नमस्कार दोस्तों wpHindiGuide में आपका स्वागत है। आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की Amazon Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
दोस्तो Amazon पर आप अपना खुद का Business जैसे कि Amazon Seller बनकर पैसे कमा सकते है। लेकिन अगर आपका कोई Business नहीं है। तो भी आप Amazon का affiliate program जॉइन करके पैसे कमा सकते है। यदि आप कोई Job करते है, या फिर आप एक Student है या फिर कोई काम ढूंड रहे है। तो आप को amazon affiliate जरूर join करना चाहिए। आप इस काम को घर बैठे आसानी से कर सकते है। तो चलिये सबसे पहले बात करते है Amazon Seller की।
Amazon Seller क्या है?
अभी के नए जमाने में अधिकतर चीजें इंटरनेट से जुड़ गई है। इंसान की हर जरूरत ऑनलाइन(online) ही पूरी हो जाती है जैसे कि आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से shopping कर लेते है यहां तक कि आप बना बनाया खाना भी घर बैठे मंगवा सकते है। आज हमारे सामने कई ऐसी वेबसाइट हैं जिनसे हम ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping) कर सकते हैं जिसमें से एक Amazon.in भी है। आप Amazon पर As A Seller Registered कर कर अपने Products को Amazon पर बेच सकते है और बहुत ही अच्छे पैसे कमा भी सकते है।
Fulfillment by Amazon –
यह एक Amazon की Service है जो कि आपके Business की Growth के लिये मदद करता है। लेकिन अगर आप Amazon Seller बन कर अपने Products को अमेज़न पर बेचते है तो Product को Pack करना Costomer तक पहुंचाना जो भी काम होते है वो आपको करने होते है। लेकिन अगर आप Fulfillment by Amazon को Registered कर लेते है तो आपको कुछ नहीं करना होता आपके Product को Amazon Pack करने से लेकर Costomer तक पहुंचने का काम वो खुद करता है। अब चलिए जान लेते है अमेज़न affiliate के बारे में
amazon पैसा कमाने का एक ऐसा रास्ता है। जिसके जरिये आप घर बैठे आसानी से किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये या फिर किसी और तरीके से sell करके कमीशन कमा सकता है।यह कमीशन product पर निर्भर करता है की वो किस type का product है। जैसे की fashion and lifestyle प्रोडक्ट पर ज्यादा और electronics product पर कम कमीशन मिलता है।
amazon से पैसा कैसे कमाए ?
amazon commission based affiliate business है। जब आप amazon affiliate program को join करते है। और इसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए बैनर या लिंक को अपने blog या website पर अलग-अलग प्रकार से लगाते है।
चूँकि आप के blog या website owner में रोजाना बहुत visitors आते हैं। इसलिए ये मुमकिन है की उनमें से कुछ visitor दिखाए गए बैनर और लिंक को जरूर click करेंगे। तो वह product based companies के websites में पहुँच जाएंगे।अगर वह वहां से कोई चीज़ खरीदेंगे या किसी service के लिए sign up करते है तो उसके बदले में amazon कंपनी आप को commission प्रदान करती है।
amazon affiliate join कैसे करे ?
Amazon Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले यहा Account बनाना होगा। इसके लिए आप बताये गए steps को follow करे।
1. amazon affiliate लिंक पर क्लिक करके पेज को visit करे।
2. उसके बाद आप Join Now For Free पर क्लिक करे।
3. Login Page पर आने के बाद यहाँ पर आपको Create Your Amazon Account पर क्लिक करना है।
4. इसके बाद अब आपको अपना Details Enter करना है। कुछ इस तरह का आप नीचे देख सकते है
Your Name – अपना पूरा नाम लिखे।
Email – अब इसमें अपनी Email ID Enter करे।
Password – आप जो Password देना चाहते है वो Enter करे।
Password Again – जो Password आपने लगाये है वो फिर से Enter करे।
सब Detail Enter करने के बाद Create Your Amazon Account पर क्लिक करे।
अब आपके सामने एक नया Page Open होगा। जिसमें आपको अपनी full Details सही-सही भरनी है।
Payee Name – जिसके नाम से आप Account बना रहे है।
Address Line – इसमें अपना Address डाले।
City – अपनी City का नाम डाले।
State – अपने State का नाम भरे।
Postal Code – अपने Area का Pin Code डाले।
Country – अपनी Country का नाम लिखे।
Phone Number – अपना मोबाइल नंबर लिखे।
The Payee Listed Above – इस Option को Select करे।
For U.S Purpose – इसमें No को Tick कर दे।
Next Button – सभी Detail को भरने के बाद Next Button पर क्लिक करे।
अपना Website Details डाले
Account Details डालने के बाद Next Page में आपको अपने Website की Details डालनी है। और उसका Link आपको यहाँ Enter करना है। अब Next Button पर क्लिक करके दुसरे पेज पर Visit करे।
Enter Affiliate Profile Detail
Website और App को Add करने के बाद आपको यहाँ पर अपने Affiliate Profile की Detail डालनी है।
Store ID – यह एक Username है। आप जो भी Username देना चाहते है तो उसे यहाँ पर लिख दे।
About – आपने जो अपनी Site या App यहा submit की है उसके बारे में यहाँ कुछ Words लिखे।
Select Premier Topic – अपनी Site या App का Topic Select करना है। की वो किस बारे में है।
Amazon items – उन सभी Topic को Tick करे जो आप सेल करना चाहते है।
Select Premier – इस पर Tick करके आपको A Content और नीचे Website Select करना है Secondary वाले को भरना ज़रुरी नहीं है।
Website Select करने के बाद आपको कुछ Detail भरनी है जैसे कि
Drive Traffic – इसमें आपको Seo, Blogs को Tick करना है।
Generate Income – इसमें आपको आपकी Website किस Method से Income करती है उसकी जानकारी देनी है।
Build Link – इसमें आपको Html Editors को Select करना है।
Visitors – यहा पर आपको Site या App का Monthly Visitors कितने है Select करना है।
Joining Region – इसमें आप Other Select करे।
About Us – Blog Post को Select करे।
Captcha Image में दिए Word को देख कर बॉक्स में लिखे
Contract Terms – Me You Agree के Option पर Tick करे।
Finish Button – सब सही से भरने के बाद Finish के Button पर क्लिक करे।
Finish करने के बाद अब आप Now की Button पर क्लिक करके Payment और Tax Detail डाल सकते है। या फिर Later पर क्लिक करके बाद में भी डाल सकते है।
आपको 1 से 2 दिनों के भीतर Email भेजकर बता दिया जाएगा की आपका Account Approve हुआ है या नहीं। उसके बाद आपका Amazon Affiliate Account activate हो जाएगा।
product लिंक कैसे creat करे ?
Account Approve हो जाने के बाद आप जिस Product को Sell करना चाहते है उस Product के लिंक को प्रमोट करना होगा। जब कोई Customer उस Link पर क्लिक करके Product को खरीदेगा तो आपको उसके बदले अमेज़न की तरफ से commission दिया जाएगा Product की Affiliate लिंक बनाने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा।
1. Amazon से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने Amazon Account में Login करे।
2. Login करने के बाद Search Box में Product को Search करे, जिसे आप Sell करना चाहते है।
3. अब Product के Page को Open करने के बाद आप के स्क्रीन में ऊपर की तरफ Toolbar का Option दिखेगा। उसमें Text+Image पर क्लिक करे।
4. Text+Image पर क्लिक करके आप ने product Link Generate कर ली है।अब कोई भी इस Link पर क्लिक करके आपका Product खरीदेगा तो आपको पैसे मिलेंगे।
आज मैंने आप को बताया amazon se paise kaise kamaye आशा करता हु की ये लेख आप को पसंद आई होगी । धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Youtube Kya Hai ? Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Tik Tok Kya Hai ? Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye
Google Adsense Kya Hai Adsense Se Paise Kaise Kamaye
Leave a Reply