवर्ड भूल गए है तो आप पासवर्ड रीसेट करके फिर से नया पासवर्ड बना सकते है।
Paytm ka password kya hota hai?
पेटीएम से जब आप मोबाइल में रिचार्ज, इलेक्ट्रिक बिल पे, टिकट बुकिंग या ऑनलाइन खरीदारी के लिए जब पैसे भुगतान करते है तब पेटीएम पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। यह एक तरह का सिक्योरिटी pin होता है जिसे इंटर करने के बाद ही आप पेटीएम का इस्तेमाल कर सकते है।
Paytm Ka Password Change Kaise Kare
अगर आप भी अपने पेटीएम अकाउंट का पासवर्ड भूल गए है और आप नया पासवर्ड बनाना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: Open App
सबसे पहले अपने मोबाइल में पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करे।
स्टेप 2: Tap On 3 line
उसके बाद आप 3लाइन menu पर क्लिक करे।
स्टेप 3: Login Account
उसके बाद आप Log In पर क्लिक करे।
स्टेप 4: Click Trouble Logging In
अब आप Trouble Logging In ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: Forgot your Password
अब आप Forgot your Password पर क्लिक करे।
स्टेप 6: Enter Mobile Number
अब आप मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी भरे, जिसके इस्तेमाल से आपने अपना पेटीएम अकाउंट बनाया था उसके बाद Proceed पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 7: Tap On Link
Proceed पर क्लिक करने के बाद एक मैसेज दिखेगा जिसमे लिखा होगा की आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर एक लिंक Send कर दी गई है आप उस लिंक पर क्लिक करे।
स्टेप 8: Enter New Password
लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको New Password डाल कर उसे कन्फर्म करना है। और उसके बाद Update कर देना है फिर आपका पासवर्ड reset हो जाएगा।
Paytm Ka Password Change Kaise Kare
- सबसे पहले पेटीएम ऐप को ओपन करे।
- उसके बाद 3लाइन पर क्लिक करे।
- उसके बाद security setting ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब Change Password पर क्लिक करे।
- अब आप current पासवर्ड के जगह अपना पुराना वाला पासवर्ड लिखे
- New पासवर्ड के जगह अपना नया पासवर्ड लिखे जो आप रखना चाहते है।
- Re type new password के जगह फिर से आप अपना नया पासवर्ड लिखकर save पर क्लिक करे।
निष्कर्ष – आज आपने सीखा Paytm Ka Password Change Kaise Kare उम्मीद करता हु यह जानकारी आपके लिए मददगार रही होगी। आप कमेंट करके जरूर बताए यह जानकारी आपको कैसी लगी! धन्यवाद…
Leave a Reply