क्या आप भी जानना चाहते है successful blogger kaise bane तो आज इस आर्टिकल में आप सीखेंगे ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करे। सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए हमने बेस्ट टॉप 10 टिप्स शेयर किया है जिसे फॉलो करके आप एक कामयाब ब्लॉगर बन सकते है।
जो लोग ब्लॉगिंग करने कि शुरुआत करते है उनमें से 2% या 3% लोग ही successful blogger बन पाते है। क्योंकि ब्लॉगिंग कैरियर में धैर्य से काम करना पड़ता है। किसी भी ब्लॉग को सक्सेस होने में कम से कम 2 या 3 साल का समय लग जाता है। बस आपको एक ब्लॉग बना कर उसपर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करने की जरूरत होती है। लेकिन अधिकतर ब्लॉगर 2 कारणों से ब्लॉगिंग में सक्सेस नहीं हो पाते हैं।
पहला है knowledge और दूसरा धैर्य (patience) अगर आपके पास ब्लॉगिंग के बारे में proper knowledge नहीं है तो आप कभी भी ब्लॉगिंग field में कामयाब नहीं हो सकते है। इसके अलावा एक Successful Blogger बनने के लिए आप में धेर्या (patience) कि बहुत जरूरत होती है।
(10 Tips) Successful Blogger Kaise Bane 2023
1. Blog के लिए सही Topic चुने
एक successful blogger बनने के लिए आपको अपने ब्लॉगिंग career में सही topic का चुनाव करना बेहद जरूरी है। अपने ब्लॉग के लिए topic decide करते वक्त यह ध्यान जरूर रखना की, आपको उस topic के बारे में कितना knowledge है। तभी आप उस टॉपिक पर लंबे समय तक बहुत सारे अच्छे कंटेंट लिख सकेंगे।
एक अच्छा topic ही आपके blog को बड़ा बनाती हैं और लोग आपके ब्लॉग को पसंद करते हैं। Topic का selection करते वक्त ज्यादातर नए blogger किसी दूसरे ब्लॉग को follow करते हैं, जो कि अच्छा पैसा कमा रहा है लेकिन आप को ऐसा नहीं करना है। आप की इंटरेस्ट जिस टॉपिक में है उसी को सेलेक्ट करे।
2. Writing Skill को improve करे
Successful Blogger बनने के लिए आपको अपने writing skill को improve करना होगा। क्योंकि किसी भी ब्लॉगर के लिए उसका article ही उसकी पहचान होती है। आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को इस तरह से लिखे की आपके readers को पढ़ने में अच्छा लगे और वो आपके ब्लॉग को exit न करे। इसलिए Successful Bloggerबनने के लिए आपके पास अच्छी writing skill होना जरूरी है।
3. दूसरे ब्लॉग को copy न करे
नए ब्लॉगर के लिए ये एक बहुत बड़ी समस्या है। पता नहीं क्यों जितने भी नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है वे किसी पॉपुलर ब्लॉग का कंटेंट कॉपी करना शुरू कर देते है। अगर आप भी उनमें से एक है तो आप ब्लॉगिंग में कभी भी कामयाब नहीं हो सकते है। क्योंकि गूगल कभी भी कॉपी ब्लॉग कंटेंट को पसंद नहीं करता है। इसलिए ऐसे ब्लॉग कभी भी रैंक नहीं कर पाते है।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी न समझ है जो किसी पॉपुलर ब्लॉग का नाम ही copy करके अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात करते है। इस तरह का ब्लॉग गूगल के नजर में spam ब्लॉग कहलाता है जिसे गूगल black list में रखता है। और उन्हें कभी भी गूगल सर्च में रैंक प्रदान नहीं करता है।
इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग में successful blogger बनना चाहते है तो आप हमेशा genuine कंटेंट लिखे और किसी दूसरे ब्लॉग को कॉपी न करे।
4. सही से SEO करे
आप के successful blogger तभी बनेंगे जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा व्यूज और ट्रैफिक आएंगे। लेकिन ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक तभी आएगी जब आप अपने ब्लॉग पर सही से SEO करेंगे। किसी भी ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए seo कि अहम भूमिका होती है। बिना seo किए कोई भी ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं कर सकती है।
Seo के जरिए ही गूगल crawler किसी भी ब्लॉग पोस्ट को क्राल करते है और उसे गूगल में रैंक प्रदान करते है। इसलिए यदि आप successful ब्लॉगर बनना चाहते है तो अपने ब्लॉग पर सही से SEO करे।
अगर आप को seo के बारे में पता नहीं है तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े – Blog का SEO कैसे करे
5. Consistent रहें
Blogging field में successful होने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने का एक time table बनाकर रखना होगा। Successful Blogger बनने के लिए consistent और regularity maintain करना बहुत जरूरी होता है। blogging के शुरुआती दिनों में आप daily 1 post डालने की कोशिश करें। इससे रीडर्स के साथ अच्छा engagement बनता है और Search Engine जल्दी आपके blog को नोटिस करता है।
6. पॉपुलर ब्लॉग का पोस्ट पढ़े
यदि आप एक successful Blogger बनना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड दूसरे पॉपुलर ब्लॉग को फॉलो करे। अगर आप दूसरे टॉप ब्लॉगर का पोस्ट पढ़ते है तो इससे आपका writing skill improve होगा। इसके अलावा आप “user friendly पोस्ट कैसे लिखा जाता है” इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी।
लेकिन अगर आप किसी दूसरे ब्लॉग का पोस्ट नहीं पढ़ते है तो आपकी knowledge आप तक ही सीमित रहती है उसमे कभी भी improve नहीं आता है। इसलिए Blogging में हमेशा दूसरों को फॉलो करके कुछ नया सीखते रहना चाहिए।
7. अपने Readers को reply करे
जब भी कोई reader आपके ब्लॉग पर कॉमेंट करता है तो आपको उसका जरूर रिप्लाइ करना चाहिए। इससे आपके रीडर को बहुत अच्छा लगता है और वे आपके ब्लॉग पर विजिट करना पसंद करते है। इसके अलावा जब कोई दूसरा reader भी आपके reply कॉमेंट को देखता है तो उसपर भी आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है।
इसके अलावा आप अपने रीडर को अपने social साइट पर भी जुड़ने को कहे और आप उनसे chat करे।
8. Blog speed fast करे
अगर आपके ब्लॉग का लोडिंग स्पीड खराब है तो आपका ब्लॉग गूगल में कभी भी रैंक नहीं करेगा। क्योंकि Speed एक बहुत ही महत्वपूर्ण Google ranking factor है। इसके अलावा यूजर भी slow लोडिंग ब्लॉग को विजिट करना पसंद नहीं करते है। इसलिए, ब्लॉग को successful बनाने के लिए की blog Loading Speed बहुत मायने रखती है।
इसे जरूर पढ़े – blog ka loading speed kaise badhaye
9. सही hosting चुने
किसी भी ब्लॉग के लिए गलत होस्टिंग आपके Blogging career को बर्बाद कर सकती है। अगर आप अच्छी होस्टिंग सेलेक्ट नहीं करते है तो आपका ब्लॉग अधिकतर समय डाउनटाइम में रहेगा और बहुत Slow लोड होगा।
इसलिए successful ब्लॉगर बनने के लिए ट्रस्टेड कंपनी जैसे hostgator, bluehost, GoDaddy से ही होस्टिंग खरीदे। ये होस्टिंग कंपनी बहुत पॉपुलर कंपनी है अधिकतर ब्लॉगर hostgator होस्टिंग का उपयोग करते है।
10. धेर्या (Patience) रखे
ज्यादातर ब्लॉगर अपनी इसी कमी के कारण ब्लॉगिंग में successful Blogger नहीं बन पाते है। वे सोचते है कि आज ब्लॉगिंग शुरू किया और कल से ही income शुरू हो जाए। लेकिन ब्लॉगिंग में ऐसा कुछ नहीं होता है। ब्लॉगिंग एक ऐसी तपस्या है जो 1 से 2 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद थोड़ी बहुत इनकम आना शुरू होती है।
अगर आप शुरुआती 1 साल बिना किसी नतीजे के ब्लॉगिंग में मेहनत करेंगे तो आप जरूर एक successful ब्लॉगर बन सकेंगे। Blogging career में Patience रखना बहुत ही जरूरी है।
निष्कर्ष (conclusion) – दोस्तो आज हमने बताया successful blogger kaise bane अगर आप भी ब्लॉगिंग में एक successful Blogger बनने कि चाह रखते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए सभी टिप्स को फॉलो करे। धन्यवाद..
इसे भी पढ़े – HostGator se hosting kaise kharide
Leave a Reply