Speed Post Tracking Kaise Kare 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है मोबाइल से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे तो आज मैं आपको Speed Post Tracking करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहा हु। यदि आपको पता नही है स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे किया जाता है? तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
यदि डाकघर (Speed Post) के माध्यम से आपके पास कोई जरूरी पार्शल या डॉक्युमेंट आपके पास भेजी गई है लेकिन अभी तक आपको नहीं मिली है तो आप उसे ट्रेस करके पता लगा सकते है आपका पार्शल अभी कहा तक पहुंचा है।
अभी भारत में लगभग 1500000 से भी ज्यादा डाकघर खुल गए हैं। और इस डिजिटल भारत में डाकघर भी बहुत विकसित हो गए है। डाक घर भी अपने ग्राहकों को बहुत सारी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध करवाती है।
आज के वक्त में देश-विदेश रजिस्टर्ड पोस्ट स्पीड पोस्ट, पार्सल, जैसी फास्ट सर्विस भारतीय डाक सेवा प्रदान करती है। अब आप घर बैठे भारतीय डाक सेवा के जरिए अपना पार्शल बिल्कुल सुरक्षित भारत के किसी भी कोने में आसानी से भेज सकते हैं। और पार्शल को ट्रैक करके जांच भी सकते है की आपका समान अभी कहा तक पहुंचा है।
अगर आप भी पार्सल ट्रैकिंग नंबर से भारतीय डाक Speed Post Location Check चेक करना चाहते हैं तो नीचे आर्टिकल में मैने दो सबसे आसान तरीका बताया है। पहला आप वेबसाइट के माध्यम स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते है और दूसरा मोबाइल ऐप के माध्यम से स्पीड पोस्ट ट्रैक कर सकते है।
वेबसाइट के माध्यम से स्पीड पोस्ट का लोकेशन कैसे चेक करें?
स्टेप 1: सबसे पहले आपको ब्राउजर में Speed Post Tracking करने के लिए सबसे पहले आपको भारतीय डाक सेवा की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2: वेबसाइट पर आने के बाद यहां पर आपको स्पीड पोस्ट नंबर/Consignment Number/Tracking ID/Parsal Tracking Number तथा कैप्चा कोड भर कर Track Now पर क्लिक करना है।
स्टेप 3: इसके बाद स्क्रीन पर आपको स्पीड पोस्ट पूरी डिटेल दिखाई देने लगेगी।
मोबाइल एप्प से अपना Speed Post Tracking कैसे देखे?
1. सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करे और सर्च करे Speed Post Tracking.
2. आपको install पर क्लिक करके स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर लेना है।
3. ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करे और सभी परमिशन को allow करे।
4. इसके बाद आपको अपना Tracking ID Number (Consignment Number) भरकर Track पर क्लिक करना है|
5.क्लिक करते ही आपके सामने आपका स्पीड पोस्ट से संबंधित पूरी जानकारी दिखाई देने लगेगी।
S.M.S. के द्वारा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कैसे चेक करें?
आप एसएमएस भेजकर भी अपने Speed Post को ट्रैक कर सकते है। अगर आप अपना Speed Post Location एसएमएस के जरिए Tracking करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मैसेज बॉक्स में टाइप करना है Speed Post Tracking <Space>स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग आईडी और इस मैसेज को 55352 नंबर पर भेज देना है। मैसेज भेजने के तुरंत बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपके पार्सल की पूरी जानकारी रहती है।
स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग संबंधित हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको स्पीड पोस्ट संबंधित किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप स्पीड पोस्ट हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके मदद मांग सकते है। Speed Post Costumer Care Number : 1800-2666-868
Apna Speed Post Tracking Kaise Kare (FAQ)
स्पीड पोस्ट कहां पर है पता करना?
आप भारतीय डाक सेवा की वेबसाइट पर जाकर कर आप ट्रैकिंग आईडी डालकर सर्च कर सकते है और पता लगा सकते है स्पीड पोस्ट पार्शल कहा पर है।
Speed Post Delivery time कैसे पता करें?
स्पीड पोस्ट किसी भी स्थान पर कम से कम 2 दिन या इससे ज्यादा एक हफ्ता के अंदर डिलीवर हो जाता है।
स्पीड पोस्ट में कंसाइनमेंट नंबर कौन सा होता है?
स्पीड पोस्ट कंसाइनमेंट नंबर को Speed Post Tracking Number भी कहते हैं। आप कंसाइनमेंट नंबर से अपने स्पीड पोस्ट को ट्रैक कर सकते हैं।
मेरा स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग नहीं दिखा रहा है क्या करूं?
अगर आपका स्पीड पोस्ट ट्रैक नही हो पा रहा है तो आप अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करे। डाक घर अधिकारी आपके समस्या को हल कर देंगे।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने बताया मोबाइल से स्पीड पोस्ट ट्रैक कैसे करे? आप वेबसाइट और मोबाइल ऐप डाउनलोड करके स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग कर सकते है। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Speed Post Tracking Kaise Kare.
Also Read:
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply