नमस्कार दोस्तो, आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हु Student पैसे कैसे कमाए? अगर आप एक स्टूडेंट है और आप अपनी पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है तो आज की यह लेख आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
अगर आप पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना शुरू कर देते है तो यह देख आपके घरवालों को आप पर नाज होता है। इसके अलावा यदि आप पढ़ाई के साथ अच्छे खासे पैसे कमाने लगते है तो आप अपने शौक को भी पूरा कर पाते है।
ऐसे बहुत से स्टूडेंट है जो अपने स्कूल या कॉलेज लाइफ में अपनी मन पसंद बाइक लेना चाहते है लेकिन पैसे की कमी से ऐसा नहीं हो पाता है। खैर अब आपको घबराने की जरूरत नही है। यदि आप एक छात्र है और आप दसवीं, बारवी या फिर कॉलेज में है तो आप पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आज इस लेख के जरिए मैं आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हु जिसे फॉलो करके स्टूडेंट पैसे कमाना शुरू कर सकते है –
Student पैसे कैसे कमाए?
यदि आप एक छात्र है और आप पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है तो आपके पास स्मार्टफोन या लैपटॉप कंप्यूटर होना चाहिए। इसके बिना आप ऑनलाइन पैसे नही कमा सकते है। आपने ऐसी यूट्यूब पर कई सारी वीडियो देखी होगी जिसमे यूट्यूब कुछ ऐसे छात्रों के बारे में बताते है जो पढ़ाई के साथ साथ महीने के लाखो रुपए कमाते है। जिसे देखकर बहुत से लोगो को यह fake videos लगता है। लेकिन आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु यह कोई fake वीडियो नही होता है।
ऐसे बहुत से छात्र है जो अपने पढ़ाई के साथ साथ महीने के लाखो रुपए कमाते है। आप मेरी ही बात कर लीजिए मैं भी अपने कॉलेज लाइफ के अलावा इस ब्लॉग पर आपके लिए आर्टिकल लिखकर महीने के $500 कमा लेता है जिसकी इंडियन मार्केट में वैल्यू 35 हजार से 40 हजार होती है। अगर आप पढ़ाई के साथ साथ सही से काम करे तो यह बिल्कुल संभव है आप आसानी से पैसे कमा सकते है।
ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन भी ऐसे कई सारे तरीके है जिन्हे स्टूडेंट करके पैसे कमा सकते है। आज इस लेख में, मैं आपको उन सभी तरीको के बारे में बताऊंगा जिससे एक स्टूडेंट पैसे कमाना शुरू कर सके। तो चलिए शुरू करते है…
#1. YouTube पर विडियो डालकर पैसे कमाए
अगर आप एक छात्र है और आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यूट्यूब सबसे अच्छा विकल्प है। आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर उस पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। India में Jio आने के बाद बहुत सारे लोगो यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसे कमा रहे है।
पढ़ाई के साथ साथ आप यूट्यूब पर अपना करियर बना सकते है। अभी बहुत सारे क्रिएटर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके लाखो रुपए कमा रहे है। अगर आपको पता नही है यूट्यूब Channel कैसे बनाए तो आप लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़े। अगर आप विस्तार से जानना चाहते है यूट्यूब से पैसा कैसे कमाए तो आप लिंक पर क्लिक करे।
#2. Blogging करके पैसे कमाए
छात्रों के लिए ब्लॉगिंग में पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया होता है आप अपने पढ़ाई के साथ-साथ ब्लॉगिंग करके अच्छे खासे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। अगर आप एक स्टूडेंट है और आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो ब्लॉगिंग सबसे अच्छा विकल्प है। आप घर बैठे ब्लॉगिंग करके भी पैसे कमाना शुरू कर सकते है। आज के समय में अधिकतर यूथ ब्लॉगिंग में अपना करियर बना रहे है।
सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना होता है और उस पर आपको अपने नॉलेज के हिसाब से आर्टिकल लिखकर लोगों के लिए शेयर करना होता है और जब आपकी आर्टिकल को लोग पढ़ते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं यही ब्लॉगिंग होता है। अगर आपको पता नहीं है कि ब्लॉग कैसे बनाएं तो आप लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल पढ़े। आप Blogging करके महीने के लाखों रुपया कमा सकते है।
अगर आपको पता नहीं है Blogging क्या है तो इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल को पढ़े।
#3. Affiliate Marketing के द्वारा Student पैसे कमाए
Affiliate Marketing एक ऐसी Marketing है जिसमें आपको किसी Other Company के Product लिंक को ऑनलाइन शेयर करना होता है। और जब कोई आपकी लिंक पर क्लिक करके उस कंपनी का Product खरीदता है तो बदले में आपको प्रतिशत कमीशन मिलता है. यह कमीशन 5 प्रतिशत से लेकर 10 प्रतिशत तक होती है।
Affiliate Marketing करने के लिए आप अमेजन की एफिलेट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। और अमेजन के प्रोडक्ट को फेसबुक, व्हाट्सएप या यूट्यूब चैनल के जरिए प्रमोट करके पैसे कमा सकते है।
#4. Freelancer करके Student पैसे कमाए
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप Freelancer के जरिए भी पैसे कमा सकते है। Freelancer उस व्यक्ति को कहते हैं जो अपनी Skill और काबिलियत के हिसाब से लोगो की मदद करके पैसे लेता है। अगर आपके अन्दर कोई भी Skill है तो आप Freelancer को ज्वाइन करके पैसे कमा सकते हैं।
Freelancing करने के लिए आपको Freelancing वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ता है और फिर अपनी Skill को Add करनी पड़ती है जैसे video editor, web developer, web designer, Content writer, photo editor आदि। इसके बाद आपकी Skill के अनुसार आपको काम मिलते है जिन्हे पूरा करने पर आपको पैसे मिलते है।
#5. पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पैसे कमाए
अगर आप एक छात्र हैं और आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप अपने स्मार्टफोन में पैसे कमाने वाला ऐप डाउनलोड करके पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे आपको एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनसे आप पैसे कमा सकते हैं। इन एप्लीकेशन पर आपको कुछ टास्क पूरा करने होते हैं जिसके बदले में आपको पैसे दिए जाते हैं तो नीचे मैंने आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन एप्लीकेशन के बारे में बताया है जिसे डाउनलोड करके आप पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards डाउनलोड करे और पैसा कमाए
Google Opinion Rewards में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस ऐप पर अपना गूगल अकाउंट लॉग इन करना होगा। इसके बाद गूगल आपको ट्रैक करेगा और आपकी Activity और Apps को देखते हुए आपको गूगल जल्द ही Survey देगा। इन Survey को पूरा करने पर Google आपको पैसा देता है।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड ऐप द्वारा कमाए गए पैसे का इस्तेमाल आप Online Services खरीदने के लिए कर सकते है। इनसे आप PUBG UC या किसी एप्लीकेशन की सर्विस Buy करने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Google Opinion Rewards App के फायदे
- यह एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला ऐप हैं।
- इस ऐप में पेमेंट Issue कभी नहीं होता हैं।
- आप छोटी मोटी सर्वे करके पैसे कमा सकते है।
- इस ऐप में हर महीने बहुत अच्छी Survey आपको मिलती रहती हैं।
- Survey काफी आसान और Genuine होती हैं।
Google Opinion Rewards App के नुकसान
- अगर गूगल को आपकी प्रोफाइल Genuine नहीं लगती है तो गूगल आपको Survey नही देता हैं।
- Google Opinion Rewards से कमाए गए पैसों को आप Bank में नहीं ले सकते लेकिन डिजिटल तरीके से आप इसका उपयोग कर सकते है।
- Google Opinion Rewards में कभी-कभी बहुत कम Points वाली Survey मिलती है।
Google Opinion Rewards App डाउनलोड कैसे करें
यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है आप गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप को प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं –
- सबसे पहले मोबाइल में प्ले स्टोर ऐप को ओपन करें।
- इसके बाद अब आप Google Opinion Reward लिखकर सर्च करें।
- इसके बाद आपको Google Opinion Rewards ऐप दिख जायेगा।
- अब आप इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- इसके बाद Google opinion Rewards ऐप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
Winzo Gaming App
यह एक गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहां आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं। यह ऐप आपको गेम खेलने के साथ-साथ पैसा कमाने का भी मौका देता है। यदि आप इस ऐप पर गेम खेलते हैं और आप गेम को जीतते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे मिलते हैं। Winzo Games भारत का पोपुलर पैसा कमाने वाला गेम है, इसे डाउनलोड करने के बाद इसमें अनेक टूर्नामेंट, प्रतियोगिता और टास्क होता है जिनका हिस्सा बनने पर Winzo Games यूजर को पैसा देता है।
Winzo Games में अनेक गेम्स जैसे PUBG, FREE FIRE, 8BALL POOL इत्यादि के Contest, Tournaments होते है। आप Spin wheel का उपयोग करके आप पैसा कमा सकते है।
इसके अलावा यह आपको रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन देता है यदि आप इस ऐप को अपने सोशल साइट पर रेफर करते हैं और आपके रेफरल लिंक से कोई भी इस ऐप को जॉइन करता है तो इसके बदले में आपको अच्छे खासे कमीशन मिलते हैं। यह काफी लोकप्रिय ऐप है जिससे आप पैसा कमा सकते है।
Winzo Games App के फायदे
- विंजो पर आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं।
- यह ऐप आपको इंटरटेनमेंट के साथ पैसा कमाने का मौका देता है।
- विंजो पर बहुत सारा गेम उपलब्ध है आप अपने पसंद का हिसाब से गेम खेल कर पैसा जीत सकते हैं।
- विंजो पर गेम खेलने से आपकी गेमिंग स्किल्स अच्छी होती हैं।
- विंजो एप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।
- इस ऐप पर गेम खेलने के लिए आपको पैसा देने की जरूरत नहीं होती है।
- जीते हुए पैसे को आसानी से withdrawl कर सकते हैं।
Winzo Games App के नुकसान
- विंजो पर यदि आप पैसा लगाकर गेम खेलते हैं और यदि आप गेम हार जाते हैं तो आपके पैसे बेकार चले जाते है।
- विंजो पर ज्यादा गेम खेलने से आपको इस ऐप की लत भी लग सकती हैं
- यदि आप कोई गेम खेलना में एक्सपर्ट नहीं है तो आप इस पर गेम नहीं जीत सकते हैं।
- नए लोगों के लिए यह ऐप थोड़ा रिस्की है।
Winzo Gaming App डाउनलोड कैसे करें
यदि आप विंजो गेम इन ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सबसे पहले Winzo Gaming वेबसाइट पर जायें
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर इंटर करें।
- अब आपके नंबर पर ऐप डाउनलोड लिंक प्राप्त होगा।
- आप लिंक पर क्लिक करके Winzo Gaming को डाउनलोड कर सकते है।
- इसपर मिलने वाले task अन्य ऐप के मुकाबले काफी लम्बे होते हैं।
Roz Dhan app से पैसे कैसे कमाये
Roz Dhan app काफ़ी पॉपुलर हैं औऱ पैसे कमाने के लिए बहुत सारे लोगों डाउनलोड कर चुके है। आप Rozdhan app का इस्तेमाल करके बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यह App बहुत भरोसेमंद है। यह एक Money earning App है जिसमें आप कई तरीकों से पैसे कमा सकते है और साथ ही इसमें आपकों ट्रेंडिंग आर्टिकल और वायरल वीडियो देखकर भी पैसे कमा सकते है।
सबसे पहले आपको first earning के लिए कुछ नहीं करना है। आपको इसमें sign up करते ही 25 रूपए का sign up bonus मिल जायेगा। जब आप किसी का refferal code डालेंगे तो आपको और भी 25 रूपए extra मिल जायेंगे। मतलब sign up करते ही आप को instant 50 रुपये मिल जाते है।
Roz Dhan App से पैसे कमाने के कई तरीके हैं। इस App पर आप न्यूज़ पढ़ कर गेम खेलकर Coins जमा कर सकते हैं। और जब आप के पास बहुत सारे कोइन्स4 इकठ्ठा हो जाते है तब आप इन coins को रुपये में बदल कर पैसे कमा सकते है।
