• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Blogging / Backlink Kya Hai Aur Backlink Kaise Banaye

Backlink Kya Hai Aur Backlink Kaise Banaye

June 3, 2020 by Antesh Leave a Comment

Backlink kya hai और Backlink kaise banaye इस बात को लेकर आप के मन में बहुत doubt होगा। तो नमस्कार दोस्तों WpHindiGuide में आप का स्वागत है। किसी भी website या blog के लिए backlink बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। लेकिन जो लोग हाल ही में अपना नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाया है, उन्हें यह बात समझने में थोड़ी दिक्कत होती है कि “बैकलिंक” का अर्थ क्या होता है। backlinks कैसे बनाये जाते है। तो आज मै इन्ही सब सवालों के जवाब बिलकुल आसान शब्दों में समझाऊंगा। तो सबसे पहले जानते है बैकलिंक क्या है

Backlink Kya Hai Aur Backlink Kaise Banaye

Backlinks क्या है?

बैकलिंक” Search Engine Optimization (SEO) की दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले शब्दों में से एक है। Backlink एक ऐसा link होता है जो दुसरे website या blog से आपके website तक आने का रास्ता होता है। जब एक web page का link किसी दुसरे web page के link के साथ जुड़ा हुआ होता है उसे हम backlink कहते हैं। चलिए इस बात को उधारण के साथ समझता हूं। 

जैसे की मान लीजिये कोई एक अच्छा website या ब्लॉग हैं जिसपर ट्रैफिक बहुत ही ज्यादा आते है। और visitors उस high traffic ब्लॉग पर article पढने आते हैं। लेकिन अगर आपके site का link उस ब्लॉग में रहे जिसपर बहुत से visitors articles पढ़ने आते है। तो वह आप के link पर click कर आपके ब्लॉग या वेबसाइट चले आते हैं। जिससे की आपके भी site में visitors हर दिन बढ़ने लगेंगे और आपका website search engine में अच्छे से rank करना शुरू कर देगा। इसी चीज को हम backlink केहते हैं।

आप समझ गए होंगे की backlink क्या है और यह कैसे काम करता है। लेकिन अब आपको इससे जुड़े कुछ terms को भी जानना बेहद जरुरी है तभी आप इसका इस्तेमाल अपने blog में अच्छे से कर सकेंगे। तो चलिए जान लेते हैं उन terms के बारे में

Link Juice – जब किसी web page का link आपके ब्लॉग पोस्ट के किसी भी articles के साथ जुड़ा होता है, तो वहां से link flow होती है। जिसे हम link juice कहते हैं। ये link juice आपकी साइट ranking और Domain Authority को बढ़ाने में मदद करते है।

High quality links – High quality वह लिंक होती है जो आप को quality website से मिलती है। quality website वो होते हैं जो popular होते हैं और जो google में बहुत ही ज्यादा rank की हुई रहती है। अगर आपके website में भी quality website से backlink मिलते हैं तो search engine में आपके website को high ranking प्राप्त होती है।

यहां पर आपको एक चीज का खाश ध्यान रखना होता है। जैसे कि आपका blog या वेबसाइट जिस niche पर बना है आप उसी niche से related किसी दुसरे ranked blog के साथ backlink बनाना होता है। जैसे मान लीजिये आपका blog technology के ऊपर है तो आपको technology से related किसी दूसरे blog से backlink बनाना है। लेकिन अगर आप  किसी दुसरे fashion से related blog से link create करते है तो इससे आपको कोई भी फायेदा नहीं होगा।

Low quality links – Low quality links वो links होता है जो किसी गलत sites, spam sites या फिर porn sites से आप का ब्लॉग या लिंक हो। ऐसे links से आपके website को सिर्फ नुक्सान होता है। इसलिए जब भी आप backlink का इस्तेमाल अपने blog में कर रहे हो तो इस चीज का ध्यान जरुर रखें की आपकी blog की link high quality web page से जुड़ी होनी चाहिए।

