• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
WPHindiGuide Best Hindi Blog

WpHindiGuide

Best Hindi Blog Website

  • How to
  • Make money online
  • Technology
  • Apps
  • Internet
  • Blogging
Home » Technology » BlueBorne Bluetooth Attack Kya Hai

BlueBorne Bluetooth Attack Kya Hai

January 16, 2023 by Antesh Leave a Comment

नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है BlueBorne Bluetooth Attack क्या है? यह ब्लूटूथ डिवाइस में एक नया सिस्टम है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स मैलवेयर फैलाने के लिए करते हैं।

BlueBorne ये नाम सुनने में ही बड़ा अजीब सा लग रहा है। आपने मोबाइल हैक होने के बारे में कई बार सुना होगा। आजकल मोबाइल हैक होना आम बात हो गई है। हैकर्स BlueBorne के जरिए आसानी से किसी भी मोबाइल को हैक कर सकते है।

BlueBorne एक तरह का malware है जो ब्लूटूथ के माध्यम से डिवाइस में जाता है और फिर डिवाइस का पूरा नियंत्रण कर लेता है। BlueBorne vulnerability में, हैकर्स ब्लूटूथ को pair किए बिना सीधे आपके डिवाइस को नियंत्रित कर सकते हैं।

BlueBorne Bluetooth Attack Kya Hai

दोस्तों Armis Labs के security researchers ने एक नया मैलवेयर अटैक को खोज निकाला है। यह ब्लूटूथ के माध्यम से यूजर को क्षति पहुंचाता है। ये एक ऐसा खतरनाक मैलवेयर है जो आपके डिवाइस में बिना आपके अनुमति के एंटर करके आपके डिवाइस को अपने कंट्रोल में ले लेता है।

आसान शब्दों में समझने की कोशिश करे तो अब हैकर ब्लूटूथ के जरिए साइबर अटैक कर रहे है। जिसे ब्लूबोर्न नाम दिया गया है। इस हैकिंग तकनीक के इस्तेमाल से हैकर्स किसी भी ब्लूटूथ डिवाइस के साथ बिना pair किए उससे कनेक्ट होकर उसे अपने कंट्रोल में ले लेते है।

यह एक वायरस प्रोग्राम की तरह है लगभग 500 करोड़ से भी ज्यादा Mobiles इस attack के चपेट में है। और यह मैलवेयर वायरस धीरे धीरे ब्लूटूथ के जरिए पूरी दुनिया में फैल रहा है। इसकी code remotely execute होती है ताकि Users को इसके बारे में बिलकुल भी पता न चले।

कौन- कौन से डिवाइस BlueBorne के चपेट में आ सकते हैं?

BlueBorne अटैक लगभग सभी ब्लूटूथ डिवाइस को अपनी चपेट में ले सकते है। Android के अलावा, Windows और Linux भी BlueBorne अटैक से प्रभावित हो सकते है। BlueBorne के मुख्य रूप से एंड्रॉयड और लिनक्स डिवाइस को जायदा टारगेट कर रहा है। क्योंकि इनकी सिक्योरिटी सिस्टम को भेदना हैकर्स के लिए आसान होता है।

BlueBorne सिस्टम बहुत खतरनाक है और ऐसे में यह सभी उपकरणों में फैल सकता है। खासकर जिनमे ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है क्योंकि यह मैलवेयर ब्लूटूथ के माध्यम से ही किसी भी डिवाइस को अपना शिकार बना रहा है।

Blue Borne सिस्टम खतरनाक क्यों है?

Blue Borne मालवेयर को आज तक की सबसे खतरनाक मालवेयर बताया जा रहा है क्योंकि यह ब्लूटूथ के जरिए आसानी से किसी भी डिवाइस में एंटर करके पूरे डिवाइस को अपने कंट्रोल में ले लेता है।

इस मैलवेयर की सबसे खास बात यह है की इसे ब्लूटूथ के सात pair करने की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन आपको पता ही होगा की किसी भी डिवाइस को ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट करने के लिए pair करना जरूरी होता है तब जाकर डिवाइस कनेक्ट होता है।

लेकिन ब्लूबोर्न एक ऐसा मैलवेयर है जो बिना ब्लूटूथ डिस्कोवरेबल के किसी भी मोबाइल के साथ कनेक्ट होकर उसे अपने चपेट में ले लेता है। अगर आपका ब्लूटूथ ऑन है तो आपका फोन आसानी से प्रभावित हो सकता है। Blue Borne का इस्तेमाल हैकर किसी डिवाइस को अपने कब्जे में लेने के लिए करते है।

कैसे Hackers BlueBorne का इस्तमाल करते हैं?

ब्लूबॉर्न काफी शक्तिशाली मैलवेयर है जिसका इस्तेमाल हैकर्स किसी डिवाइस को हैक करने के लिए करते हैं। ब्लू बॉर्न की विशेषता यह है कि यह बिना इंटरनेट के किसी भी डिवाइस को प्रभावित कर सकता है। यह मैलवेयर ब्लूटूथ के जरिए किसी भी डिवाइस को टारगेट करता है तथा डिवाइस में इंटर करके उसे अपने कंट्रोल में कर लेता है।

यह एक तरह का प्रोग्रामिंग वायरस है जिसका इस्तेमाल हैकर्स डिवाइस को अपने कब्जे में लेने के लिए करते है। यह बहुत ही खतरनाक मैलवेयर है। यदि किसी डिवाइस की ब्लूटूथ ऑन हो तो यह बिना किसी परमिशन के डिवाइस में एंटर कर जाता है। तथा डिवाइस को अपने कंट्रोल में लेकर हैकर को एक्सेस दे देता है।

Malware कितने प्रकार के होते हैं?

मैलवेयर मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है –

  • Ransomware
  • Virus
  • Adware

Ransomware – यह बहुत ही खतरनाक कंप्यूटर वायरस है। यह आपके सिस्टम में घुसकर आपके पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लेता है। यह एक प्रकार का प्रोग्रामिंग वायरस है, Ransomware दुनिया के सबसे खतरनाक हैकिंग सॉफ्टवेयर में से एक है। इस मैलवेयर के जरिए हैकर्स आपके कंप्यूटर को ब्लॉक कर देते हैं।

Virus:- यह मैलवेयर वायरस आपके कंप्यूटर में एंटर करके आपके डाटा को नष्ट कर देता है। यह वायरस कंप्यूटर की ऑपरेटिंग सिस्टम पर अटैक करता है। यह वायरस एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक कोड है जिसका उपयोग कंप्यूटर में मौजूद जानकारी को नष्ट करने के लिए हैकर इस्तेमाल करते है।

Adware:- Adware एक तरह का unwanted मैलवेयर program है। यह मैलवेयर यूजर की अनुमति के बिना सिस्टम में इंस्टॉल हो जाता है। यह आपके कंप्यूटर में घुसकर आपके कंप्यूटर पर लॉक लगा देता है। और पूरा सिस्टम ब्लॉक कर देता है। साथ ही यह malware आपको unwanted Advertisements दिखा सकता है। इसके अलावा यह आपके पर्सनल डाटा को ट्रैक करके उस जानकारी को दूसरों के साथ शेयर करना शुरू कर देता है।

BlueBorne से कैसे सुरक्षित रहें ?

यदि आप ब्लूबोर्न जैसे खतरनाक वायरस से सुरक्षित रहना चाहते है तो इसके कई सारे तरीके है –

  • आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंस्टॉल सॉफ्टवेयर को update करते रहना चाहिए।
  • हमेशा अपने डिवाइस में सिक्योरिटी सिस्टम को अपडेट रखे।
  • हमेशा एक genuine operating सिस्टम का उपयोग करे।
  • पायरेटेड सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से बचे।
  • ब्लूटूथ को पब्लिकली ऑन करके न रखे क्योंकि ब्लूबोर्न मैलवेयर ब्लूटूथ के माध्यम से डिवाइस में एंटर करता है। ब्लूटूथ का उपयोग करने के बाद हम अपने ब्लूटूथ को तुरंत बंद कर देते हैं।

BlueBorne के प्रकार

ब्लू बोर्न सभी डिवाइस के लिए बहुत खतरनाक मैलवेयर है जैसा की अब आप जानते है यह मैलवेयर ब्लूटूथ के माध्यम से डिवाइस में एंटर करता है। यह मैलवेयर Android के अलावा, ios, windows और Linux के लिए असुरक्षित है।

अब तक BlueBorne मैलवेयर की 3 प्रकार की vulnerabilities की पहचान की गई है –

CVE-2017-0781 और CVE-2017-0782 :- इस vulnerability की मदद से हैकर कही से भी बैठे बैठे remote execution का इस्तेमाल कर सकता है, तथा आपके डिवाइस पर किसी प्रकार का स्क्रिप्ट या कोई कोड run करवा सकता है।

CVE-2017-0785 :- इस vulnerability की मदद से हैकर आपके सभी डाटा को एक्सेस करके देख सकते है। इसके अलावा हैकर्स बिना आपके अनुमति के हार्मफुल सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते है। और आपके सिस्टम को अपनी कंट्रोल में ले सकते है।

CVE-2017-0783 :- इसकी मदद से हैकर बिना pair किए ब्लूटूथ के जरिए आपके सिस्टम को एक्सेस कर लेते है। और उसे अपने कंट्रोल में ले लेता है। यह बहुत खतरनाक मैलवेयर है। इससे आपका कंट्रोल आपके सिस्टम पर ना के बराबर होता है। आप अपने सिस्टम को बंद भी नही कर सकते है।

FAQ; BlueBorne Bluetooth Attack क्या है?

BlueBorne vulnerability से कैसे बचें ?

BlueBorne vulnerability से बचने के लिए जेनुइन ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करें। और हमेशा अपने सिस्टम को अपडेट रखे

BlueBorne vulnerability के प्रकार ?

ये ३ प्रकार के होते है।

Ransomware क्या है ?

Ransomware एक प्रकार का मैलवेयर वायरस है।

Adware क्या है ?

Adware एक तरह का unwanted program है। यह आपके सिस्टम में घुसकर आपके सिस्टम को पूरी तरह से ब्लॉक कर देता है।

BlueBorne क्या है ?

BlueBorne एक खतरनाक malware है जो ब्लूटूथ के माध्यम से डिवाइस पर अटैक करता है।

आखिरी शब्द:

दोस्तो, आज इस लेख में आपने जाना BlueBorne Bluetooth Attack क्या है? यह एक तरह का खतरनाक मैलवेयर है जो एंड्रॉयड, विंडो, लिनक्स सभी डिवाइस पर अटैक करके उसे प्रभावित करता है। हम आशा करते है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको BlueBorne के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।


Also Read:

  • Input Device Kya Hai
  • Computer Virus क्या है और इसके प्रकार
  • नेटवर्क हब क्या है इसके प्रकार और कैसे काम करता है?
  • Pen Drive Kya Hai
  • MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है?
  • लिनक्स क्या है – लिनक्स कितने प्रकार के होते है?
  • Algorithm क्या है In Hindi?

Filed Under: Technology

About Antesh

Antesh Singh एक फुल टाइम ब्लॉगर है जो Make Money Online, आधार कार्ड और और टेक रिलेटेड आर्टिकल लिखना पसंद करते है।

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Recent Post

  • Gmail Ka Password Kaise Change Kare 2023
  • Call Forwarding Kaise Hataye
  • Facebook Reels Se Paise Kaise Kamaye 2023
  • Spin Karke Paise Kamane Wala App 2023
  • Whatsapp Par Fingerprint Lock Kaise Lagaye 2023
  • Instagram Reels Video Viral Kaise Kare 2023
  • ATM Se Paise Kaise Nikale 2023
  • Jio Phone Me YouTube Nahi Chal Raha 2023
  • Computer Me User Account Delete Kaise Kare 2023
  • Josh App Kya Hai? Josh App Se Paise Kaise Kamaye 2023

Footer

साइट के बारे में

wphindiguide इंडिया की बेस्ट हिंदी ब्लॉग है। इसपर Make Money Online, How To, Youtube और Tech रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश की जाती है।

Sitelinks

  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About
  • Sitemap

© 2016–2023 · WpHindiGuide · All Rights Reserved