आज हम आपको बताएंगे sbi kyc form kaise bhare? बहुत से लोग आज भी नही जानते है की, केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है? अगर आपका किसी भी बैंक में अकाउंट है तो आपको पता ही होगा की सभी बैंकों में kyc करना अनिवार्य कर दिया है।
अगर आप अपने बैंक अकाउंट में kyc नही करते है तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जायेगा। इसलिए आज हम आपको kyc form भरना सिखाएंगे।
Kyc फॉर्म आपको अपने बैंक ब्रांच में मिल जाती है। बस आपको अपने बैंक ब्रांच में जाना है और किसी भी बैंक स्टाफ से kyc form मांग लेना है। फॉर्म मिल जाने के बाद फॉर्म को अच्छे से भरकर बैंक में जमा कर देना होता है।
SBI KYC Form Kaise Bhare
Kyc फॉर्म भरने से पहले इसके सभी इंस्ट्रक्शन को एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए। फिर भी हम आपको बता देते है एसबीआई kyc फॉर्म को इंग्लिश में कैपिटल लेटर में भरना होता है। तथा इस फॉर्म को भरने के लिए ब्लैक पेन का उपयोग करना होता है।
SBI KYC फॉर्म को तीन भाग में बाटा गया है ।
A) identify details
B) address details
C) other details

फॉर्म में सबसे ऊपर Applications form (for individual only) के नीचे new ऑप्शन पर टिक करे।
A. अब Identify details भरे
सबसे पहले राइट साइड photograph के जगह अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाए।
Name of applicant में आप बैंक होल्डर का नाम कैपिटल लेटर में लिखे।
Father name में आप अपने पिताजी का नाम लिखे।
Gender में male, female पर टिक लगाए। अगर आप पुरुष है तो male पर और अगर आप लड़की या महिला है तो female पर।
marital status में आप single या married पर टिक करे।
Date of birth में आप अपना जन्म तारीख भरे।
Nationality में आप indian पर टिक करे।
Status में आप residents individual पर टिक करे।
PAN के जगह आप अपना पैन card नंबर भरे।
Unique identification number / aadhar के जगह आप अपना आधार कार्ड नंबर लिखे।
Proof of identity submitted के जगह आपने जो भी डॉक्यूमेंट kyc फॉर्म के साथ अटैच किया है उसे टिक कर दे। जैसे आधार कार्ड पर, पैन कार्ड पर
B. अपना Address details भरे
Address for correspondence में आप अपना एड्रेस भरे।
City/town/ village में आप अपना शहर का नाम भरे।
State में आप अपने राज्य का नाम भरे।
Country में आप इंडिया भरे।
Pin code में आप अपने एरिया का pin code भरे।
Contact detail में आप mobile के जगह अपना मोबाइल नंबर भरे। और email के जगह अपना email id
Proof of address में आप किसी भी एक डॉक्यूमेंट को टिक करे जो आपके पास है और उसका एक फोटो कॉपी फॉर्म के साथ अटैच करे।
Permanent address में आप अपना फिर से एड्रेस भरे जैसे city का नाम, state, pin code, country
C. Other details भरे
Gross annual income detail में आप अपना वार्षिक आय टिक करे।
Net Worth में आप अपना इनकम भरे।
Occupation type में आप जो भी काम करते है उसे टिक करे अन्यथा other ऑप्शन पर टिक करे।
Please tik if applicable में आप को कुछ टिक नही करना है।
Any other information में आपको कुछ नही भरना है।
Signature of applicants के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे।
अब फॉर्म भरने के बाद आपको अपने बैंक ब्रांच जाना है और फॉर्म के साथ PAN CARD, AADHAR CARD का एक फोटो कॉपी अटैच करके जमा कर देना है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में हमने सीखा केवाईसी फॉर्म कैसे भरा जाता है? हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार रही होगी। अगर यह आर्टिकल “sbi kyc form kaise bhare” आपको अच्छी लगी हो तो इसे आगे शेयर जरूर करे।
Leave a Reply