हाल ही में Reliance कंपनी भारत मे अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन Reliance Jio Phone 3 लॉन्च करने वाली है। हर साल Reliance Jio के नए फोन को लेकर खबरें आती रहती हैं। हाल ही में पिछले साल कंपनी ने रिलायंस जियो फोन 2 को लॉन्च किया था। जिसमे QWERTY KEYPAD दिया गया था। वहीं अब खबर है कि रिलायंस जियो जल्द ही भारत में जियो फोन 3 लॉन्च करने वाला है। जिसमें 5 inches की IPS LCD के साथ Capacitive Touchscreen दिया गया है जिसकी Resolution 720 x 1280 pixel होगी। एक्सपर्ट के अनुसार भारतीय बाजार में Jio Phone 3 की कीमत 4500 रुपये होगी
Reliance Jio Phone 3 Key Specifications
- Display– 5 inches with IPS LCD Capacitive Touchscreen
- Cpu– MediaTek Quad core, 1.4 GHz
- Main camera– 5 MP Single Primary Camera With LED Flash
- Front camera– 2 MP camera
- Camera Features– Digital Zoom
- Storage– 64GB storage, 2GB RAM
- Card slot– Yes
- Battery– Li-ion 2800 mAh
- Sim– 4g VoLTE
- Gps– Yes, A-GPS
- Operating system– Android v8.1 (Oreo)
- Sensors– Accelerometer
Operating System and Configuration
Reliance Jio Phone 3 स्मार्टफोन Android v8.1 (Oreo) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा है। Jio Phone 3 की प्रोसेसर की बात करे तो इसमें MediaTek Quad core, 1.4 GHz प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और 64GB की Storage दी गयी है।
Camera and Battery–
Reliance Jio Phone 3 में 5 मेगापिक्सेल Single Primary कैमरा के साथ led flash दिया गया है। वही कैमरा फीचर में Digital Zoom मिलने वाला है। वही Jio Phone 3 के फ्रंट में 2 मेगापिक्सेल का single primary camera दिया गया है।
वही इसकी बैटरी की बात करे तो Reliance Jio Phone 3 में Li-ion 2800 mAh की दमदार बैटरी दी गयी है।
Connectivity and Sensors –
Jio Phone 3 में कनेक्टिविटी के लिए 4G VoLTE, Wi-Fi b/g/n/ hotspot, Bluetooth और GPS जैसे फीचर शामिल हैं। वही सेंसर की बात करे तो फ़ोन में Accelerometer सेंसर दिया गया हैं।
Leave a Reply