Roz Dhan App से पैसे कमाने का अच्छा तरीका reffer and earn ऑप्शन है। इस एप्प की मिनिमम रिडीम अमाउंट 200 है। और आप कमाये हुए पैसे को instant अपने Paytm Wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Roz Dhan ऐप रेफेर करने पर हर एक रेफेर पर 1500 कॉइन मिलते है। यदि कोई भी यूजर आपके रेफरल लिंक से ऐप को ज्वाइन करता है और इसपर न्यूज़ पढ़ता है या कोई टास्क पूरा करता है तो आपको अगले दिन 1 हजार कॉइन मिलते है। इस ऐप का रेफरल प्रोग्राम बहुत ही अच्छा है। आप इसपर टास्क पुरे करके, न्यूज़ पढ़कर भी पैसे कमा सकते हैं।
Roz Dhan App के फायदे
- रोज धन ऐप से पैसा कमाने के लिए किसी तरह की Investment की जरूरत नहीं पडती है।
- यह बहुत अच्छा पैसा कमाने वाला एप है।
- यह ऐप ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए काफी भरोसेमंद है।
- इस ऐप पर आपके लिए रोजाना नए नए टास्क अपडेट किये जाते हैं।
- इसपर बहुत ज्यादा टास्क होने की वजह से इनकम भी ज्यादा होती हैं।
Roz Dhan App के नुकसान
- रोज धन ऐप पर कॉइन वैल्यू बहुत कम हैं।
- RozDhan ऐप पर 200 कॉइन एक रुपया के बराबर होता हैं।
- इस ऐप पर Invite Commission काफी कम हैं।
- इसपर मिलने वाले task अन्य ऐप के मुकाबले काफी लम्बे होते हैं।
Roz Dhan App डाउनलोड कैसे करें
रोजधन एप को डाउनलोड करना बेहद ही आसान काम है यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इस ऐप को आप प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करे।
- इसके बाद प्ले स्टोर के सर्च में Roz Dhan टाइप करें और सर्च करे।
- अब यह ऐप आपको सबसे ऊपर दिखाई देगा।
- आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद यह ऐप आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।
Meesho App से पैसे कमाये
Meesho App वह ऑनलाइन स्टोर हैं जहाँ भारत की बड़ी बड़ी होलसेल कम्पनी अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके रखती हैं। जब आप इस एप्लीकेशन में अपना अकाउंट बनाकर इसके किसी भी प्रोडक्ट को सोशल मिडिया साइट्स पर सेल कराते है तब आप को कमिशन के रूप में पैसे मिलते है। यह उन्ह लोगों के लिए बेहद अच्छी ऐप्प है जो ऑनलाइन बिज़नेस बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये ही पैसे कमाना चाहते है। meesho app से पैसे कमाने का कोई लिमिट नही है। आप यहां से जितना प्रोडक्ट सेल करवाते है आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते है।
Meesho App से आप इस तरह से पैसे कमा सकते हैं
- सबसे पहले प्ले स्टोर से Meesho App डाउनलोड करें।
- मीशो ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसपर अकाउंट बनाना होगा आप मोबाइल नंबर का उपयोग करके अकाउंट बनाए।
- इसके बाद अपना BrandName लिखे।
- अब Meesho app के होम पेज पर आपको अनेको प्रोडक्ट दिखाई देगा। इन्हें आप अपने WhatsApp/Facebook/Instagram इत्यादि पर शेयर कर सकते है।
- अगर आपके दोस्तों या किसी भी कस्टमर को आपके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपसे प्रोडक्ट का Price पूछेगा।
- ऐसे में Product Price में आप अपना Margin ऐड करके कस्टमर को प्राइस बताए। मतलब प्रोडक्ट प्राइस 300 है तो आप अपना प्रॉफिट रखकर कस्टमर को 350 रुपया बताए।
- आप प्रोडक्ट को कस्टमर के एड्रेस पर ऑर्डर करे।
- Payment ऑप्शन में आप Cash On Delivery चुने और ऑर्डर बुक करे।
- ऑर्डर कस्टमर के पास डिलीवर होने के बाद आपका प्रॉफिट आपके खाते में add हो जाता है।
Meesho App के फायदे
मीशों एक ऑनलाइन अर्निंग एप है इस ऐप को इस्तेमाल करने के अनेकों फायदे है –
- इस ऐप से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
- Meesho ऐप से आप पैसा कमा सकते है।
- यह बिना इन्वेस्टमेंट किए पैसे कमाने वाला एप है।
- Meesho की प्रोडक्ट डिलीवरी सर्विस बहुत अच्छी हैं।
- गूगल एंव ऑनलाइन मार्किंग में Meesho की Rating काफी अच्छी हैं।
- Meesho ऐप पर प्रॉफिट बहुत जल्दी हमारे बैंक में मिल जाता हैं।
- मीशों पर कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा मिलती है।
MPL से पैसे कैसे कमाये
MPL एक Paise Kamane Wala App है जिसमें कि आप Games खेलकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन बहुत सारे लोग Mobile Game खेलने में अपना बहुत समय बर्बाद करते है जिससे सिर्फ़ आप का टाइम पास होता है लेक़िन आप MPL Game खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते है।
इस App के अंदर आपकी मनपंसद के कईं सारे Mobile Game होते है। MPL में आप Games खेलने के साथ Sport Predication करके भी पैसे कमा सकते हैं। यह Fantasy Sport होता है जिसमें कि आप Games की प्रेडिक्शन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप इसमें पैसे कमाने के लिए अपने दोस्तों को भी invite कर सकते हैं इससे भी आपको 75 रूपए का bonus cash दिया जाता है। आपको MPL में Sign Up करते ही 10 रूपए का bonus cash और कुछ tokens मिलते है। आप इसका उपयोग game खेलने में कर सकते हैं।
इसमें आप 8 ball pool, PUBG, Free Fire, Fruit Ninja आदि games खेल कर पैसे कमा सकते है। आप इससे कमाए गए पैसों को बड़ी आसानी से Paytm Wallet, Amazon Wallet, UPI या Bank Transfer के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
MPL App के फायदे
- ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए यह बहुत अच्छा ऐप है।
- इस ऐप पर आप बिना पैसों के भी गेम खेल सकते है और पैसा कमा सकते है।
- इस ऐप का Referral प्रोग्राम बहुत अच्छा है यह आपको ज्यादा कमीशन देता है।
- MPL पर पैसे Withdrawal का तारिका बहुत आसान और तेज हैं।
- इस ऐप आपको गेम Predications करके पैसे कमाने का मौका देता हैं।
MPL App के नुकसान
- यह एक गेम प्रिडिक्शन एप है अगर इस ऐप पर आप गलत प्रेडिक्शन करते हैं तो आप अपने पैसे हार सकते हैं।
- इस ऐप पर पैसे लगाकर पैसा कमाना रिस्की होता है।
- इस ऐप की आपको लत लग सकती है यह ठीक जुए की भाँती होता है। आप इस ऐप से दूर रहे।
- अगर आप किसी गेम में परफेक्ट नहीं है तो आप अपने सभी पैसे हार जायेंगे।
- MPL में बहुत ज्यादा पैसा लगाना जोखिम भरा हो सकता हैं।
- इस ऐप को भारत सरकार कभी भी बैन कर सकती हैं।
- छोटी उम्र के बच्चों के लिए यह काफी हानिकारक ऐप है।
MPL App डाउनलोड कैसे करें
एमपीएल ऐप को डाउनलोड करना है बहुत ही आसान काम है इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल में MPL App Download लिखना होगा। इसके बाद इसकी ऑफिशियल वेबसाइट ओपन होती है जिसे ओपन करके आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं
- सबसे पहले MPL की वेबसाइट पर जाए।
- अब अपना फ़ोन नंबर इंटर करें।
- इसके बाद आपके नंबर पर MPL की डाउनलोड लिंक मिल जायेगी।
- अब आप लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड कर सकते है।
स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए ऑफलाइन तरीके(Student Paise Kaise kamaye)
यदि आप स्टूडेंट है तो आपके लिए बहुत से ऑफलाइन तरीके है जिनसे आप पैसे कमा सकते है।
#1. ट्यूशन पढ़ा कर स्टूडेंट पैसे कमाए
अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं तो आप अपना खुद का ट्यूशन सेंटर खोल कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाकर Student के लिए पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है। आप अपने एजुकेशन का हिसाब से बच्चों को पढ़ाना शुरू करे। स्टूडेंट के लिए पैसे कमाने का यह बिल्कुल सही तरीका होता है। यदि आप खुद पढ़ते हैं तब तो आपके लिए यह बिल्कुल बेहतर काम है कि आप ट्यूशन सेंटर खोल कर बच्चों को पढ़ाएं।
