Pinterest Followers कैसे बढ़ाये 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है Pinterest Followers कैसे बढ़ाये तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है, आज इस आर्टिकल में मैंने Pinterest Followers बढ़ाने का तरीका बताया है।
अगर आप भी पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करते है और अपने pinterest अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है। इस आर्टिकल में मैंने उन सभी तरीकों को बताया है जिसे फॉलो करके आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते है।
Pinterest क्या है?
आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु, Pinterest एक बहुत ही पॉपुलर और बहुत ही जरूरतमंद सोशल साइट है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर व्यू बढ़ा सकते हैं।
यह एक Social Site है जिसपर आप अपने Photos को Pin कर सकते हैं। इसके अलावा पिंटरेस्ट के इस्तेमाल से आप अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक पिन करके गूगल में टॉप रैंक करवा सकते है।
Pinterest किसी भी Image और लिंक को पिन करने के लिए ही बनाया गया है जिससे लोग आसानी से अपनी फोटो और लिंक को पब्लिकली गूगल पर लोगो के साथ शेयर कर सके।
Pinterest पर Followers कैसे बढ़ाये
पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स बढ़ाने के कई सारे तरीके है, अगर आप भी अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है। पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स बढ़ाकर आप इंटरनेट पर फेमस हो सकते है।
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया साइट है और सोशल मीडिया पर ज्यादा फ़ॉलोवेर्स होना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योकि जिसके पास जितने ज्यादा फ़ॉलोवेर्स होंगे है वो उतना ही जाएदा फेमस होता है। किसी भी सोशल साइट पर ज्यादा फॉलोअर्स का होना ब्रांडिंग को दर्शाता है।
पिंटरेस्ट पर दूसरे सोशल साइट की तुलना में फॉलोअर्स बढ़ाना आसान है क्योकी इसमे पोस्ट शेयर करने के लिए आपको बड़ी बड़ी पोस्ट लिखने की जरूरत नहीं होती है। पिंटरेस्ट पर आप अच्छे अच्छे idea और Photo share करके फ़ॉलोवेर्स बढ़ा सकते है। तो चलिए अब जान लेते है पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाते है
1. Pinterest पर बिजनेस प्रोफाइल बनाए
पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है आप पिंटरेस्ट पर बिजनेस प्रोफाइल बनाकर अपना फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। Pinterest पर यूज़र्स को business Profile बनाने के लिए ऑप्शन मिल जाता है, जिसका यूज़ करके आप अपने Pinterest अकाउंट पर Followers बढ़ा सकते है।
पिंटरेस्ट बिजनेस अकाउंट बनाने के बाद आपको बहुत सारे फीचर प्राप्त होते है जैसे Business Name, Category, Blogger, Creator, Influencer , Public Figure आदि सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलता है।
इसके अलावा Pinterest Business Account बनाने के बाद इसमें आपको Analytics वाला ऑप्शन मिलता है जिससे की आप अपने अकाउंट की एनालिटिक चेक कर सकते है।
2. Board Create करके फॉलोअर्स बढ़ाए
आप पिंटरेस्ट पर Board क्रिएट करके भी फॉलोअर्स बढ़ा सकते है। Pinterest पर Board बनाने का ऑप्शन प्राप्त है जिसके अंतर्गत आप अपने कैटेगरी के हिसाब से बोर्ड बना सकते है और उसमे फ़ोटो और वीडियो पिन करके लोगो के साथ शेयर कर सकते है।
अगर आप pinterest पर तरह तरह के फोटो शेयर करते है तो आप उनकी कैटेगरी के हिसाब से बोर्ड क्रिएट करे और फिर फोटो के हिसाब से उसमे फोटो को पिन करे। अगर आप बोर्ड बनाकर फोटो पिन करते है लोग आपकी फोटो को देखना पसंद करते है और आपको फॉलो भी करते है।
यह Pinterest followers बढ़ाने का अच्छा तरीका है क्योकी जब आप पिनट्रेस्ट पर बोर्ड बनाकर फोटो पिन करते है तो यह आपकी प्रोफाइल पर पब्लिकली रहता है, और विजिटर आपकी प्रोफाइल पर आने के बाद वह अपनी पसंद की कैटेगरी की Photo, वीडियो को देख सकते है।
3. पोस्ट को SEO Friendly बनाए
पिंटरेस्ट पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा और अहम काम है आप अपने पोस्ट को seo friendly बनाए। जब आप Pinterest पर कोई Photo Pin करते है तो आपको Title, description लिखने को कहा जाता है, लेकिन कुछ लोग इसमें बिना कुछ लिखे है पोस्ट को शेयर कर देते है। जिसके बाद उनका फोटो सर्च में कभी भी नहीं दिखाई देता है।
यदि आप चाहते है कि आपकी फ़ोटो भी सर्च में दिखे तो इसके लिए फ़ोटो को Seo Friendly बनाना होगा। इसके लिए आप जब भी पिंटरेस्ट पर कोई फोटो पिन करे तो उसका अच्छे से टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखे।
टाइटल और डिस्क्रिप्शन लिखने का फायदा यह है कि जब भी कोई आपकी फ़ोटो से संबंधित title लिखकर सर्च करेगा तो उसे आपकी फ़ोटो सर्च रिजल्ट में दिखाई देगी। अगर आपकी फोटो सर्च रिजल्ट में ओपन होगी तो आपके फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।
4. Follow Other Pinterest Account
अगर आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोवर बढ़ाना चाहते है तो आप दूसरे पिंटरेस्ट यूजर का अकाउंट फॉलो करके भी ऐसा कर सकते है। यदि आप दूसरे यूजर को फॉलो करते है तो लोगो के साथ आपकी इंगेजमेंट काफी अच्छी बनती है। पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है।
यह तरीका लगभग सभी पिंटरेस्ट यूजर जानते है, लेकिन इस मेथड से Pinterest Followers कोई नही बढ़ाना चाहता है क्योकि इससे Followers के साथ मे Following भी बढ़ती जाती है।
लेकिन अगर आपने Pinterest पर नया अकाउंट बनाया है और आपके Followers नही है तो इस तरीके का उपयोग करके पिंटरेस्ट पर फॉलोअर्स को बढ़ा सकते है क्योंकि पिंटरेस्ट पर आप जिनको फॉलो करते है उनमे से कुछ लोग आपको Follow Back भी कर देते है और इससे आपके अकाउंट के फ़ॉलोवेर्स बढ़ते जाते है।
5. पिंटरेस्ट अकाउंट लिंक दूसरे सोशल साइट पर शेयर करे
पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट का लिंक दूसरे सोशल साइट पर शेयर करके अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ा सकता है।
अगर आप फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल साइट का इस्तेमाल करते है तो आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट का लिंक अपने दोस्तों के साथ शेयर करके अपना पिंटरेस्ट अकाउंट प्रमोट कर सकते है।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा की जब आप अपने फेसबुक पर पिंटरेस्ट का लिंक शेयर करेंगे और जब कोई लोग आपके लिंक पर क्लिक करेगा तो वह सीधे आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर चला आएगा। जहा वह आपके सभी पिन गए फोटो को देख सकेगा।
ऐसे में अगर लोगों को आपके द्वारा पिन की गई पोस्ट, फोटो पसंद आएगी तो लोग आपके पिंटरेस्ट अकाउंट को जरूर फॉलो करेंगे। पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट को प्रोमोट करके अच्छा खासा फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते है।
आज इस आर्टिकल में Pinterest Followers बढ़ाने के सभी तरीके को बताया है। अगर आप भी अपने पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी स्टेप को फॉलो करके ऐसा कर सकते है।
उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे Pinterest Followers कैसे बढ़ाये, अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply