• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
You are here: Home / Blogging / Blogspot Par Free Blog Kaise Banaye

Blogspot Par Free Blog Kaise Banaye

March 24, 2020 by Antesh Leave a Comment

blogspot पर फ्री ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान होता है और यह सर्विस आपको Google द्वारा दी जाती है क्योंकि blogger गूगल का ही प्रोडक्ट है। जो free blog या website बनाने के लिए काफ़ी Popular है।
blogspot को blogger के नाम से भी जाना जाता है। blogspot एक blogging platform है जिसको google run कराता है। BlogSpot आपको ये opportunity देता है की आप इसके द्वारा एक free blog create कर सके।

Blogspot Par Free Blog Kaise Banaye

बहुत सारे बड़े Blogger ने अपने blogging career की शरुवात इसी से की है आप भी अपना ब्लॉग बनाकर अपने blogging कैरियर की शरुवात कर सकते है।

Blog Kya Hai ?

Blog एक तरह की वेबसाइट है जिससे आप घर बैठे लाखो रुपये कमा सकते है। यह दो तरह के होते है एक फ्री ब्लॉग जिसे हम blogger के नाम से जानते है और दूसरा paid ब्लॉग होता है

यहां फ्री ब्लॉग सुनकर आप यह न सोचें कि आप इससे रुपये नही कमा सकते।ऐसा सोचना आप के लिए गलत हो सकता है क्योंकि आप जिस ब्लॉग पर ये पोस्ट पढ़ रहे है ये भी फ्री ब्लॉग है।

Blogspot गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है।

घर बैठे लोग अपना ब्लॉग लिख रहे और ढेरों पैसा कमा रहे हैं। यह बहुत कम लोग जानते हैं कि ब्लॉग शब्द अंग्रेजी के “वेब-ब्लॉग” का ही संक्षिप्त रूप है, जिसकी शुरुआत 1998 ई. में हुई। यह कहना गलत नहीं होगा कि ब्लॉग वेब दुनिया पर उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहाँ आप एक लेखक के रूप में अपनी बातों को पूरी दुनिया के सामने रख सकते हैं। ब्लॉग लिखना ही ‘ब्लॉगिंग’ कहलाता है और लिखने वाला एक ‘ब्लॉगर’।

Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है।

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पढ़ना पसन्द करते है।

ब्लॉग के कंटेंट को ब्लॉग पोस्ट कहा जाता है। और एक ब्लॉग में कई सारे ब्लॉग पोस्ट हो सकते हैं।

ब्लॉग पोस्ट को अपडेट करने की तिथि के अनुसार एक क्रम में दिखाया जाता है, इसमें नये पोस्ट पहले और पुराने पोस्ट बाद में दिखाए जाते हैं।

ब्लॉग को प्राइवेट भी रखा जा सकता है ताकि दूसरे लोग उसे देख न सकें। लेकिन इन्टरनेट पर मौजूद ज्यादातर ब्लोग्स सार्वजानिक होते हैं जिन्हें कोई भी पढ़ सकता है।

ब्लॉग बनाने के कई सारे फायदे होते हैं और अलग-अलग लोग अपने अलग-अलग फायदों के लिए ब्लॉग्गिंग करते हैं। कई लोगों का उद्देश्य इससे पैसे कमाना होता है तो कई लोग दूसरों की मदद करने के लिए ब्लॉग की शुरुआत करते हैं।

अब तो बड़े-बड़े कॉर्पोरेट ब्लोगिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं और वे अपने ब्लॉग पर ढेर सारे कंटेंट शेयर करते हैं और इस काम के लिए वे कई लोगों की एक पूरी टीम रखते हैं।

आप ब्लॉग पर लिखे गए पोस्ट ( कंटेंट) को सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस आदि पर शेयर भी सकते है।

ज्यादातर ब्लॉग में हर आर्टिकल (पोस्ट) के नीचे एक कमेंट सेक्शन होता है जिसमे कोई भी व्यक्ति उस कंटेंट के बारे में अपनी राय रख सकता है।

अब तो ब्लॉग्गिंग को एक बिज़नस की तरह देखा जाता है और लोग इसमें अपना करियर भी बनाने लगे हैं।अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ब्लॉग क्या है?