Internal links – Internal Links वो links होते है जो अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के किसी पेज या आर्टिकल से अपनी ही ब्लॉग के किसी पेज या आर्टिकल को लिंक करते है इसे ही Internal Links कहते है। इसके कई फायदे होते है पहला फायदा तो यह है कि यूजर आपकी ब्लॉग पर ज्यादा समय तक रुका रहता है और आप के पोस्ट को पढता है। दूसरा फायदा यह है इससे आपको एक बैकलिंक मिलता है, और तीसरा फायदा यह है आपकी ब्लॉग Bounce Rate कम हो जाता है जो आपकी वेबसाइट की रैंकिंग को बढ़ने में सहायक होता है।

Backlink कितने प्रकार के होते हैं – Types of Backlinks?

Backlinks दो प्रकार के होते है. 1. Dofollow Backlinks 2. Nofollow Backlinks दोनों तरह के बैकलिंक्स की अपनी एक विशेषता होती है आइये जानते है Dofollow और Nofollow Backlinks क्या है और इनका कार्य क्या होता है।

DoFollow Backlink – Google ने सन 2005 में Search Engine में spam link को कम करने और सर्च इंजन को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के उद्देश्य से Dofollow link का शुरुआत किया था। do-follow backlink link juice को pass करता है, जो की एक website से दुसरे website में जाने का link बनाता है। Dofollow backlink को Juicy links भी कहा जाता है। Dofollow links किसी भी वेबसाइट की Search Engine में Ranking Position को को बढाने में मददगार होते है।

NoFollow Backlink – इस तरह का लिंक एक website से दुसरे website तक link juice को pass नहीं करता है। NoFollow links का search engine में कोई value नहीं होता। NoFollow link आपके ब्लॉग या वेबसाइट rank बढ़ाने में बिल्कुल भी सहायक नही होते है। इस लिंक का एक फायदा जरूर है। अगर आपके site में किसी ऐसी site का link है जो एक तरह की spam हो तो आप उस link के साथ NoFollow attribute add कर सकते हैं। इससे आपके website का link उस spam website के साथ लिंक पास नही होगा।

Quality backlink Kaise Banaye?

हर एक नए blogger के मनन में backlink कैसे बनाये को ले कर बहुत doubt सी doubt रहती है। अपने blog के लिए quality backlink पाना बहुत ही ज्यादा जरुरी है जो आपके blog को गूगल में rank करवाने में मदद करता है।

आप जितना चाहे अपने ब्लॉग के लिए Backlinks बना सकते है इसके लिए कोई सीमा नहीं है। लेकिन आप को इस बात का ध्यान रखना है की आप को अपने ब्लॉग के लिए quality और रैंक की हुई वेबसाइट या ब्लॉग से backlink बनाना है वरना चाहे आप हजारो backlinks क्यूँ ना बना ले अगर वो quality website से नहीं होंगे तो आपके blog का इससे कोई फायेदा नहीं होगा। तो चलिए अब जान लेते है कि बैकलिंक कैसे बनाये जाते है।

Quality Content लिखें – अपने blog के लिए backlinks पाने का ये सबसे अच्छा तरीका है। आप को अपने blog में अच्छे से अच्छे quality contents लिखना है जो की आपके visitors को पसंद आये और उस content से उन्हें कुछ सिखने को मिले। अच्छे content लिखने से आप का ब्लॉग या वेबसाइट Google search में भी अच्छे से rank करने लगेगा।

दूसरे ब्लॉग पर Comments करे – इस प्रकार के लिंक किसी दूसरी वेबसाइट के पोस्ट पर कमेंट कर के बनाये जाते है। जिसे comment backlinks कहते है। इस तरह से बनाये जाने वाले लिंक्स nofollow backlink की श्रेणी में आते है। लेकिन इससे भी किसी न किसी रूप में आप के ब्लॉग को फायदा जरूर पहुचता है इसलिए कमेंट बैकलिंक्स बनाना भी बहुत जरूरी है।

