Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye:- नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye अगर आप भी जानना चाहते है mobile की बैटरी ज्यादा देर तक कैसे चलाये तो आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ mobile battery backup बढ़ाने के कुछ टिप्स शेयर करने वाले है।
वर्तमान समय में मोबाइल कम्पनियाँ अच्छी Battery Life और Quick Charge का सपोर्ट देती हैं। लेकिन लगातार mobile का उपयोग करने से उसकी Battery जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है, और इसका सबसे बड़ा कारण है हम अपने फोन में लगातार game खेलते है, movie देखते है लेकिन हम mobile का इस्तेमाल करते समय कुछ बातो का ध्यान रखगे तो mobile का बैटरी बैकअप बढ़ा सकते है।
Mobile Ka Battery Backup Kaise Badhaye
मोबाइल बैटरी बैकअप बढ़ाने का यह टिप्स बहुत ही common है लेकिन आप इसे ignore कर देते है, जिससे आपके फोन का बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। नीचे हमने बैटरी बैकअप बढाने का 10 tips शेयर किये है जिसे आप फॉलो करके mobile का बैटरी बैकअप बढ़ासकते है।
1. display brightness कम रखें
फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का बेस्ट तरीका है। अगर आप अपने फोन में display brightness को ज्यादा रखते है तो यह ज्यादा बैटरी consume करने लगता है और बैटरी जल्दी ख़तम हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है कि full brightness रखने से डिस्प्ले लाइट तेज जलने लगती है।
2. Power Saving on करे
आजकल सभी स्मार्टफोन में Power Saving Mode का ऑप्शन रहता है। जब आप अपने फोन में पॉवर saving mode को ऑन कर देते है तो यह आपके फोन में brightness को कम कर देता हैं। इसके आलावा यह आपके फ़ोन में सभी background running Apps को भी बंद कर देता हैं। जिससे आपके फ़ोन की Battery कम खर्च होती है और अधिक देर तक चलती है।
3. Dark Theme use करें
अगर आप अपने फोन में डार्क थीम का इस्तेमाल करते है तो यह आपकी बैटरी लाइफ को 15% से 20% तक बढ़ा देती है। ऐसा इसलिए होता है dark theme में ज्यादा लाइट की जरूरत नहीं होती है जिससे आपकी बैटरी खपत कम होती है और आपकी बैटरी लंबे समय तक चलती है।
4. Wifi, Hotspot & Bluetooth Off करे
अक्सर कई लोग अपने मोबाइल में Wifi, Hotspot और Bluetooth का इस्तेमाल करने के बाद उसे बंद करना भूल जाते है। तो ऐसे में लगातार wave (तरंग) generate होती रहती है और आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। इसलिए wifi, hotspot और bluetooth का इस्तेमाल करने के बाद Off करे।
5. Internet Data Off रखे
अगर आप अपने फोन में बैटरी बैकअप बढ़ाना चाहते है तो इंटरनेट का इस्तेमाल करने के बाद इसे off करे। लेकिन अभी इंटरनेट का जमाना है और लगभर सभी के पास स्मार्टफोन और Internet है तो ऐसे में वह 24 घंटे इंटरनेट डाटा ऑन रखते है। लेकिन डाटा ऑन रखने से आपके फोन में बहुत से application background में run करने लगते है। जिससे battery खर्च ज्यादा होती रहती है। इसलिए अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल न कर रहे हो तो अपने फोन में इंटरनेट डाटा को ऑफ करके रखे।
6. Live Wallpaper use न करे
Live wallpaper फ़ोन की बैटरी को बहुत ज्यादा खपत करती है। ये आपके फ़ोन की स्क्रीन पर अच्छे तो लगते हैं लेकिन ये सिंपल Wallpaper की तुलना में बहुत ज्यादा Battery consume करते हैं। इसलिए आप अपने फोन होम स्क्रीन पर live wallpaper का इस्तेमाल न करे।
7. Auto Sync off करे
किसी भी स्मार्टफोन में बहुत सारे एप्लिकेशन Install रहते हैं और यह Auto Sync की वजह से हमेशा Refresh होते रहते हैं, और background में रन करते रहते है जिससे फोन Battery पर असर पड़ता है। इसलिए अगर आप अपने mobile का बैटरी बैकअप बढ़ाना चाहते है तो Auto Sync को ऑफ रखे।
8. Always Update Your Android Apps
क्या आपको पता है अगर आप अपने फोन में apps को update नहीं करते है तो यह आपके फोन को slow कर देते है Battery consume ज्यादा करने लगते हैं। इसलिए आप के फोन में जब भी किसी एप्लिकेशन का update आए तो उसे जरूर अपडेट करे।
9. Battery over charge ना करें
अक्सर बहुत से लोग अपने फ़ोन को charge पर लगा के छोड़ देते है। जिससे फोन बैटरी फुल चार्ज होने के बाद over charge होने लगता है। ऐसा करने से फोन बैटरी पर बहुत बुरा असर पड़ता है और बैटरी का लाइफ कम हो जाता है। इसलिए जब भी आपका फोन full charge हो जाए तो फोन को तुरंत चार्ज से निकाल दे।
10. Screen timeout कम रखे
अगर आप अपने फोन में screen timeout को ज्यादा रखते है और जब कभी भी फोन में notification आता है तो display लाइट देर तक ऑन रहता है। ऐसे में आपके फोन बैटरी बेकार में खपत होती रहती है। इसलिए आप अपने फोन में screen timeout को 15 या 30 सेकंड set करके रखे। जिससे आपकी बैटरी ज्यादा से ज्यादा बच सके।
निष्कर्ष (Conclusion) – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया mobile ka battery backup kaise badhaye अगर आप भी अपने फोन का battery backup बढ़ाना चाहते है तो आप हमारे बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करे। हम उम्मीद करते है हमारी आर्टिकल आपको पसंद आयी होगी। धनयवाद
Leave a Reply