आप आपने काबिलियत है और आपने Graduation या 12 वीं तक की पढाई की है तो आप अपने गाँव में एक Coaching Center खोल सकते है। इस Business को शुरू करने के लिए आपको पढाई का अच्छा ज्ञान होना जरुरी है। आपने देखा ही होगा Tusion की फीस कितनी ज्यादा रहती है. अगर कम से कम की बात करें तो 500 रूपये एक महीने की फीस रहता है, अगर आप 10 बच्चों को 2 घंटे भी Tusion पढ़ते हैं तो आसानी से 5000 रूपये हर महीने कमा सकते हैं।
#2. Computer Center में पढ़ा कर Student पैसे कमाए
अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छे से जानकारी है तो आप किसी कंप्यूटर सेंटर में बच्चों को कंप्यूटर कोर्स सिखाकर पैसे कमा सकते हैं। Student के लिए पैसे कमाने का एक और अच्छा तरीका है। लेकिन कंप्यूटर सेंटर में काम करने के लिए आपको कंप्यूटर कोर्स के बारे में अच्छे से नॉलेज होना चाहिए। अर्थात यदि आपने कंप्यूटर कोर्स कर रखा है तो फिर आप कंप्यूटर सेंटर को ज्वाइन कर सकते हैं। Computer Center हर एक छोटे और बड़े शहरों में होता है. अगर आपके एरिया में कंप्यूटर सेंटर है तो आपको पढाई के साथ – साथ कंप्यूटर सेंटर में पार्ट टाइम काम करके पैसे कमा सकते है।
#3. Part Time Call Center में जॉब करके स्टूडेंट पैसे कमाए
पढ़ाई के साथ-साथ यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Part Time Call Center में काम करके पैसे कमा सकते है।
आप जिस Area में रहते हैं उस एरिया के कॉल सेंटर में पार्ट टाइम काम करके महीने के 5 से 6 हजार रूपये कमा सकते हैं। आज के समय में हर एक क्षेत्र में बहुत कंपनियों के कॉल सेंटर देखने को मिल जाता है। आप गूगल सर्च करके अपने एरिया में कॉल सेंटर खोज सकते है।
#4. Delivery Boy का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं
अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप आप अपने फ्री टाइम में 3 से 4 घंटा डिलीवरी boy का काम करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है। Student के लिए फ्री टाइम में पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है। बस इस काम को करने के लिए आपके पास एक साइकिल या स्कूटी होना चाहिए। आजकल लगभग सभी शहरों में ऐसे बहुत से स्टूडेंट है जो अपनी पढ़ाई के साथ डिलीवरी boy का काम करते है। आप Amazon, Flipkart, Swiggy, Zomato की डिलेवरी सर्विस को ज्वाइन कर सकते है। आप पुरे दिन भर में 3 से 4 घंटे का काम करके है 4 से 5 हजार रूपये महीने के कमा सकते हैं।
#5. Part Time Data Entry का काम करके स्टूडेंट पैसे कमा सकते हैं
Student के लिए ऑफलाइन पैसे कमाने का यह भी एक तरीका है। आप Data Entry का काम करके पैसे कमा सकते है। इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे Data Entry Job मिल जायेगी। Data Entry Job में आपके ऊपर समय की कोई पाबन्दी नहीं रहती है जब भी आपके पास समय होगा आप काम कर सकते हैं। Data Entry के काम काम में आपको कुछ फाइलें दी जाती है जिनमें आपको Simple काम करना होता है। अगर आप Data Entry Job करने में Interested हैं तो यह आपके लिए Part Time में पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है।
#6. Sponsorship करके पैसे कमाए
अगर आप इंस्टाग्राम चलाते है और आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर है तो आप Sponsorship से भी पैसे कमा सकते हैं। जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाखो में फॉलोवर्स होते है तो बहुत से ब्रांड आपसे Sponsorship के लिए कॉन्टैक्ट करती है। स्पॉन्सरशिप करने के बदले कंपनी आपको अच्छे खासे पैसे देती है।
आखिरी सोच – Student पैसे कैसे कमाए
यदि आप एक स्टूडेंट है और आप पढ़ाई के साथ साथ पैसे कमाना चाहते है तो आज इस लेख में मैने आपको बहुत सारे ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका बताया है जिसे करके एक स्टूडेंट पैसा कमा सकता है। इस लेख के माध्यम से हमने आपको Student Paise Kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिस की है। आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply