नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम बताएंगे Windows 10 Me Auto Update off Kaise Kare अगर आप भी अपने कंप्यूटर में windows 10 auto update off करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
आज अधिकतर लोग Windows 10 का ही इस्तेमाल कर रहे है लेकिन कुछ लोग Windows10 के Auto Update से परेशान है। अगर आप विंडोज ऑटो अपडेट को ऑन रखते है और जब भी आप Computer Me Internet कनेक्ट करते हैं तो Windows 10 Auto Update होने लगता है जिसके कारण इंटरनेट की पूरी स्पीड नहीं मिल पाती है और आपका Internet Speed Slow हो जाता है। दूसरी बात अगर Windows 10 में Auto Update Enable रखते हैं और बहुत समय तक कंप्यूटर को ऑफ नहीं करते हैं तो है सिस्टम Off होने में भी बहुत समय लेता है।
इसके अलावा अगर आप लिमिट इंटरनेट डाटा पैक यूज करते हैं तो Window 10 auto update disable करना आपके लिए अच्छा होगा। क्योंकि विंडो 10 की अपडेट फाइल बहुत ही बड़ी होती है जिसके कारण आपका पूरा इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है।
दोस्तों Windows 10 me Auto Update off करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर में कुछ स्टेप्स को Follow करना होता है अगर आप भी जानना चाहते है की Windows Auto Update Disable कैसे करे तो आप इस आर्टिकल में बताए गए Steps को Follow करे।
Windows 10 Me Auto Update off Kaise Kare
इस समय Windows 10 एक Most Popular Operating System है। अभी यह लगभग सभी New Laptops और Desktop Computers मे देखने को मिलता है। इनमे पहले से ही Windows auto Update Enable रहता है जिसकी वजह से सभी Bugs Fix होते है और Computer Faster Run करता है।
लेकिन यदि आप लिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल करते है और आप windows 10 auto update disable करना चाहते है तो यह बहुत आसान काम है। Windows 10 में Auto Update disable करने का ऑप्शन दिया हुआ है।
Windows 10 Me Auto Update Disable Kaise Kare Step by Step
- सबसे पहले Start Menu के Search Box में Service लिखे।
- उसके बाद आपको Service ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
- उसके बाद Service Menu list ओपन होगी।
- आप सर्विस मेनू लिस्ट में Windows Update ऑप्शन को Find करे।
- Windows Update की ऑप्शन मिलने के बाद उस पर Double Click करे।
- अब आपके सामने एक pop up बॉक्स ओपन होगा जििसमे startup type ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- startup type ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप disabled ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- इस तरह आप आसानी से windows 10 में auto update disable कर सकते है।
Automatically windows update के फायदे
1. कंप्यूटर में Windows Auto Update enable रहने सेऑटोमैटिक bugs फिक्स हो रहते है।
2. विंडोज अपडेट enable रहने से कंप्यूटर में ऑटोमैटिकली driver अपडेट हो जाते है।
3. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर सही से काम करते है और किसी तरह का error नहीं आता है।
4. विंडोज फास्ट रन करता है।
Automatically windows update के नुक़सान
1. अगर कंप्यूटर मे automatically windows update enable रहता है तो आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है।
2. अगर आप लिमिटेड इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करते है तो डाटा खत्म हो सकता है।
3. कभी कभी कंप्यूटर shut down होने में काफी समय लगाता है।
4. अगर आपकी कंप्यूटर configuration कम है तो आपका विंडोज स्लो हो जाएगा।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया windows 10 me auto update off kaise kare हम उम्मीद करते है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से windows 10 में auto update disable कर सकते है। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद
इसे भी पढ़ें –
Sbi bank account me mobile number Register kaise kare
Leave a Reply