Guest Blogging करें – किसी दूसरे पॉपुलर ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखकर submit करना Guest Blogging कहलाता है। गेस्ट पोस्ट करके बनाये हुए बैकलिंक अधिकतर dofollow backlinks होते है। इस प्रकार के बैकलिंक site की रैंक को सर्च इंजन में बहुत तेजी से ऊपर ले आते है। अपने blog को दुसरे popular blog में promote करने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है जिससे की उस blog के visitor आपके blog के बारे में धीरे धीरे जानने लगेंगे और आपके blog में traffic भी बढ़ने लगेगी।

अपनी post को Document Sharing Websites पर submit करें – अपने ब्लॉग या वेबसाइट Quality backlinks प्राप्त करने के लिए अपने ब्लॉग आर्टिकल्स को document sharing websites पर शेयर करे। आप अपने पोपुलर post को pdf file में convert करके उन्हें document sharing websites पर सबमिट कर सकते है। ब्लॉग के लिए high-quality backlinks प्राप्त करने का यह अच्छा तरीका होता है।

Infographics बनाये – इन्फोग्राफिक्स आपकी वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ाने और quality backlinks प्राप्त करने के लिए सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है। लोग पढने की जगह देखना अधिक पसंद करते है। इसलिए आप अपने ब्लॉग के लिए अच्छे Infographic बनाकर वेबसाइट पर visitors और Backlinks दोनों बढ़ा सकते है।

Social Networking Site Profile – कई ऐसी Social bookmarking और Social networking sites है जो bio/profile में वेबसाइट लिंक जोड़ने की अनुमति देती है। वेबसाइट या ब्लॉग के लिए Quality backlinks पाने का यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है। बस आपको पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साईट पर अकाउंट बनाना है फिर अपनी वेबसाइट का एक पेज बनाना है और आप को अपने प्रोफाइल में website का आप्शन दिखाई देगा। बस वहां आपको अपनी वेबसाइट URL enter करनी है। यह आपको high-quality backlinks बनाने में मदद करता है।

Testimonials लिखें – ज्यादातर कंपनियां कस्टमर को आकर्षित करने के लिए testimonials का उपयोग करती हैं और वे उन्हें अपने होमपेज पर प्रदर्शित करती है। अपने backlink प्राप्त करने के लिए high authority कंपनी के लिए testimonial लिखे। आप high authority कंपनी के लिए testimonial लिखकर आसानी से quality backlinks प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आप कुछ मिनट लगेंगे और आप एक authority website से लिंक प्राप्त कर सकते हैं।

Quora पर Answer दें – Quora एक high authority question-and-answer की वेबसाइट है, जहां आप किसी भी सवाल का जवाब दे सकते है या पूछ सकते है। आप अपने Niche से संबंधित प्रश्न खोजकर उनका उत्तर दे सकते हैं और उसमें अपने ब्लॉग लिंक को शामिल कर सकते हैं। इससे न केवल आपको अधिक बैकलिंक्स प्राप्त होंगे, बल्कि यह आपकी brand awareness को भी बढ़ाता है और यूजर को आपकी साइट पर विजिट करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

Internal linking करे – दोस्तों आप जब भी कोई नया आर्टिकल लिखे तो अपने उस आर्टिकल में अपने पुराने किसी अन्य पोस्ट का लिंक जरूर add करे। मैने अपको पहले ही बताया है इस प्रकार के लिंक भी आपकी site की value को बढाने और बैकलिंक बनाने में  सहयोग करते है।

Quality backlinks बनाने के लाभ

यदि आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को successful बनाना चाहते है, तो आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर organic traffic होना बहुत जरूरी है और organic ट्रैफिक के लिए quality backlinks की जरूरत पड़ती है। Backlinks आपकी वेबसाइट ट्रैफिक और रैंकिंग में बड़ा बदलाव ला सकते है। आपकी साइट पर backlinks की संख्या जितनी ज्यादा होगी, आपकी साइट सर्च इंजन में उतना ही अच्छा परफॉर्म करेगी और अधिक ट्रैफिक प्राप्त करेगी।