Blogspot Par Free Blog Kaise Banaye

BlogSpot पर free blog create करने के लिए सबसे पहले आपको अपने browser में https://www.blogger.com लिख कर सर्च करना होगा। जब आप blogger.com के homepage आ जाये उसके बाद वहाँ पर अपने gmail acount से login करे।

Blogger.com पर login करने के बाद वहाँ पर आपको एक जगह पर new blog का option दिखाई देगा। आपको new blog पर click करना होगा।

New blog पर click करने के बाद एक दूसरा पेज ओपन होगा।

जिसमे Title का जो column होगा उसमे आपको अपने ब्लॉग का title लिखना होगा जैसे- wphindiguide

Address वाले column में आप अपने ब्लॉग का url लिखे। जैसे कि – wphindiguide.blogspot.com Address में आप जो लिखेंगे वह आपके ब्लॉग का url होगा और आपका ब्लॉग ओपन करने पर ब्राउज़र में वही url show करेगा।

Template वाले ऑप्शन में नीचे दी गयी कोई भी  Template choose कर सकते है। आप बाद में अपने Template को कभी भी change करके अपने अनुसार कोई दूसरा Template भी लगा सकते है।
ये तीनो चीज़े करने के बाद Create Blog पर click कर दे।

Congratulations आपका new ब्लॉग बन गया है। लेकिन अभी भी आपका काम ख़तम नहीं हुआ है।

Free blog create करने के बाद आपको कुछ setting को set करना बहुत ही जरुरी होता है।

ब्लॉग बनाने के बाद सबसे पहले आप अपने blog के dashboard में जाकर Pages पर click करे। उसके बाद आप अपने ब्लॉग की जरुरी pages को create कर ले जैसे- About, Contact

उसके बाद Most important चीज़ जो आपके ब्लॉग में करने की जरूरत है वह ये है की आप अपने blog के default template को change करके कोई बढ़िया और good looking template upload कर ले ताकि आपका ब्लॉग और बढ़िया दिखे। Blogspot ब्लॉग में आप बहुत ही आसानी से अपने template को change कर सकते है इसके लिए आपको Settings > Template पर जाकर backup or upload पर click करना होगा उसके बाद आप अपने अनुसार कोई भी बढ़िया blogger template को वहाँ से upload कर सकते है।

अब आपको अपने free ब्लॉग में logo add करके की जरूरत है। Blogspot ब्लॉग में logo add करने के लिए आप सबसे पहले blogspot के dashboard में जाकर Layout पर click करे। Layout पर click करने के बाद आपको ऊपर एक header option दिखाई देगा। आप उस पर click करके अपने blog में logo add कर सकते है।

ये सारी सेटिंग कर लेने के बाद आप को ब्लॉग dashboard में Settings पर जाकर improve your blog’s visibility को click करके change कर देना है।

जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से setup हो जाये तब आप अपने ब्लॉग पर post लिखना शुरु कर सकते है। जब आपके ब्लॉग पर कुछ बढ़िया पोस्ट हो जाये और आपके ब्लॉग पर रोजाना 2000 व्यूज आने लगे उसके बाद आप अपने फ्री ब्लॉग को Google Adsense का ads लगा कर ऑनलाइन paisa कमाना शुरु कर सकते है।

निष्कर्ष :- तो दोस्तों अब आप भी ये जान गए होंगे कि Blogspot par free blog kaise banaye यदि इस पोस्ट से आपकी सहायता हुई है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करना ना भूले। धन्यवाद

इसे भी पढ़े – 

how to increase blog traffic in hindi
यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश कैसे करे
how to deactivate instagram account in hindi

Filed Under: Blogging

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Instagram Par Profile Photo Kaise Dekhe 2023
  • Facebook ID Ka Password Kaise Change Kare 2023
  • Bank Ka IFSC Code Kaise Pata Kare 2023
  • Paytm Visa Debit Card Apply Kaise Kare 2023
  • Facebook Se Number Kaise Nikale 2023
  • Amazon Me Mobile Number Kaise Change Kare 2023
  • Picsart Photo Editing Kaise Kare 2023
  • Airtel Thanks App Kya Hai Download Kaise Kare
  • Airtel Xstream App Kya Hai Download KAise Kare
  • GTA Vice City Kaise Download Karen

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved

Go to mobile version