Snack Video App Kya Hai?
Snack Video App एक शोर्ट विडियो मेकिंग प्लेटफार्म है. जहा पर आप टिकटोक के तरह ही 11 सेकंड से 57 सेकंड का शोर्ट विडियो बना सखते है। Snack video app के फीचर भी टिकटोक के जैसा ही है जिस पर आप short video बना कर लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं। Snack video App में यूजर के लिए अलग अलग केटेगरी की विडियो देखने को मिलती है जैसे Funny video, WHatsApp status, dance video, Viral Videos और भी बहुत सारे।
Snack video app पर वीडियो बनाने के लिए यूजर के लिए बहुत सारे effect और filter उपलब्ध है, जिनके इस्तेमाल से आप आकर्षक वीडियो बना सकते है।
इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको Snack video ऐप से जुड़ी सभी जानकारी बताने वाले है जैसे Snack video app kya hai kaise use kare, Snack video app download kaise kare,
Snack Video App Download Kaise Kare
Snack video app एक Short Video App है जो android औऱ ios दोनों के लिए उपलब्ध है। इस app को Google Play Store से 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस app को 4.2 की रेटिंग भी मिल चुकी है।
- सबसे पहले अपने फोन में Google Play Store app को ओपन करे।
- अब Search बॉक्स में Snack video लिखकर सर्च करना है। उसके बाद यह short video app आपको सबसे ऊपर देखने को मिल जायेगा।
- अब आप Install बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Snack video डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा और फिर आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।
- आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट Snack video app को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
Snack video par account kaise banaye
अगर आप Snack video app का इसका इस्तेमाल करना चाहते है, और Snack video पर अपनी short video अपलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आप को Snack video app पर एकाउंट बनाना होगा। इस पर अकाउंट बनाने के लिए आप मोबाइल नंबर, गूगल अकाउंट और फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है, तो चलिए शुरू करते है।
1. सबसे पहले Snack video app को डाउनलोड करे और इसे Open करे।
2. app ओपन करने के बाद आप अपनी भाषा को सेलेक्ट करे।
3. उसके बाद आप इसके होम पेज पर चले जायेंगे।
4. अब होम पेज पर नीचे left side (दाहिने तरफ) प्रोफाइल icon पर क्लिक करे।
5. अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे।
6. अब आपके नंबर पर एक OTP आएगा आप उसे सबमिट करे।
7. OTP सबमिट करने के बाद आप का Snack video अकाउंट signup हो जाएगा।
Snack video app kaise use kare
अगर आपने पहले से टिक टोक यूजर रह चुके है तो आप Snack video app को आसानी से चला सकते है। क्योंकि इसका पूरा फीचर टिक टोक जैसा है, और इसलिए Snack video ऐप को टिक टोक का alternative बताया जा रहा है। Snack video ऐप ओपन करने के बाद स्क्रीन पर नीचे कुछ icon भी नजर आते है। जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताया है।
Home – यह Snack video app का फ्रंट पेज होता है। जहां आप दूसरे creator कि वीडियो को देख सकते है। और पेज को scroll down करके next video कर सकते हैं। आप इन video पर like, comment, और whatsapp पर अपने दोस्तो के साथ share भी कर सकते है।
Notificatio – इस ऑप्शन में आप अपने वीडियो पर होने वाली avtivity को देख सकते है, जैसे आपके वीडियो को।किसने लाइक और कॉमेंट किया है।
Plus (+) – इस icon पर क्लिक करके आप Snack video ऐप पर वीडियो रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है।
Profile – इस ऑप्शन में आप अपने Snack video अकाउंट को मैनेज कर सकते है। यहां आप अपना पर्सनल detail जैसे अपना नाम, प्रोफाइल फोटो, username और पासवर्ड बदल कर सकते है।
Snack video app par video kaise upload kare
1. सबसे पहले Snack video app को ओपन करे और प्लस (+) icon पर क्लिक करे।
2. Plus आइकन पर click करने के बाद choose from gallery और camera का ऑप्शन ओपन होगा।
3. अगर आप अपने फोन गैलरी से किसी वीडियो को अपलोड करना चाहते है तो choose from gallery पर क्लिक करे। अगर आप कैमरा से वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते है तो camera को सेलेक्ट करे।
4. उसके बाद आपका फोन कैमरा चालू हो जाएगा। और आपके मोबाइल स्क्रीन पर साइड में कुछ ऑप्शन नजर आएंगे है। जिनके इस्तेमाल से आप अपने वीडियो को और भी जायदा आकर्षक बना सकते है। इन सभी ऑप्शन के बारे में मैंने नीचे विस्तार से बताया है।
Flip – flip option पर क्लिक करके आप अपने फ़ोन में front या back camera को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Timer – इस ऑप्शन के मदद से आप अपने वीडियो को रिकॉर्ड करने से पहले टाइम सेट कर सकते है।
Speed– इस option पर क्लिक करके आप अपने video को slow motion effect दे सकते है।
Beauty – Beauty option पर क्लिक करके आप अपने चेहरे को मेकअप कर सकते है। जिससे आप का face बहुत जायदा ग्लोइंग और गोरा दिखने लगता है।
5. वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप अपने वीडियो का Title और discription लिखे। इसके अलावा आप # टैग का भी इस्तेमाल करे।
6. उसके बाद आप अपने वीडियो privacy settings को public करे और नीचे share बटन पर क्लिक करके पब्लिश करे।
7. आप चाहे तो अपने वीडियो को फेसबुक, whatsapp, instagram पर भी डायरेक्ट शेयर कर सकते है।
Conclusion (निष्कर्ष) – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने Snack video app से जुड़ी सभी जानकारी को आप के साथ शेयर किया है। हम उम्मीद करते है हमारी यह पोस्ट “Snack Video App Kya Hai Kaise Use Kare” आपको पसंद अाई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करें। धन्यवाद्
Leave a Reply