• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
Home » Internet » SBI ATM Card Block Kaise Kare

SBI ATM Card Block Kaise Kare

January 12, 2021 by Antesh Leave a Comment

नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे SBI ATM Card Block Kaise Kare अगर आपका एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है या कहीं खो जाता है तो आपको तुरंत अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर देना चाहिए। लेकिन यदि आपको पता नहीं हैATM Card blockकैसे करे तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे किया जाता है।

आज लगभग सभी खाताधारक के पास ATM Card होगा। क्योंकि सभी बैंक account open करते समय ही ये कार्ड अपने customers को provide कर देती है। लगभग हर बैंक खाता धारक व्यक्ति के पास ATM कार्ड होता है। ATM से ग्राहकों को काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं। ATM कार्ड के जरिए ग्राहक कहीं भी जरूरत पड़ने पर अपने बैंक अकाउंट से धनराशि निकाल सकते हैं। इसके अलावा ATM के जरिए amazon, फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। और अन्य प्रकार के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

ATM के द्वारा हमे काफी सुविधाएं प्राप्त होती हैं लेकिन इसके कुछ खतरे भी है। आजकल इंटरनेट पर cyber crime जैसी घटना बहुत सुनने के मिलती है जिसमे बैंक के नाम से फ्रॉड कॉल करके हैकर आपकी बैंक एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल ले लेते है और आपके बैंक अकाउंट से सारा पैसा निकाल लेते है। अगर कभी भी आप किसी फ्रॉड कॉलर को आपने एटीएम डिटेल दे दिये हो तो फौरन अपना atm card block करे।

आज इस आर्टिकल मे sbi atm card block करने का तीन आसान तरीका बताया गया है जिसे फॉलो करके सभी भारतीय स्टेट बैंक खाताधारक अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है।

SBI ATM Card Block Kaise Kare

आज इंडिया में कई सारे अलग अलग बैंकों देखने को मिल जाते है, जो अलग-अलग तरीकों के द्वारा एटीएम कार्ड ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करती है। लेकिन इनमें से कुछ तरीके बिल्कुल एक जैसे होते है जिनका इस्तेमाल करके आप किसी भी बैंक का atm card block कर सकते है। चलिए हम उन सभी तरीको के बारे में आपको बताते है जिसे फॉलो करके आप अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सके।

SMS से SBI ATM Card Block कैसे करे

अगर आप अपना SBI एटीएम कार्ड ब्लॉक करना चाहते है तो आप अपने बैंक में रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से एक मैसेज करके SBI ATM Card को Block कर सकते है, इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में (BLOCK <स्पेस> कार्ड का लास्ट 4 नंबर) लिखकर567676पर सेंड कर देना है। ध्यान रहे यहाँ आपको (CAPITAL) बड़े हाथ के अक्षरों में लिखना है।

कार्ड का लास्ट 4 नंबर आपको अपने atm/debit कार्ड पर मिल जाएगी। लेकिन अगर आपको अपने SBI Card के लास्ट 4 नंबर पता नहीं चल रहे तो ऐसे में आप अपनी बैंक पासबुक में स्टेटमेंट चेक कर सकते है, या फिर कस्टमर केयर की सहायता ले सकते है।

SBI ATM Card Block कस्टमर केयर नंबर

यदि आपका ATM कार्ड कहीं खो जाता है | या फिर चोरी हो जाता है | तो आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने ATM Card Block कर सकते हैं। इसके लिए आपको18004253800या फिर1800112211पर कॉल करना है। उसके बाद कस्टमर केयर वाले आपसे आपकी बैंक कि डिटेल पूछेंगे और उसके बाद बैंक द्वारा एक रिफरेंस नंबर आपको दिया जाएगा। जिसे लेकर आपको अपने बैंक ब्रांच मे जाना है और बैंक द्वारा फिर से आपको नया ATM कार्ड मिल जाएगा।

Net Banking से एटीएम कार्ड ब्लॉक कैसे करे

अगर आप SBI Net Banking का इस्तेमाल करते है तो आप नेट बैंकिंग के जरिए अपने atm/debit कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। नेट बैंकिंग के जरिए एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए हमारे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

Step 1.सबसे पहले आपकोonlinesbi.comपर अपने username और password से Log in करना है औरe-Servicesऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 2.e-Services पर क्लिक करने के बादATM Card Servicesके ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step 3.अब आपके सामने एटीएम कार्ड से संबंधित सभी ऑप्शन नजर आएंगे आपको यहांBlock ATM Cardपर क्लिक करना है।

Step 4.अगले पेज मे कन्फर्म करने के लिए आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है।

Step 5.अगले पेज मे आपके अकाउंट से लिंक सभी ATM/debit Card दिखाए जायेगे आप जिस कार्ड को ब्लॉक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करे और Submit बटन पर क्लिक करे।

Step 6.अब select the authentication method में using one time password (OTP) को सेलेक्ट करे।

Step 7.अब आपके रजिस्टरेड मोबाइल नंबर पर SMS OTP आएगा आप इसे दिए गए बॉक्स में लिखकर Verify पर क्लिक करें।

Step 8.अब आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो जायेगा। और आपको एक रिफरेन्स नंबर भी मिल जायेगा। जिसका उपयोग करके नया एटीएम ले सकतें हैं।

निष्कर्ष– दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हमने बतायाSBI ATM Card Block Kaise Kareअगर आपका एटीएम कार्ड कहीं खो गया है या चोरी हो गया है तब आप अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक कर सकते है। एटीएम कार्ड ब्लॉक करने के लिए हमने इस आर्टिकल मे 3 तरीका बताया है। जिसमे सबसे अच्छा और आसान तरीका SMS वाला है जिसमे आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से एक मैसेज भेजना होता है। और उसके बाद आपकाATM card blockहो जाता है।

हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे आगे शेयर करना न भूले। धन्यवाद

इसे भी पढ़ें –

Computer me new user account kaise banaye

Bhim app se paise kaise kamaye

Filed Under: Internet

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Gmail Ka Password Kaise Change Kare 2023
  • Call Forwarding Kaise Hataye
  • Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023
  • Spin Karke Paise Kamane Wala App 2023
  • Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye 2023
  • Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2023
  • ATM Se Paise Kaise Nikale 2023
  • Jio Phone Me YouTube Nahi Chal Raha 2023
  • Computer Me User Account Delete Kaise Kare 2023
  • Josh App Kya Hai? Josh App Se Paise Kaise Kamaye 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved