SP officer kaise bane सरकारी नौकरी में कैरियर बनाने की चाह रखने वाले अधिकतर विद्यार्थी SP Officer बनने की चाह रखते हैं, लेकिन यह नौकरी पाना इतना आसान भी नहीं है। भारत में SP Officer कि नौकरी A Class की पोस्ट मानी जाती है। और समाज में SP ऑफिसर को काफी ज्यादा सम्मान दिया जाता है।
नमस्कार दोस्तो आज हम आप को बताएंगे SP officer kaise bane जाते है। हर कोई अपनी जिंदगी में एसपी ऑफिसर बनने का सपना देखता है। यह नौकरी भारत की सर्वश्रेस्ट पदो में से एक है। एसपी बनने के लिए लाखो स्टूडेंट्स हर साल एग्जाम देते है लेकिन सिर्फ कुछ गिने चुने स्मार्ट स्टूडेंट ही इस एग्जाम को पास कर पाते है। लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आप को SP officer kaise bane इसके बारे में कुछ विशेष जानकारी देने वाले है। लेकिन इससे पहले चलिए हम आप को एसपी ऑफिसर के बारे में कुछ जरूरी जानकारी को बताते है।
एसपी के बारे में जानकारी
एसपी का फुल फॉर्म students Superintendent of police होता है। यह पुलिस विभाग में एक प्रतिष्ठित पोस्ट है। इसे हिंदी में पुलिस अधीक्षक के नाम से भी जाना जाता है। देश के हर जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक SP को तैनात किया जाता है तथा पुरे जिले में शांति बनाए रखने की ज़िम्मेदारी उस जिले के एसपी की होती है। इसलिए एसपी अधिकारी को भारतीय समाज में शक्ति और प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है।
इसके अलावा जिलें में हो रहे सरकारी कार्यों की जाँच करना तथा भ्रष्टाचार पर नज़र रखना ये सब SP Officer कि जिम्मेदारी होता है। अतः एसपी अधिकारी के पास असीमित शक्तियाँ होती हैं, जिसके कारण इस पद की जिम्मेदारियाँ और प्रतिष्ठा और अधिक बढ़ जाती है।
एसपी बनने के लिए योग्यता (Eligibility to become SP Officer)
यदि आप एसपी ऑफिसर बनना चाहते हैं तब इसके लिए आपके में कुछ योग्यता का होना बहुत जरूरी है तभी आप यूपीएससी एग्जाम में बैठ सकते है।
नागरिकता – एसपी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास भारत कि नागरिकता का होना बहुत जरूरी है।
पढ़ाई (Education) – एसपी ऑफिसर (SP Officer) बनने के लिए आपके पास किसी भी स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स (Arts) से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्र सीमा (Age limit)
Gen वर्ग के अभियार्थी के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 32 वर्ष रखी गयी है।
Obc वर्ग के अभयर्थियों के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 35 वर्ष तक होना चाहिये।
St वर्ग के अभयर्थियों लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष रखी गयी है।
Handicapped अभियार्थी के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 42 वर्ष है।
Height – एसपी बनने के पुरुष उम्मीदवार की height 165 Cm होनी आवश्यक है और महिला उम्मीदवार की 150 सेमी निर्धारित की गई है।
Chest – एसपी बनने के पुरुष उम्मीदवार की छाती 84 +5 सेमी का विस्तार और महिला उम्मीदवार के लिए chest के लिए विस्तार की आवश्यकता नहीं है।
SP Officer Kaise Bane
एसपी ऑफिसर बनने के लिए आपके पास 2 ऑप्शन होते हैं, पहला आप UPSC exam पास करके पुलिस विभाग में एसपी की पद हासिल कर सकते हैं या आप हर राज्य के PCS के द्वारा कराई जाने वाली परीक्षा पास करके एसपी अधिकारी का पद प्राप्त कर सकते हैं। UPSC हर साल करीब 24 सरकारी सर्विस के लिए एग्जाम कंडक्ट करती है जिसमे SP, IAS,आईपीएस (IPS) , IRS इत्यादि जैसे पद शामिल हो ते है। यूपीएससी में एसपी एग्जाम क्लियर करने के लिए तीन चरण को पार करना पड़ता है। उसके बाद ही आप को एसपी पद के लिए नियुक्त किया जाता है। चलिए हम आप को एसपी ऑफिसर बनने के लिए step by step बताते है।
1. 12th पास करने के बाद आप किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करे।
2. उसके बाद आप ऑनलाइन UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करे।
3. यूपीएससी एग्जाम अप्लाई करने के बाद आपको 3 मेन एग्जाम को क्लियर करना होगा, जिसके बारे में हमने नीचे बताए है।
Preliminary Exam – यूपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद सबसे पहला एग्जाम preliminary exam क्लियर करना होगा। यह एक तरह का written exam होता है। इस परीक्षा में आपसे सामान्य स्टडी से संबंधित 180 objective प्रश्न पूछे जाते हैं जो400 अंकों के होते हैं। जिसे हल करने के लिए आपके पास 2 घंटें का समय होता है।
Main exam – अगर आप preliminary exam को क्लियर कर लेते है तो आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा। यह एग्जाम पहले पेपर से थोड़ा कठिन होता है, क्योंकि बढ़ते चरण के साथ प्रश्न थोड़े कठिन होते जाते है। यह भी एक तरह का written exam होता है। इसलिए आप को इस एग्जाम को पास करने के लिए अच्छे से तैयारी करनी होती है। अगर आप यह एग्जाम पास कर लेते है तो आप को अंतिम चरण इंटरव्यू राउंड में भेज दिया जाता है।
Interview round – एसपी ऑफिसर बनने के लिए यह सबसे अंतिम स्टेप होता है। जहां आप का करीब 45 मिनट का इंटरव्यू होता है। इसमें आप की पर्सनलिटी, बोलने का तरीका, पहनावा सभी देखा जाता है। इस इंटरव्यू में अभियार्थी से देश की दैनिक घटनाओं और गतिविधियों, राजनीतिक, सामाजिक, व्यापार, संविधान से जुड़े प्रश्न पूछें जाते है। ज्यादातर स्टूडेंट इसी राउंड में फेल हो जाते है। अगर आप इन सभी राउंड को क्लियर कर लेते है तब आपको एसपी ऑफिसर पद के लिए नियुक्त कर लिया जाता है।
एसपी की तैयारी कैसे करें
एसपी ऑफिसर बनने की चाह रखने वाले अभियर्थियो को कड़ी मेहनत के साथ कुछ खास विषयों कि तैयारी अच्छे से करनी होती है। उसके बाद ही आप इसकी परीक्षा को पास कर सकेंगे। आपको किन विषयों पर ध्यान देना है उसके बारे हमने नीचे विस्तार से बताया है।
Quantitative Aptitude
यह विषय गणित से संबंधित है जिसमे अभियार्थी से अनुपात, प्रतिशत, लाभ और हानि, मिश्रण, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है।
Reasoning
Reasoning से कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते है जिसे हल करने के लिए अभियार्थी को बहुत सोचना समझना पड़ता है। इसलिए बाजार से ऐसी बहुत सी पुस्तक उपलब्ध है जिसमे Reasoning से जुड़े बहुत से प्रश्न रहते है। आप इन बुक्स के जरिए रीजनिंग परीक्षा की प्रैक्टिस कर सकते है।
Current Affairs
एसपी परीक्षा पास करने के लिए आप को Current Affairs कि भी तैयारी करनी होगी। जिसमे अभियार्थी से समाचार आधारित, सरकारी योजनाएं, खेल और रक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए बाजार से Current Affairs कि पुस्तक खरीदे और इसे अच्छे से याद करे।
Communication Skills
यदि आप एसपी बनना चाहते है तो आप को अपने Communication Skills पर जायदा ध्यान देना होगा। क्योंकि इसकी जरूरत आप को इंटरव्यू राउंड में पड़ती है। इसलिए अगर आप पहले से इसकी प्रैक्टिस करेंगे तब आप इंटरव्यू राउंड को भी अच्छे से निकाल लेंगे।
एसपी officers बनने के लिए 10th के बाद क्या करे
एसपी ऑफिसर में रुचि रखने वाले अभियार्थी 10th पास करने के बाद किसी भी Subject या Stream से अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते है। पर ध्यान रहे आप उन्हीं Subjects का चयन करें जिसमें आपकी रूचि हो। इसके अलावा आप English और General knowledge (GK) की अच्छी तैयारी करे।
एसपी officers बनने के लिए 12th के बाद क्या करे
एसपी ऑफिसर बनने के लिए 10th पास करने के बाद आप Civil Services के बारे में और जानिए। Economics और Public Administration से जुड़ी किताबें पढ़िए। और Maths की Practice करते रहिए क्योंकि इसकी ज़रूरत आपको Preliminary Examination में पड़ेगी। इसके अलावा आप अपने Communication Skills पर भी काम कीजिए जो आपके Interview के लिए बहुत ज़रूरी है।
आखिरी सोच – एसपी ऑफिसर बनने के लिए आपको 12th में कितने मार्क्स मिले है ये नहीं देखा जाता। अगर आप के पास Graduation की डिग्री है तो आप एसपी के लिए Apply कर सकते है। इसके अलावा आप हमारे बताए गए सभी बातो पर ध्यान रखते हुए एसपी की तैयारी करे। हम उम्मीद करते है यह पोस्ट SP officer kaise bane आप को अच्छी लगी होगी। धन्यवाद
Leave a Reply