हेलो दोस्तों, आज इस पोस्ट में आप सीखेंगे यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश कैसे करे यानि यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने के सबसे best mothods के बारे में जानेंगे। इसलिए अगर आप एक youtuber है तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।
मैं आप को इस पोस्ट के जरिये बताऊंगा की कैसे आप यूट्यूब वीडियो को optimize कर के अपने वीडियो पर views को बढ़ा सकते है।

हर एक Youtuber यही चाहता है कि उसके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आये और उसका यूट्यूब चैनल जल्दी Grow करे। इसलिए सभी YouTubers बहुत ज्यादा मेहनत भी करते है परन्तु फिर भी उन्हें वो रिजल्ट नहीं मिल पाता है जैसा वो सोचते है।
तो आखिर उन youtubers के साथ ऐसा क्यों होता है ? क्या कारण है इसका कि वीडियोज पर व्यूज नहीं आते है या बहुत कम आते है? अगर आपके साथ भी ऐसा ही हो रहा है तो आज की ये आर्टिकल आपके लिए ही है जिसे आपको पूरा अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए।
आज आप जानेंगे Best method of upload video on youtube यानि यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करने के सबसे best mothods के बारे में जानेंगे।
Youtube पर video upload करने का सबसे best method क्या है ?
Videos Title में keyword का इस्तेमाल करे –
आपको अपने वीडियो का टाइटल ऐसा रखना है जिससे उस वीडियो का कंटेंट समझ में आ जाये कि उस वीडियो में क्या देखने को मिलेगा और वो वीडियो किस बारे में है। इसलिए आप ऐसा टाइटल रखे जो आपके वीडियो को अच्छे से रिप्रेजेंट करता हो। और उस टाइटल में अपने वीडियो से रिलेटेड हाई ट्रैफिक Keyword को ऐड करना है। जिसका Search Volume High हो और उसका Comptition Low हो। अगर आप ऐसा करते है तो आप के videos पर ट्रैफिक आने की संभावना रहती है।
आप अपने वीडियो के खातिर keyword खोजने के लिए आप Keyword Planner का Use कर सकते है। ध्यान दे की वीडियो Title में वही कीवर्ड लिखे जिस टॉपिक से आप की वीडियो related हो।
Video का Descreption सही से लिखे –
यहाँ आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन को शुरुआती एक या दो वाक्यों में ही समझाने का प्रयास करे क्योंकि जब भी कोई आपकी वीडियो को सर्च करता है तो वहा उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन के शुरुआत के कुछ sentance ही दिखाई देते है और बाकि हिस्सा नहीं।
इसके बाद अपने चैनल का विवरण दे और चैनल पेज का लिंक भी लगाए।
इसके बाद आप अपने चैनल के popular वीडियोस का लिंक जरूर add करे। इसके अलावा अपने दर्शको(viewers) को चैनल सब्सक्राइब करने को जरूर कहे।
आकर्षक Thumbnail बनाये –
Videos पर Views बढ़ाने में Thumbnail का बहुत ही अहम् रोल होता है। अगर आप भी अपने वीडियो पर बहुत ज्यादा views लेना चाहते है तो, आप को अपने वीडियो के लिए बहुत ही आकर्षक thumbnail बनाना पड़ेगा। अगर आप अपना वीडियो Content बहुत अच्छा बनाते है। मगर उसका थंबनेल ही सही नहीं बनाते तो Viewer उसपर क्लिक कहाँ से करेगा।
आपको थंबनेल पर विशेष ध्यान देना होगा और काफी attractive (आकर्षक) भी बनाना होगा। आपका थंबनेल ही एक जरिया है जिस पर क्लिक करके User आपकी विडियो को देखेगा। अगर आप Android फ़ोन से थंबनेल बनाना चाहते है, तो आप Pixellab App, picsay pro, picsart apk को Google play store से Download कर सकते है। इसमें आप अपने वीडियो के लिए High Quality का Thumbnai Create कर सकते है।
ध्यान रखे कि thumbnail काफी साफ़ सुथरा और आकर्षक बनाये जो की High Resolution (1280×720) pixels का होना चाहिए। इसके साथ ही brightness, high contrast का कॉम्बिनेशन का ध्यान रखे।
Youtube Channel का Trailer बनाये –
आप अपने youtube वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए अपने चैनल का trailer वीडियो बनाये। आप अपने चैनल पर videos पब्लिश करने से पहले videos में trailer भी प्ले करे। ताकि आप का वीडियो देखने मे आकर्षक लगे और viewer आप के वीडियो को स्किप न करे। ऐसा करने से आप के वीडियो को बहुत ज्यादा watch time प्राप्त होगा। और यह आप के यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छा साबित होता है।
वीडियो कंटेंट पर फोकस करे –
अगर आप एक YouTuber है और आप अपने चैनल पर ज्यादा से ज्यादा views पाना चाहते है, तो सबसे पहला काम होता है की आप अपने videos content पर focus करे। मतलब आपका जो youtube niche है उस पर ऐसा videos बनाये की लोग उसे पसंद करे। आप अपने videos को ज्यादा लम्बा ना करे और videos को बढ़िया से Edit करे।उसके बाद आप अपने वीडियो को पब्लिश करे। क्योंकी YouTube की दुनिया में views प्राप्त करने के लिए content को ही सबसे सर्वश्रेष्ठ कहा जाता है। इसलिए सबसे पहेला काम की आप अपने content पर ध्यान दे। अगर आप का कंटेंट unique है तो वीडियो पर views लेने से कोई नही रोक सकता है।
Playlist बनाये –
Playlist आपके दर्शको को अपके चैनल पर सभी वीडियोस को catagory wise करके दिखाती है जिससे आप के व्यूअर के लिए चैनल पर किसी वीडियो को सर्च करना आसान हो जाता है।
इसलिए आप अपने चैनल के सभी videos को उनकी category के हिसाब से अलग अलग playlist बनाकर add करे।
जब भी आप किसी new topic पर वीडियो बनाए तो उसके लिए new playlist create जरूर करे।
निष्कर्ष :- तो दोस्तों अब आप भी ये जान गए होंगे कि best method video upload on Youtube यानी यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश कैसे करे। यदि इस पोस्ट से आपकी सहायता हुई है तो इसे अपने फेसबुक, ट्विटर एकाउंट पर शेयर करना ना भूले। धन्यवाद
Leave a Reply