1. सर्च इंजन आपके साइट को Fast Index और बेहतर Crawl करते है

यदि आप अपने ब्लॉग पर quality कंटेंट पब्लिश करते है, लेकिन आपके ब्लॉग पर Backlinks नहीं है, तो आपके कंटेंट को सर्च इंजन में index होने में जायदा समय लगता है। लेकिन वही दूसरी तरफ यदि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बहुत सारी quality backlinks है, तो आपकी कंटेंट कुछ मिनटों में सर्च इंजन में Index हो जाती है।

इसके अलावा backlinks की मदद से सर्च इंजन आसानी से समझ पाते है की आप का ब्लॉग किस बारे में है।

2. आपकी Search Ranking को Improve करता है

Backlinks आपकी सर्च रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करती है। यदि आपकी साइट या ब्लॉग high quality sites से dofollow backlinks प्राप्त करती है, तो आपकी साइट सर्च रिजल्ट में अच्छा परफॉर्म करती है।

3. Referral Traffic को Boost करता है

Backlinks आपके साइट पर referral ट्रैफिक को Boost करने में मदद करते है। इस तरह के ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर search engine से नहीं बल्कि किसी दुसरे ब्लॉग या webpage से आते है जिसे Referral Traffic कहा जाता है। ये ट्रैफिक बहुत ज्यादा targeted होते है और आपकी साइट के Bounce Rate को कम करने में मदद करते है।

4. दूसरे वेबसाइट के साथ Relationship बनाने में मदद करते है

Backlinks की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी मदद से आपके ब्लॉग की engagement अछि बनती है। जब आप किसी साइट की लिंक अपनी साइट में add करते है, हो सकता है वह वेबसाइट owner आपको भी return में backlinks दें।

5. Promotion का काम करते है

Backlink का उपयोग आप Blog Promotion के रूप में कर सकते है। मान लीजिए आपका कोई friend है जब आप उसकी वेबसाइट को अपनी वेबसाइट में link करके अपने विजिटर के साथ introduced कराते है, तो यह एक तरह का प्रोमोशन हो जाता है।

6. आपके Brand Awareness को बढ़ाता है

जब कोई ब्लॉगर या वेबसाइट ओनर आपके कंटेंट को अपनी कंटेंट के साथ लिंक करता है, तो उसके विजिटर लिंक के मदद से आप के ब्लॉग पर आते  है और उन्हें आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है। इससे आप की Brand Awareness बढती है। लेकिन ध्यान रखे की आपकी कंटेंट बहुत ही अच्छी और helpfull होनी चाहिए तभी कोई आपके कंटेंट को अपनी कंटेंट के साथ लिंक करेगा।

blog और website के लिए Backlinks हमेसा से ही फायेदेमंद रहा है। दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट backlink क्या है और backlink कैसे बनाये पसंद आयी है तो, इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर जरूर share कीजिये। धन्यवाद

इसे भी पढ़े –

how to increase blog traffic in hindi

youtube videos par views kaise badhaye

Google Adsense kya hai adsense se paise kaise kamaye

Filed Under: Blogging

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Jio Phone Se Online Paise Kaise Kamaye 2023
  • Instagram Par Kisne Unfollow Kiya Hai Kaise Pata Kare 2023
  • Facebook Account Verify कैसे करे
  • Instagram Password Reset Kaise Kare 2023
  • Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये 2023
  • Instagram Reel Video Boost Kaise Kare 2023
  • WhatsApp में Language कैसे चेंज करें 2023
  • Google Earth Kya hai aur kaise Use Kare 2023
  • Jio Phone में नंबर ब्लॉक कैसे करें 2023
  • Webpage को PDF में कन्वर्ट कैसे करे 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version