हेल्लो दोस्तो wphindiguide ब्लॉग मे आपका स्वागत है। मेरा नाम अंतेश सिंह है और मै इस ब्लॉग का author हूं। आज इस आर्टिकल के जरिए मै आपको सिखाऊंगा whatsapp account delete kaise kare वॉट्सएप अकाउंट बनाना जितना आसान है उतना ही आसान whatsapp account delete करना है। अगर आप भी अपना वॉट्सएप अकाउंट बंद करना चाहते है तो आप एक दम सही जगह पर आए है। क्योंकि इस आर्टिकल मे मै आपको WhatsApp Account Delete करने की पूरी जानकारी देने वाला हूं। जिसके मदद से आप अपना WhatsApp Account Permanently Delete करना सीख जायेंग़े।
WhatsApp Account Delete होने पर क्या-क्या डिलिट होता हैं?
व्हाटसएप अकाउंट डिलीट करने से पहले आपके लिए यह जानना जरूरी है कि WhatsApp Account Delete करने पर क्या क्या डिलीट होता है। व्हाटसएप अकाउंट बंद करने के बाद आपके वॉट्सएप अकाउंट से सभी chat डाटा डिलिट हो जाते है। जिन्हे आप दुबारा backup नहीं कर सकते है। इसके अलावा और भी कई चीजे है जो वॉट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद आप दुबारा उन डाटा को प्राप्त नहीं कर सकते है। जिनकी जानकारी मैंने नीचे बताई है।
- आप जितने भी WhatsApp Groups से जुडे थे वे सभी डिलिट हो जायेंगे।
- व्हाटसएप पर सभी chat history डिलीट हो जाएगी।
- आपका Google Drive Backup भी डिलिट हो जाएगा जिससे आप दुबारा अपना वॉट्सएप बैकअप नहीं कर सकते है।
- WhatsApp सर्वर से आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलिट कर दिया जायेगा।
- आपके दोस्तों की Contact List से आप दिखना बंद हो जायेंगे।
- अगर आप दुबारा इसी नंबर से अकाउंट बनायेंगे तो भी आपका पूराना डाटा वापस नही आयेगा।
whatsapp account delete kaise kare
अगर आप किसी वजह से अपना whatsapp account delete करने कि सोच रहे है तो वॉट्सएप मे अकाउंट डिलीट करने का ऑप्शन दिया गया है। लेकिन बहुत से लोग अपना वॉट्सएप अकाउंट तो बना लेते है लेकिन जब किसी कारण वो अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो उन्हें पता नहीं होता कि वॉट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करते है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से है और आप अपना whatsapp account delete करना चाहते है तो बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
Step 1. सबसे पहले WhatsApp को ओपन करे और और ऊपर राइट साइड कोने में Three Dot लाइन पर क्लिक करें और Setting में जाये।
Step 2. अब Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3. Account ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Delete MY Account ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4. अब अगले पेज मे आप अपना country सेलेक्ट करे और अपना whatsapp नंबर डालकर DELETE MY ACCOUNT पर क्लिक करे।
Step 5. अब आपसे WhatsApp पूछेगा आप क्यों अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते है यहां आप कोई एक कारण को select करें और Delete MY Account पर क्लिक करे।
उसके बाद आपका whatsapp account delete हो जाएगा।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp Account Delete करने कि पूरी जानकारी दी हैं। हम उम्मीद करते है अब आप समझ गए होंगे WhatsApp Account Delete कैसे करे? अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को नीचे फेसबुक और वॉट्सएप बटन को दबाकर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े
Leave a Reply