एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले:- आज इस आर्टिकल में मैं आपको एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले इसके बारे में बताने वाला हु। अगर आप एयरटेल की कॉल डिटेल निकलना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है।
जब आप अपने एयरटेल नंबर से किसी को कॉल करते है या आपके नंबर पर कॉल आती है तो उन सब नंबर की कॉल हिस्ट्री बन जाती है। लेकिन गलती से अगर आपकी कॉल हिस्ट्री डिलीट हो जाती है तो आप दुबारा कॉल हिस्ट्री निकाल सकते है।
अगर आप एयरटेल कस्टमर है तो आप अपने नंबर का मासिक बिल मांग सकते है जिसमे आपको अपने नंबर की पूरी कॉल डिटेल मिल जाती है। एयरटेल अपने कस्टमर को सुविधा प्रदान किया है, कि सभी एयरटेल यूजर अपनी मासिक बिल मांग सकते है।
एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले ?
- सबसे पहले मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें और टाइप करे EPREBILL < Month Name > Email id जैसे EPREBILL November [email protected]
- फिर इसे 121 पर सेंड करे।
- अब आपके नंबर एयरटेल की ओर से रिप्लाई मैसेज आएगा। जिसमे कॉल हिस्ट्री सेंड होने का मैसेज और पीडीएफ फाइल की पासवर्ड होगी।
- अब आप जीमेल ऐप में Ebill के नाम से प्राप्त ईमेल को ओपन करे और पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करे।
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें।
- फिर यह आपसे पासवर्ड मांगेगा आप यहा मैसेज में प्राप्त पासवर्ड को एंटर करे।
- अब पीडीएफ फाइल खुल जाएगी जिसमे आपके एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री होगी।
एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया है। आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके एयरटेल की कॉल डिटेल निकाल सकते है। एयरटेल नंबर की कॉल हिस्ट्री निकालने की जानकारी सभी एयरटेल यूजर के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को शेयर जरूर करें।
उम्मीद है आप अच्छे से समझ गए होंगे एयरटेल की कॉल हिस्ट्री कैसे निकाले अगर अभी भी इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या कॉल हिस्ट्री से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है, हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
Also Read:
Leave a Reply