Voter ID Card KE Liye Online Apply Kaise Kare नमस्कार दोस्तो अगर आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी है और अभी तक आप के पास voter id card नहीं है तो आप घर बैठे ही Voter ID Card Online Apply कर सकते है। Voter ID कार्ड के लिए Election Commission of India ने एक ऑनलाइन सेवा चालू किया है। जिसका नाम National Voter’s Service Portal दिया गया है। यह एक तरह की ऑनलाइन सर्विस है जिसके जरिये आप घर बैठे ही नए वोटर कार्ड के लिए apply कर सकते है।
लेकिन आज से पहले लोगो को अपना वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। और लोगो को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ता था। लेकिन अब इस समस्या को हल करने के लिए केंद्र सरकार ने Voter Id Card Online Apply की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जिससे अब नागरिक घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Voter ID Card ke liye Online Apply कर सके।
वोटर आईडी कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसके बिना कोई भी व्यक्ति चुनाव में अपना मतदान नहीं दे सकता है। Voter ID Card सिर्फ Election में वोट डालने के लिए ही नहीं बल्कि बहुत से सरकारी कामो में भी इसकी जरुरत होती है। इसके अलावा Voter ID card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है।
Voter id ke liye documents
- Online voter id card बनवाने के लिए आप को अपनी एक पास्पोर्ट साइज़ फ़ोटो (passport size photo) की स्कैन कॉपी की जरूरत पड़ती है।
- address proof – अपना ऐड्रेस प्रूफ़ के लिए आप किसी भी तरह के डॉक्युमेंट्स जैसे की गैस बिल,राशन कार्ड, बैंक पास बुक, या फिर आधार कार्ड (aadhaar card ) का फोटो कॉपी इस्तेमाल कर सकते है
- age proof – आपको अपनी उम्र का एक प्रमाण पत्र सबूत देना होगा की आप की उम्र 18 साल हो गई है। इसके आप जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड या 10th सर्टिफ़िकेट का फोटोकॉपी यूज़ कर सकते है।
- identity proof – अपनी identity proof के लिए आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स या आधार कार्ड का फोटोकॉपी इस्तेमाल कर सकते है।
Voter ID card बनाने के फ़ायदे
- Voter id कार्ड का इस्तेमाल आप पहचान पत्र के लिए कर सकते है।
- वोटर आइडी कार्ड (voter id card) होने से आप चुनाव (election) में वोट देने योग्य हो जाते है जो सिर्फ़ भारतीय नागरिक के लिए होता है।
- Voter id का इस्तेमाल आप किसी भी तरह के सरकारी कामो में कर सकते है।
- Voter id का उपयोग आप अपने identity proof के लिए कर सकते है। खासकर जब आप सिम कार्ड खरीदते है तब आप identity के लिए voter id कार्ड का उपयोग कर सकते है।
- किसी भी तरह के दूसरे सरकारी दस्तावेज जैसे की राशन कार्ड, आधार कार्ड, या फिर पास्पोर्ट बनाने में voter id कार्ड की जरूरत पड़ती है।
Voter ID Card ke liye Online Apply kaise kare
अगर आप Voter id card के लिए online apply करना चाहते है तो इसके सबसे पहले नैशनल वोटेर्स सर्विसेज़ पोर्टल (National voters services portal) की अफ़िशल वेबसाइट पे जाना होगा जो है। इस वेबसाइट पर आप वोटर आइडी कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा आप इस वेबसाइट पर voter id card status चेक भी कर सकते है। तो चलिए हम आप को step by step बताते है।

Step 1. सबसे पहले अपने ब्राउज़र में nvsp.in वेबसाइट को ओपन करके Login/Register के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 2. अब आप Don’t have account पे क्लिक करके अपना एकाउंट register करे। इसके लिए आप अपना मोबाइल नम्बर और केपचा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करे।
Step 3. अब आप I don’t have epic Number पे क्लिक करके नीचे सभी डिटेल्स को भरे जैसे आपका फ़र्स्ट नेम (first name) ,लास्ट नेम (last name) , ईमेल आइडी (email id)

Step 4. उसके बाद आप अपने अनुसार अपना पास्वर्ड डालकर Register पे क्लिक करे।
Step 5. एकाउंट registered हो जाने के बाद अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर अपना एकाउंट Log in करे। और Fresh inclusion/Enrollment के ऑप्शन पर क्लिक करके I reside in india पे क्लिक करे और फिर अपना state सलेक्ट करके next बटन पर क्लिक करे।
Step 6. अब अगले स्टेप में आपको अपनी सभी डिटेल्स को सही सही भरना है जैसे आपका स्टेट (state), district, पोस्ट ऑफ़िस (post office), address, पिन कोड (pin code) इत्यादि सभी जानकारी fill करने के बाद next बटन पर क्लिक करे।
Step 7. अब आगले पेज में आपको अपना date of birth चुनना है और एज प्रूफ़ की स्कैन कॉपी (scan copy) अपलोड करनी है।
Step 8. अब अगले पेज में आपको अपना विधान सभा को सलेक्ट करना है जो भी आपके शहर या एरिया में आता है। इसके लिए आप ऑप्शन पे क्लिक करेंगे तो जो ऐड्रेस आपने डाला है उसके हिसाब से आपको असेम्ब्ली ऑप्शन मिल जाएगा।
Step 9. अब अगले स्टेप में आपको पर्सनल डिटेल्ज़ में अपनी निजी जानकारी देनी है जैसे की आपका नाम (name) , सर नेम,जेंडर (gender), email id, मोबाइल नंबर पिता का नाम और अपनी एक पासपोर्ट साइज फ़ोटो को अपलोड करनी है।
Step 10. अब आखिरी स्टेप में आप को declaration करनी है मतलब इससे पहले आपने कभी भी voter id card नही बनाया है और ना ही आपका नाम अभी तक किसी भी असेम्ब्ली में है। इसके बाद place के बॉक्स में अपने state का नाम डालकर next पर क्लिक करे।
Step 11. अब फॉर्म सबमिट करने से पहले आप को एक फॉर्म preview दिखाया जाएगा। जिसमे आप भरे गए सभी जानकारी को अच्छे से चेक करके submit करे।
फॉर्म सबमिट करने के बाद आप को एक reference code दिया जाता है इस कोड को आप अच्छे से कॉपी करके रख ले। और क़रीब एक महीना बाद इसी वेबसाइट पर आकर log in करे और Track Application status पर क्लिक करके अपना reference code डाले। और देखे की आपका फ़ॉर्म अप्रूव हुवा है की नही।
इस तरह से आप बड़े आसानी से घर बैठे Voter ID Card ke liye Online Apply कर सकते है। हम उम्मीद करते है हमारी यह जानकारी आप को पसंद आयी होगी।
अगर इस आर्टिकल “Voter ID Card KE Liye Online Apply Kaise Kare” से आप की मदद हुई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
Leave a Reply