क्या आप भी यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते है तो आज हम आपको बताएंगे youtube shorts video kaise banaye अब आप यूट्यूब पर भी टिक टोक की तरह शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, यह यूट्यूब का नया फीचर है जिसे youtube shorts नाम दिया गया है।

जब से भारत में टिक टोक बैन हुआ है तब से लोगो के मनोरंजन के लिए कई सारे शॉर्ट वीडियो मेकर ऐप लंच हुए लेकिन हाल ही में अब youtube ने भी अपना एक शॉर्ट वीडियो मेकर लॉन्च कर दिया है, और यह फीचर आप को youtube app में ही देखने को मिलेगा।
YouTube Shorts kya hai?
यह यूट्यूब का नया फीचर है जिसका नाम यूट्यूब शॉर्ट्स है। अब आप यूट्यूब पर अकाउंट बनाकर यूट्यूब पर 15 सेकंड का शॉर्ट्स वीडियो बनाकर लोगो के साथ शेयर कर सकते है। यूट्यूब शॉर्ट्स में वीडियो को आकर्षक बनाने के लिए बहुत सारे फिल्टर और इफेक्ट दिए गए है। जिनके इस्तेमाल से आप अपने वीडियो को प्रोफेशनल रूप दे सकते है।
यूट्यूब ऐप में इस नए फीचर (youtube shorts) को इस्तेमाल करने के लिए आप को अपने मोबाइल में मौजूद youtube app को प्ले स्टोर में जाकर अपडेट करना होगा। उसके बाद ही आपको यूट्यूब ऐप में youtube shorts का ऑप्शन दिखाई देगा। तो चलिए अब बताते है यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो कैसे बनाते है..
YouTube Shorts Video Kaise Banaye
- सबसे पहले अपने phone में YouTube app को ओपन करे।
- अब आप नीचे Plus button पर क्लिक करे।
- अब आप Create a short ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद आप का फोन कैमरा ओपन हो जाएगा आप Flip पर क्लिक करके फोन में फ्रंट और back camera को सेलेक्ट कर सकते है।
- अब आप red button पर क्लिक करके वीडियो रिकॉर्ड करे।
- वीडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद सही के टिक पर क्लिक करे।
- वीडियो में म्यूजिक डायलॉग add करने के लिए music पर क्लिक करके सॉन्ग चुने।
- वीडियो में इफेक्ट add करने के लिए Filter पर क्लिक करें।
- वीडियो रिकॉर्ड हो जाने के बाद Next पर क्लिक करे।
- अब आप अपने वीडियो का title लिखे, visibility को public करे और अपने वीडियो के अनुसार audience सेलेक्ट करे।
- उसके बाद upload पर क्लिक करके वीडियो को अपलोड करे।
Youtube shorts बनाने से पहले जाने जरूरी बातें
youtube short वीडियो बनाने के लिए आप के पास youtube अकाउंट का रहना बहुत जरूरी है। क्योंकि जो भी वीडियो आप यूट्यूब शॉर्ट पर अपलोड करते है वह आप के चैनल पर अपलोड होती है।
Youtube shorts ke features kya hai
- यूट्यूब शॉर्ट्स में multi-segment camera feature दिया गया है जिससे आप multiple video clips को एक साथ जोड़ सकते हैं।
- आप video record करने के बाद अपने फोन library से भी music को add कर सकते हैं।
- वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप timer और countdown का इस्तेमाल कर सकते है।
- वीडियो बनाने के बाद आप अपने वीडियो में slow motion effect लगा सकते है।
youtube account kaise banaye
यूट्यूब account बनाना बहुत आसान है। अगर आपके पास अपना गूगल अकाउंट (email id) है तो आप अपने email से ही यूट्यूब पर एकाउंट Sign In करके आप अपनी खुद की यूट्यूब पर चैनल बना सकते है।
1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या फोन ब्राउज़र में YouTube की वेबसाइट www.youtube.com सर्च करके ओपन करना है।
2. YouTube Website ओपन हो जाने के बाद, ऊपर राइट साइड में आपको blue कलर का “Sign In” बटन दिखेगा उस पर क्लिक करके अपने email id की मदद से Log in करे।
3. Log in करने के बाद आपको दायीं तरफ में अपने जीमेल अकाउंट की profile फोटो दिखाई देगी। आपको उस पर क्लिक कर देना है, जिससे आपके सामने कुछ ऑप्शन आ जाएँगे। आपको वहाँ Your Channel पर क्लिक कर देना है।
4. Your Channel पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको “Use A Business or Other Name” पर क्लिक करना है।
5. अब नया पेज ओपन होने के बाद आप अपने चैनल का Category और चैनल नाम सेट करके Create” बटन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करते ही आपका YouTube Channel बन जाएगा।
तो दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया YouTube Shorts Video Kaise Banaye उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। आप कमेंट करके जरूर बताएं यह आर्टिकल आपको कैसी लगी है। धन्यवाद…
Leave a Reply