• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Features / Railway KI Taiyari Kaise Kare

Railway KI Taiyari Kaise Kare

October 12, 2020 by Antesh Leave a Comment

Railway KI Taiyari Kaise Kare अगर आप रेलवे में भर्ती होने की चाह रखते है और अपने जीवन को अच्छा बनाना चाहते है तो आपको Railway Exam की तैयारी करनी ही होगी। क्योंकि बिना तैयारी के आप सरकारी नौकरी नहीं पा सकते है।

नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताने जा रहे है Railway KI Taiyari Kaise Kare अगर आप भी रेलवे कि नौकरी करना चाहते है तो आप को सबसे पहले रेलवे परीक्षा पास करने के लिए रेलवे की तैयारी करनी होगी।

आज हर कोई सरकारी नौकरी पाना चाहता है इसलिए सरकारी में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए सभी नौजवान अभियार्थी सरकारी नौकरी पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आजकल हर कोई किसी न किसी exam competition की तैयारी करने में लगे हुए है।

इसलिए आज इस आर्टिकल के जरिए हम आप को रेलवे से जुड़ी सभी जनकरी जैसे railway ki taiyari kaise kare, railway syllabus, railway recruitment 2020 के बारे में बताने वाले है।

Railway KI Taiyari Kaise Kare

अगर आप भी Railway की तैयारी करना चाहते है तो आप बिना कोचिंग किए भी कड़ी मेहनत करके रेलवे एग्जाम पास कर सकते है। भारतीय रेलवे भारत मे सबसे ज्यादा नौकरिया देने वाला एक बहुत बड़ा क्षेत्र है, जहॉ पर 16 लाख रेल कर्मी काम करते है। जिसमे सभी वर्ग पुरुष, महिला, विकलांग, तथा अन्य लोगो की नियुक्ति की जाती है। रेलवे की नौकरी प्राप्त करने के लिए अभियार्थी 8th, 10th, 12th, Graduate, ITI पास करने के बाद रेलवे के लिए आवेदन कर सकते है।

रेलवे मे नौकरी करने वालो के लिए अलग अलग Group और पोस्ट बनाए गए है। जिनमें अभियार्थी को उनके योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाती है। रेलवे में कर्मचारियों को काम करने के लिए 4 Groups मे बॉटा गया है।

1. Group A – रेलवे Group A मे सभी गैजेटेड ऑफिसर्स नियुक्त होते है। तथा इनकी नियुक्ति Civil Services Exam, Engineering Service Exam, Combined Medical Exam, UPSC कि परीक्षा पास करने के बाद Railway Group A में नियुक्त किया जाता है। रेलवे ग्रुप A में काम करने वाले राजपत्रित कार्यपालक रैंक अधिकारी अफसर आते है। ग्रुप A में काम करने वाले कर्मचारियों का वेतन सभी श्रेणियों से ज्यादा होता है।

2. Group B – ग्रुप B मे वही Candidates नियुक्त किए जाते है जो Group C से प्रमोशन के माध्यम आते है।  ग्रुप B अधिकारियों का वेतन ग्रुप A अधिकारियों से थोड़ा कम होता है।

3. Group C – रेलवे में Group C और D के अन्तर्गत Non-Gadget Sub Ordinate Post आते है, इनकी भर्ती रेलवे Requirement Boards के तहत की जाती है। ग्रुप C काम करने वाले कर्मचारी हेड क्लर्क, ऑपरेटर, क्लर्क, टाइपिंग पद पर नियुक्त किए जाते है। 

4. Group D – रेलवे में group D को सबसे लोअर ग्रुप माना जाता है। इस ग्रुप मे बहुत सी पोस्ट के लिए भर्तीया जारी कि जाती है। जिसमें चौकीदार, सफाईकर्मी, चपरासी, हेल्पर,Trackman के काम करने होते है। रेलवे द्वारा हर साल ग्रुप डी के लिए लाखों की vacancyआती है और इसमें लाखों अभ्यार्थी आवेदन करते है। रेलवे ग्रुप D में नौकरी प्राप्त करने के लिए अलग-अलग Syllabus होते है। जिसमे सभी पोस्ट के लिए अलग अलग तरह से तैयारी कि जाती है।

railway group d syllabus

रेलवे group D मे नौकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप को Written Exam/CBT Exam पास करनी होती है। जिसमे Objective Type  Question, English,  Hindi, General Knowledge, Math, Reasoning से जुडे सवाल पूछे जाते है। Written एग्जाम पास करने के बाद आपको नेक्स्ट राउंड के लिए बुलाया जाता है जहां आप का फिजिकल टेस्ट यानी कि शारीरिक परीक्षा पास करनी होती है। उसके बाद आप को अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट देना होता है। जिसमे आप को चेक किया जाता है कि आप को कोई बीमारी तो नहीं। अगर आप सभी चरण को क्लियर कर लेते है तब आप रेलवे परीक्षा में पास कर जाते है। 

Railway KI Taiyari Kaise Kare

अगर आप रेलवे में किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते है और एग्जाम को पास करना चाहते है तो आपको Railway Exam के लिए सही से तैयारी करने के साथ अच्छी पढ़ाई करना जरूरी है। इसके लिए आप कुछ नियमो का पालन करके यदि रेलवे की तैयारी करते है तो आप को रेलवे की नौकरी प्राप्त करने में सफल हो सकते है।

