Computer Me Driver Update Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे Computer Me Driver Update Kaise Kare अगर आपके कंप्यूटर में किसी तरह का error आ रहा है तो आप अपने कंप्यूटर मे driver update करके error को fix कर सकते है।
Windows driver एक तरह का Software file होता है जो Computer Hardware को Operating System के साथ Communicate करने के लिए मदद करता है। Computer में ऐसे बहुत सारे Software और Hardware होते है जो बिना driver के रन नहीं करते हैं।
यदि आप के कंप्यूटर में Windows 7/8/10 इनस्टॉल है तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में driver को अपडेट कर सकते है। कंप्यूटर में Windows इनस्टॉल करने के बाद उसमे Driver download करना पड़ता है। इसके अलावा कंप्यूटर में Windows Driver को Update करना भी बहुत ही जरूरी होता है।
Computer me Driver Update Kyu Kare
कंप्यूटर में driver update करना बहुत जरूरी होता है। जिस तरह हमे समय-समय पर अपने Smartphone में इंस्टॉल app को Update करना पड़ता है ताकि वह अच्छे से काम करे और Fast रन करे। ठीक उसी तरह से Computer Driver को भी Update करना ज़रुरी होता है। चलिए हम आपको बताते है Computer में Driver को Update करना क्यों जरूरी है।
1. अगर आप अपने कंप्यूटर में driver को अपडेट रखते है तो आप का system फास्ट रन करता है।
2. Windows driver अपडेट रहने से कंप्यूटर में किसी तरह का error नहीं आता है।
3. कंप्यूटर में driver अपडेट रहने से सॉफ्टवेयर सही से काम करते है।
4. driver अपडेट नहीं करने से कंप्यूटर में Restart कि समस्या आ जाती है।
5. कंप्यूटर में driver update नहीं रहने से USB पोर्ट काम करना बंद कर देते है।
6. Windows driver अपडेट नहीं रहने से कंप्यूटर में black screen कि समस्या आ जाती है।
7. कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज ड्राइवर अपडेट नहीं करने से No sound कि प्रॉब्लम हो जाती है।
Computer Me Driver Update Kaise Kare
किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप में driver update करना बहुत ही आसान काम होता है। आप Driver Booster software के जरिए अपने कंप्यूटर में install driver को update कर सकते है। कंप्यूटर में driver update करने के लिए आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट रहना चाहिए। तो चलिए अब हम आपको बताते है कंप्यूटर मे विंडोज ड्राइवर कैसे अपडेट करते है।
Computer me driver update kaise kare Step By Step
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Driver Booster software को डाउनलोड करे।
2. सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के बाद इसे कंप्यूटर में इंस्टॉल करे।
3. उसके बाद Driver Booster सॉफ्टवेयर को ओपन करे फिर यह automatically आप के computer Driver को Scan करने लगेगा।
4. सभी driver स्कैन होने के बाद आप के कंप्यूटर में जितने भी Outdated Driver है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी।
5. उसके बाद आप जिस driver को अपडेट करना चाहते है उसको टिक मार्क करे फिर Update पर क्लिक करे। आप चाहे तो एक साथ सभी driver को अपडेट कर सकते है।
6. सभी ड्राइवर अपडेट हो जाने के बाद अपने कंप्यूटर को Restart करे। इस तरह आप आसानी से अपने कंप्यूटर मे driver को अपडेट कर सकते है।
Computer me Driver download kaise Kare
कंप्यूटर में driver डाउनलोड करना बहुत आसान होता है। आप अपने कंप्यूटर में CD के जरिए driver डाउनलोड कर सकते है। लेकिन जब आपके पास driver CD न हो तो आप इंटरनेट से अपने कंप्यूटर मे Driver डाउनलोड कर सकते है। लेकिन सभी Computer में driver अलग-अलग होते है पर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसके इस्तेमाल से आप किसी भी Computer में आसानी से Driver Install कर सकते है।
1. Go to website
सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर ब्राउज़र में Driver Pack Solution कि वेबसाइट पर जाना है।
2. Install All Required Drivers
वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Install All Required Drivers पर Click करना है। उसके बाद Software Download होने लगेगा।
3. Double Click
Software Download होने के बाद उस पर Double Click करे फिर यह Software Run करने लगेगा और आपके Computer में जितने भी Missing Drivers होगा उन्हें Scan करने लगेगा।
4. Configure The Computer Automatically
अगले स्टेप में आप “Configure The Computer Automatically” पर Click करे। उसके बाद आपके Computer में जितने भी Missing Drivers है वह Download होना शुरू हो जाएगा।
इस तरह आप अपने कंप्यूटर में बड़ी आसानी से driver को डाउनलोड कर सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में हमने बताया Computer me driver update kaise kare हम उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आयी हो तो इसे फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply