आज इस गाइड में हम आपको बताने वाले हैं BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye अगर आप अपने दोस्त का व्हाट्सएप बिना लॉगआउट किए बिना उसका व्हाट्सएप अकाउंट अपने मोबाइल में भी चलाना चाहते है और उसकी सारी चैट पर नजर रखना चाहते है तो यह संभव है।
व्हाट्सएप इसकी अनुमति प्रदान करता है जिससे आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को दो मोबाइल में चला सकते है। आज इस गाइड में हम आपको इसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे है BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
अगर आप जानना चाहते है आपका का बॉय फ्रेंड किसके किसके साथ व्हाट्सएप पर चैट करता है तो आप इस व्हाट्सएप ट्रिक का इस्तेमाल करके पता लगा सकते है। अपने बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप अकाउंट अपने मोबाइल में लोगिन करने के लिए हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है ।
इसे भी पढ़ें: Facebook Ka Email ID Kaise Change Kare
तरीका 1: BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
गूगल प्ले स्टोर पर ऐसा कई सारे व्हाट्सएप डुएल एप्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल करके आप एक व्हाट्सएप अकाउंट को एक से अधिक मोबाइल में लॉगिन करके चला सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही अप के बारे में बताने वाले हैं जिसको डाउनलोड करके आप अपने बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप चैट अपने मोबाइल में देख सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में प्ले स्टोर आप से Whats Web Scanner ऐप को डाउनलोड करे।
स्टेप 2: ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करें और Whats Web वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: व्हाट्सएप वेब ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर आपको एक QR कोड दिखाई देगा।
स्टेप 4: अब आपको अपने बॉयफ्रेंड का फोन लेना है और उसके फोन में व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।
स्टेप 5: इसके बाद ऊपर आपको थ्री डॉट लाइन मेनू पर क्लिक करना है। फिर Link devices >> Link a devices पर क्लिक करें।
स्टेप 6: इसके बाद कैमरा ओपन होगा कैमरा ओपन होने के बाद QR code को स्कैन करे।
स्टेप 7: बॉयफ्रेंड के मोबाइल से कर कोड स्कैन करते हैं उसका व्हाट्सएप अकाउंट आपके मोबाइल में लॉगिन हो जाएगा।
इसके बाद आप को उसके व्हाट्सएप अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल जाएगा और आप उसकी सभी चैट्स को ओपन करके देख सकेंगे।
इसे भी पढ़े: Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare
तरीका 2: BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye
अगर आप बिना कोई एप डाउनलोड किए अपने बाय फ्रेंड का व्हाट्सएप अकाउंट अपने मोबाइल में लॉगिन करके उसके सभी चैट पढ़ना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।
स्टेप 1: आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर ब्राउज़र से web.whatsapp.com पेज को ओपन करना है।
यदि आप मोबाइल ब्राउजर का उपयोग कर रहे हैं तो आपको Desktop Site वाला फीचर को ऑन करना होगा। इसके लिए मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके ऊपर राइट कॉर्नर में 3 डॉट लाइन पर क्लिक करें और डेस्कटॉप साइट को टिक करें।
स्टेप 2: अब आपको बॉय फ्रेंड के व्हाट्सएप को ओपन करना है। इसके बाद थ्री डॉट लाइन मेनू पर क्लिक करना है। इसके बाद Link device ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर Link a devices बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब आपके बॉयफ्रेंड के फोन में एक व्हाट्सएप स्कैनर ओपन होगा इस स्कैनर से आप QR कोड को स्कैन करे।
स्टेप 4: क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद आपके बॉयफ्रेंड का व्हाट्सएप अकाउंट व्हाट्सएप वेब में लॉगिन हो जाएगा।
आखरी सोच
आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया BF Ka WhatsApp Apne Mobile Me Kaise Chalaye इस गाइड में बताए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से अपने BF का चैट देख सकते है। अगर यह जानकारी से आपकी मदद हुई हो तो इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
Leave a Reply