रेलवे परीक्षाओं के लिए जरूरी पुस्तकें पढ़ें

यदि आप रेलवे कि परीक्षा पास करना चाहते है तो आपको रेलवे से जुड़ी पुस्तके पढ़नी चाहिए। बाजार में ऐसी बहुत सी पुस्तके मिलती है जिनमें रेलवे परीक्षा में आने वाले प्रश्न उत्तर रहते है। आप इन किताबो से रेलवे की प्रैक्टिस करे, जिसमे रेलवे में आने वाले सभी टाइप के questions answers दिए रहते है। आप इन किताबो को बाजार से खरीदे और सभी टॉपिक को पूरी तरह पढ़ना चाहिए जिससे आपको रेलवे परीक्षा में आने वाले प्रश्न आदि के बारे में सही तरह पता चल सके।

Railway exam ki practice करे

यदि आप रेलवे की तैयारी ऑनलाइन करना चाहते है तो इंटरनेट के जरिए भी आप रेलवे की तैयारी कर सकते है। इंटरनेट पर ऐसी बहुत से मोबाइल apps मौजूद है। जिनमें जनरल नॉलैज, इंग्लिश, गणित से जुड़ी आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर रहते है। जिनको आप आप अपने फ्री टाइम में हल करके रेलवे परीक्षा में आने वाले प्रश्न की प्रैक्टिस कर सकते है।

कोचिंग ज्वाइन करे

रेलवे परीक्षा पास करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि रेलवे में भर्ती होने के लिए हर साल लाखो अभियार्थी आवेदन करते है। ऐसे में कॉम्पिटिशन बहुत जायदा बढ़ गया है। इसलिए written एग्जाम पास करना बहुत मुश्किल हो गया है। लेकिन आप को घबराने के कोई जरूरत नहीं है अगर आप रेलवे की नौकरी करने की चाह रखते है तो आज कल ऐसी बहुत से academy सेंटर आ गई है। जिनमें अभियार्थी को रेलवे परीक्षा पास करने के लिए तैयार किया जाता है। इसके लिए आप को इन एकेडमी सेंटर में भर्ती होना पड़ता है। और उसके बाद ये सेंटर आप को 6 महीने या 1 साल का कोर्स करवाती है। हम को सुझाव देंगे कि यदि आप रेलवे परीक्षा पास करना चाहते है तो इन एकेडमी सेंटर को जरूर ज्वाइन करे।

Time table बनाकर पढ़ाई करें

यदि आप रेलवे परीक्षा पास करने के लिए टाइम टेबल बना के कर पढ़ते है तो आप समय का अच्छे से उपयोग कर सकेंगे। आपको हर एक विषय को समयनुसार पढ़ना होगा। तथा हर सब्जेक्ट के लिए अलग-अलग टाइम टेबल बनाना होगा, ताकि आप हर एक विषय पर अच्छे से ध्यान दे सके। इसके अलावा आपको उन विषयों पर ज्यादा ध्यान देना होगा जो आपको कम समझ आ रही हो या आप जिसमे कमजोर है। तथा साथ ही लेटेस्ट जनरल नॉलेज (GK) किताबो को जरूर पढ़े।

रेलवे की तैयारी के लिए 10th के बाद क्या पढ़े

रेलवे की नौकरी में रुचि रखने वाले छात्र 10th पास करने के बाद किसी भी Subject या Stream ले कर 12th कि पढ़ाई कर सकते है, पर ध्यान रहे उन्हीं Subjects का चयन करें जिसमें आपकी रूचि हो। इसके अलावा आप math, और General knowledge (GK) पर जायदा ध्यान रखे। क्योंकि रेलवे परीक्षा में असफल होने का सबसे बड़ा कारण math और gk है। जिन अभियार्थी का math और जनरल नॉलेज कमजोर होता है। वहीं अभियार्थी रेलवे की परीक्षा पास करने में असफल हो जाते है।

निष्कर्ष – दोस्तो यदि आप भी रेलवे कि नौकरी में रुचि रखते है तो आप जितना हो सके जनरल नॉलेज और ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर वाले किताबो को पढ़े। इसके अलावा आप हमारे बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करे। अगर आप ऐसा करते है तो आप जरूर रेलवे परीक्षा पास करने में सफल हो सकते है। हम उम्मीद करते है हमारी जानकारी Railway KI Taiyari Kaise Kare आप को अच्छी लगी होगी। अगर इस आर्टिकल से आप की मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद

Filed Under: Features

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये 2023
  • Instagram Reel Video Boost Kaise Kare 2023
  • WhatsApp में Language कैसे चेंज करें 2023
  • Google Earth Kya hai aur kaise Use Kare 2023
  • Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें 2023
  • Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे 2023
  • Facebook पर Email ID कैसे Change करे 2023
  • Apne Naam Ka Wallpaper Kaise Banaye 2023
  • Chrome Browser Ki Notification Kaise Band Kare 2023
  • Digilocker में फाइल अपलोड कैसे करे 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version