Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare? यदि आप अपने फेसबुक पेज का यूजरनेम बदलना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाली है।
फेसबुक पर आप यूजरनेम आसानी से बदल सकते है। लेकिन इसके बारे में बहुत से यूजर को पता नही है। फेसबुक पेज का यूजरनेम बदलने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़े। नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप बहुत ही आसान तरीका बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप आसानी से अपने फेसबुक पेज का यूजरनेम बदल सकेंगे।
Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare
अगर आपके फेसबुक पेज का यूजरनेम आपके नाम से मिलता जुलता है तो आपका फेसबुक पेज बहुत ज्यादा ग्रो करता है। क्योंकि कोई भी आपके नाम को सर्च करके तुरंत आपके फेसबुक पेज से जुड़ सकता है।
इसके अलावा अगर आपके फेसबुक पेज का यूजरनेम आपके फेसबुक पेज नेम से नही मिलता जुलता है! तो यह New Followers के लिए ठीक नहीं होता है, क्योंकि नए फॉलोअर्स आपके फेसबुक पेज तक पहुंच नही पाते है।
Facebook Page Username क्या है –
अगर आपको पता नही है फेसबुक पेज का यूजरनेम क्या होता है तो आपके जानकारी के लिए बता देना चाहता हु की जब आप अपने फेसबुक पेज को open करते है तब आपको अपने फेसबुक पेज नेम के नीचे @xyz कुछ लिखा दिखाई देता है यही फेसबुक पेज का यूजरनेम होता है।
Username के माध्यम से आप के फेसबुक पेज तक कोई पहुंच सकता है और आपके पेज को सर्च करके विजिट कर सकता है। इसके अलावा यदि आपके फेसबुक पेज को कोई mention करना चाहता है तो इसके लिए भी फेसबुक पेज यूजरनेम की जरूरत पड़ती है।
Facebook Page Username के क्या फायदे है –
अपने नाम से फेसबुक पेज यूजरनेम बनाने के कई सारे फायदे होते है
1 ) फेसबुक पेज username और Brand नाम same होता है तो आपके Page की ग्रो बहुत फास्ट होती है।
2 ) नाम से यूजरनेम रहने से कोई भी याद रख सकता है। और आपका Page लोगो के बीच जल्दी Famous हो जाता है।
3 ) फेसबुक पेज Username आपके पेज के follower बढ़ाने में मदद करता है।
4 ) सही पेज Username आपके पेज का trust level बढ़ाता है।
5) Username Change करना कभी कभी आपके Business को Grow करने में भी हेल्प करता है।
Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare
1) सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Chrome Browser को ओपन करे।
2 ) इसके बाद अब आपको अपने क्रोम ब्राउज़र को डेस्कटॉप मोड change कर लेना है।
3 ) क्रोम ब्राउजर को डेस्कटॉप मोड में बदलने के लिए ऊपर राइट साइड कॉर्नर में 3 dot लाइन पर क्लिक करे और डेस्कटॉप मोड को सेलेक्ट करे।
4 ) इसके बाद आप ब्राउजर में facebook.com सर्च करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
5) फेसबुक अकाउंट लॉगिन होने के बाद राइट साइड ऊपर 3 लाइन menu पर क्लिक करे।
6) इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ आपने Page को select करना है जिसका आप Username बदलना चाहते है।
7) इसके बाद Page के होमपेज पर आने के बाद यहाँ Left side में settings ऑप्शन पर क्लिक करना है।
8) अब आपको Page info का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करे।
9) अब आपके सामने Edit Page Info ओपन होगा, यहां आप Username ऑप्शन पर क्लिक करे।
10) और अपने हिसाब से अपना यूजरनेम सेट करे जो एवलेबल है।
नोट: यूजरनेम बनाते समय आपके द्वारा चुना गया Username मौजूद न हो! आपके द्वारा चुना गए Username किसी दुसरे व्यक्ति ने पहले से ही Register कर लिया हो! तो इस परिस्थिति आपको (Username isn’t available) मैसेज दिखेगा।
इस परिस्थिति में आप अपने चुने हुए Username में कुछ बदलाव करे जैसे allenkitPage, allenkitPoint, allenkitofficial etc.)
इसके बाद सफलतापूर्वक यूजरनाम चेंज हो जायगा।
Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare Computer Se
1) सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome browser को ओपन करे।
2 ) इसके बाद facebook.com सर्च करके अपना फेसबुक अकाउंट लॉगिन करे।
3 ) फेसबुक अकाउंट लॉगिन करने के बाद Homepage पर आपको Pages का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करे।
4 ) अब अगले पेज में आप अपना फेसबुक पेज सेलेक्ट करे, जिसका आप username बदलना चाहते है।
5 ) इसके बाद Page के अंदर आपको लेफ्ट साइड में सेटिंग्स का ऑप्शन दिखाई देगा , इसपर क्लिक करे।
6 ) सेटिंग्स के अंदर आपको Page Info का ऑप्शन दिखाई देगा इसपर क्लिक करे।
7 ) Page Info के अंदर आपको username का option दिखाई देगा आप username ऑप्शन पर क्लिक करके अपना यूजरनेम सेट करे जो आप रखना चाहते है।
8 ) इसके बाद Finally आपको save पर क्लिक करना देना है।
निष्कर्ष: दोस्तों आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने आपको बताया Facebook Page Ka Username Kaise Change Kare? इस आर्टिकल में मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप फेसबुक यूजर नेम चेंज करने का सबसे आसान तरीका बताया है उम्मीद करता हूं इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे फेसबुक पेज का यूजर नेम कैसे बदलें? अगर यह लेख आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करें।
Facebook Story Download Kaise Kare
Facebook Me Mobile Number Change Kaise Kare
Facebook Data Backup Kaise Kare
Facebook Me Language Change Kaise Kare
Facebook Profile Link Kaise Change Kare
Facebook Par 2 Step Verification Kaise Lagaye
Facebook Account Delete Kaise Kare
Leave a Reply