क्या आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में php execution को डिसएबल करना चाहते है , हाल ही में हमारे यूजर ने पूछा वर्डप्रेस ब्लॉग में php execution को डिसएबल कैसे करते है ।
कुछ वर्डप्रेस डायरेक्टरी जैसे अपलोड , थीम और प्लगइन डिफाल्ट रूप से राइटेबल योग्य होती है। लेकिन दुर्भाग्य से इस प्रकार का आदेश आप की ब्लॉग को हैकर से unsecure बनाता है ।
हैकर इस functions का लाभ उठा कर आप की ब्लॉग पर backdoor access file या मैलवेयर स्क्रिप्ट अपलोड कर सकते है , जो कि आप के ब्लॉग के लिए बहुत नुकसान दायक साबित हो सकता है , इतना ही नही हैकर इसकी मदद से आप के ब्लॉग को हैक और डिस्ट्रॉय भी कर सकते है ।
इस पोस्ट में , मैं आप को .htaccess फ़ाइल का उपयोग करके वर्डप्रेस ब्लॉग में php execution disable करने का तरीका दिखाऊंगा ।
नोट : फ़ाइल को modify करने से पहले अपने ब्लॉग का बैकअप जरूर कर ले , क्यों कि एक भी मिस्टेक आप के ब्लॉग को break कर सकती है ।
चुकी .htaccess फ़ाइल वर्डप्रेस ब्लॉग के root folder में पाई जाती है , ये तो आप को पता ही होगा ।लेकिन php execution को disable करने के लिए आप अपनी certain wordpress directories के अंदर भी इसे creat कर सकते है ।
बस एक .htaccess फ़ाइल बनाये और उसे अपनी ब्लॉग के /wp-includes/ और /wp-content/uploads/फोल्डर में अपलोड करे।
आप नोटपैड का उपयोग करके .htaccess फ़ाइल creat कर सकते है ।बस आप को नीचे दिए गए कोड को अपनी .htaccess फ़ाइल में पेस्ट करनी होगी ।
<Files * .php>
deny from all
</Files>
अपनी .htaccess फ़ाइल बनाने के बाद इस फ़ाइल को /wp-includes/और /wp-content/uploads/फोल्डर में अपलोड करे । आप इस फ़ाइल को FTP client या file manager (cPanel dashboard) की सहायता से अपलोड कर सकते है ।
यहां मैन आपको .htaccess file का उपयोग करके wordpress blog में php execution disable करने का तरीका बताया। यह आप की वर्डप्रेस ब्लॉग की security को और अधिक मजबूत बनाता है
Leave a Reply