नमस्कार दोस्तो, आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है? MotherBoard एक तरह का printed circuit board (PCB) होता है जिसमे बहुत सारे कंपोनेंट लगे होते है। यह किसी भी डिवाइस का मुख्य पार्ट होता है।
मॉडर्बोर्ड एक ऐसा कंप्यूटर का हिस्सा है जिसके माध्यम से सभी अन्य components और external peripherals एक साथ जुड़े हुए या connect होते हैं। मदरबोर्ड किसी भी कंप्यूटर का सबसे प्रमुख घटक (major component) होता है। मदरबोर्ड को main circuit board, mainboard, system board, baseboard और logic board के नाम से भी जाना जाता है।
Motherboard कंप्यूटर components के बीच में power लेने और संचार करने के लिए अनुमति देता है। मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी कंपोनेंट को एक साथ जोड़े रखता है। जबसे कंप्यूटर का अविष्कार हुआ है, तब से motherboard कंप्यूटर का एक अहम हिस्सा माना गया है।
पुरानी मदरबोर्ड में सिर्फ कुछ ही components होते थे. जैसे- IBM के द्वारा बनायीं गयी पहली PC Motherboard में सिर्फ processor और card slot मौजूद थे। लेकिन आजकल Motherboard में काफी बदलाव आ चुके हैं जिसमे की काफी features add कर दिया गया है और यह बहुत ज्यादा एडवांस भी होते है।
इस पोस्ट में, हम आपको मदरबोर्ड और उसके कार्य क्या होते हैं के बारे में जानकारी देने वाले हैं। हम आपको मुख्य पार्ट्स और उनके कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे ताकि आप मदरबोर्ड की पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
Motherboard Kya Hai
Motherboard एक कंप्यूटर का मुख्य हिस्सा है, ये सभी कंप्यूटर के Components एक दुसरे के साथ जुड़ने के लिए एक Hub जैसे काम करता है। ये अलग-अलग उपयोगकर्ताओं की जरुरतों के अनुसार अलग-अलग Formations में उपलब्ध हैं जिससे की उनकी कीमत, बजट और speeds में अंतर देखने को मिलता है।
मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी पार्ट को पावर सप्लाई करने के लिए उपयोग होता है। इसमें अलग अलग कंप्यूटर उपकरणों को कनेक्ट करने के लिए अलग – अलग पोर्ट या स्लॉट मौजूद होते हैं। यह प्लास्टिक के एक मजबूत शीट पर बना होता है जिसमें कॉपर और एलुमिनियम की पतली परत प्रिंट होती है।
Motherboard Kise Kahate Hain
मदरबोर्ड कंप्यूटर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आंतरिक क्षेत्र होता है। यह आपके कंप्यूटर में सभी उपकरणों को आपके प्रोसेसर से जोड़ता है और आपस में Communicate करने का विकल्प देता है। कंप्यूटर के सभी इनपुट डिवाइस, आउटपुट डिवाइस और मेमोरी कंप्यूटर मदरबोर्ड से जुड़े रहते हैं और आपस में Communicate करके कंप्यूटर को run करवाते हैं।
Motherboard Me Kya Kya Hota Hai
कंप्यूटर में power supply करने से लेकर अन्य hardware components के बिच communication करवाने तक का काम motherboard करता है। यह Central Processing Unit (CPU), RAM, Hard disk और I/O devices (Keyboard, Mouse, Monitor, USB devices etc.) को जोड़ने का काम करता है।
Component’s Hub
Motherboard कंप्यूटर के दुसरे पार्ट्स जैसे CPU, RAM और Hard Disk को जोड़ने के लिए एक hub की तरह काम करता है।
Slots for External Peripherals
Motherboard एक platform के रूप में काम करता है जिससे हम विभिन्न प्रकार के Expansion Slots होते हैं जिसके जरिए हम नए device or Interface को install कर सकते हैं।
Power Distribution
मदरबोर्ड के जरिए कंप्यूटर के सभी कॉम्पोनेंट के पास पावर सप्लाई जाती हैं।
Data Flow
Motherboard एक Communication Hub की तरह काम करता है। जिसके माध्यम से कंप्यूटर के डाटा का आदान-प्रदान होता है। मदरबोर्ड कंप्यूटर के सभी जरूरी कॉम्पोनेंट तक डाटा को पहुंचाने का काम भी करता है।
BIOS
मदरबोर्ड बॉयोस को होल्ड करता है BIOS कंप्यूटर को boot up करने का काम करता है। इससे ये पता चलता है की Computer Start होने में Motherboard का योगदान होता है।
Motherboard का इतिहास (History of Motherboard in Hindi)
IBM ने 1981 में पहला Motherboard Planer Breadboard बनाया था जो कंप्यूटर सिस्टम में इस्तेमाल करने के लिए काम आता था, लेकिन 1984 में IBM ने नए टेक्नोलॉजी के साथ Advanced Motherboard बनाया जो सभी प्रकार के Desktop के लिए उचित था।
आज के समय में, मदरबोर्ड को विकसित रूप से काफी Advanced हो गया है। यह कुछ विशेष कार्यों को करने में उपयोगी हैं। पहले के समय में मदरबोर्ड का इस्तेमाल तो किया जाता था, लेकिन वे उस समय तक विकसित नहीं थे।
सन् 1986 में, Pei Chang द्वारा Gigabyte मदरबोर्ड को बनाया। आज के समय में, मार्किट में विभिन्न किस्म के मदरबोर्ड उपलब्ध हैं जो विभिन्न क्षमता, गुण और आकारों में उपलब्ध हैं, जिनके Intel, ASUS Tek आदि के मदरबोर्ड ज्यादा देखने को मिलते है।
Motherboard बनाने वाली कंपनियां
मार्किट में बहुत सारी Popular Companies हैं जो एडवांस टेक्नॉल्जी वाली मदरबोर्ड बनाती है।
- Intel (इंटेल)
- ASUS (असुस)
- Gigabyte (गीगाबाइट)
- ACER (एसर)
- AMD (ए एम डी)
- ESC (इ एस सी)
Motherboard Kitne Prakar KE Hote Hain
मदरबोर्ड अपनी संरचना और उपयोग के आधार पर निम्न प्रकार के होते हैं –
संरचना के आधार पर मदरबोर्ड के प्रकार
#1 एकीकृत मदरबोर्ड (Integrated Motherboard)
Integrated Motherboards में विभिन्न parts का उपयोग किया जाता है जो कंप्यूटर के विभिन्न devices को एक ही जगह से जोड़ता है। इस प्रकार के मदरबोर्ड का इस्तेमाल Desktop, Laptop आदि में किया जाता है।
#2 गैर-एकीकृत मदरबोर्ड (Non-Integrated Motherboard)
Non-Integrated Motherboards में, विभिन्न Device को Connect करने के लिए अलग – अलग Parts की आवश्यकता होती है. इन्हीं Motherboards का पुराने Desktop, Server आदि में इस्तेमाल किया जाता था.
उपयोग के आधार पर मदरबोर्ड के प्रकार
#1 डेस्कटॉप मदरबोर्ड (Desktop Motherboard)
आज के समय में डेस्कटॉप मदरबोर्ड का इस्तेमाल घड़ी और ऑफिसों में किया जाता है। यह सबसे बेसिक प्रकार के मदरबोर्ड होते हैं।
#2 लैपटॉप मदरबोर्ड (Laptop Motherboard)
लैपटॉप में मदरबोर्ड को इस्तेमाल किया जाता है। यह भाग लैपटॉप के विभिन्न अंगों को एक साथ जोड़ने में मदद करता है। यह आकार में डेस्कटॉप मदरबोर्ड की तुलना में छोटा होता है और इसमें smd कंपोनेंट लगे होते है।
#3 सर्वर मदरबोर्ड (Server Motherboard)
यह एक उच्च गुणवत्ता वाला मदरबोर्ड Server है जो लम्बे समय तक काम करता है। इसमें अनेक Slot और Connector होते हैं और यह अच्छा अनुप्रयोग देता है।
Motherboard के प्रमुख Parts और उनके Functions
कंप्यूटर के सभी पार्ट्स को एक साथ जोड़ने के लिए computer motherboard एक platform की तरह है –
CPU Socket
ये मदरबोर्ड में एक महत्वपूर्ण सॉकेट है, जिसमें CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) को फिट किया जाता है. इसे processor या केंद्रीय प्रोसेसर भी कहा जाता है, जो program instructions को लाने और data को transfer करने में मदद करता है।
RAM Slots
कंप्यूटर में रैम को फिक्स करने के लिए रैम स्लॉट दिया हुआ रहता है जिसमें आसानी से रैम को कनेक्ट किया जा सकता है। किसी भी मदरबोर्ड में रैम स्लॉट की संख्या एक से अधिक होती है।
I/O Ports
कंप्यूटर के Input / Output Device को computer से connect करने के लिए, मदरबोर्ड पर विभिन्न पोर्ट्स उपलब्ध होते हैं, जैसे – कीबोर्ड, माउस, माइक, स्पीकर, मॉनिटर, USB devices, Ethernet network cable और headphones आदि।
North Bridge Chipset
नार्थ ब्रिज सीधे CPU से जुड़ा होता है। यह एक Microchip है जिसका काम स्मृति, hard disk और PCI devices की प्रबंधन करना है। motherboard में यह heat sink के नीचे मौजूद रहता है।
South-Bridge Chipset
ये IC chip north-bridge से connect होता है और ये सभी input/output functions को control करने का काम करता है।
Power Connector
यह एक 20-24 pin का पावर कनेक्टर है जो SMPS (Switch Mode Power Supply) से connect होता है और computer system को power supply करने के लिए आवश्यक electricity खींचता है और मदरबोर्ड में संचालित करता है।
IDE Connector
Integrated Drive Electronics केबल है जिसका इस्तेमाल hard disc और CD drive को मदरबोर्ड के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। लेकिन आज बढ़ते टेक्नोलॉजी के युग में इस केबल के जगह अब 7 pin वाले SATA connector इस्तेमाल किया जाता है।
CMOS Battery
ये Complementary Metal Oxide Semi-Conductor आधारित बैटरी चिप है जो date, time और hardware settings की जानकारी को स्टोर करते हुए रखती है।
Heat Sink
यह एक मेटल का बना हुआ धातु होता है। यह मदरबोर्ड के उच्च तापमान को absorb करने में मदद करता है. इससे गर्म पार्ट्स अधिक गर्म नहीं होते और सही तरह से काम करते हैं।
इन सभी पार्ट्स के अलावा एक कंप्यूटर मदरबोर्ड में और भी कई सारे अन्य जरूरी पार्ट्स होते हैं।
Motherboard का चयन कैसे करे
Motherboard का काफी महत्व है क्योंकि यह कंप्यूटर को operate करने के लिए आवश्यक है। इसका मुख्य काम है की यह Micro Chip को Hold करके और बाकि सारे components को आपस में जोड़ना है।
आज मार्केट में बहुत प्रकार के मदरबोर्ड देखने को मिलते हैं जिसे आप अपने आवश्यकता के अनुसार ले सकते हैं लेकिन एक अच्छा और सही मदरबोर्ड चुनने के लिए आपको कुछ विशेष चीजों को देखना बहुत ही जरूरी होता है जिसके बारे में नीचे मैंने आपको बताया है।
1. Processors
एक अच्छा मदरबोर्ड खरीदने से पहले आपको उसके प्रोसेसर का खास ख्याल रखना होता है किसी भी मदरबोर्ड का सीपीओ मतलब की प्रोसेसर ही उसका मेन ब्रेन होता है प्रोसेसर जितना ज्यादा फास्ट होगा आप का मदरबोर्ड इतने अच्छे तरह से रन करेगा अर्थात जब भी आप कोई मदरबोर्ड खरीदे तो आप उसमें हाई स्पीड वाले प्रोसेसर को ही देख कर उसे खरीदें।
2. Memory
यदि आप एक अच्छा मदरबोर्ड चयन करना चाहते हैं तो आपको उसके मेमोरी का भी ख्याल रखना होता है आप अपने जरूरत के हिसाब से ज्यादा मेमोरी वाले मदरबोर्ड का ही चयन करें ताकि आप उसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सके क्योंकि किसी भी मदरबोर्ड के लिए अधिक मेमोरी का होना अति आवश्यक होता है ताकि आप अधिक से अधिक डाटा को स्टोर कर सकें।
3. Form Factor
Motherboard के layout को Form Factor कहा जाता है जो विविन्न components को place करने और कंप्यूटर का डिजाईन करने में मदद करता है। विभिन्न users के requirements के अनुसार Form Factor के कई standard उपलब्ध है।
4. Chipset
कंप्यूटर के लिए Chipset एक मध्यम होता है जो Microprocessor को कंप्यूटर के अन्य भागों से जोड़ता है। यह कंप्यूटर के सारे भागों के बीच डाटा का transfer करने का एक अनुभव है जो दो भागों में विभाजित होता है, जो कि Northbridge और SouthBridge के नाम से जाना जाता है।
5. BUS
एक Bus एक रास्ता है जो किसी भी circuit में दो component को जोड़ता है। यह किसी भी Bus के speed को MegaHertz(MHz) में मापा जाता है और इससे पता चलता है कि उत्तरदायी data कितनी तेजी से गुजर सकती है। Bus की गुणवत्ता के आधार पर उत्तरदायी calculation अधिक तेज और अधिक मात्रा में किया जा सकता है।
6. Expansions Slots and Connectors
Expansion slots एक ऐसे hardwired options हैं जो हमें एक Motherboard में additional components जोड़ने की अनुमति देते हैं। यदि आप भविस्य में अपने system को upgrade करना चाहते हैं तो Expansions Slots and Connectors के जरिए आप अपने सिस्टम को अपग्रेड कर सके।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आज इस पोस्ट में हमने आपको बताया MotherBoard क्या है और कैसे काम करता है? इस लेख को पढ़ने के बाद हम उम्मीद करते हैं आप अच्छे से समझ गए होंगे MotherBoard क्या है। अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप कमेंट कर सकते हैं। मदरबोर्ड के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर अवश्य करें।
FAQ: Motherboard Kya Hai
मदरबोर्ड का जनक कौन है?
कंप्यूटर प्रोग्राम के जनक “चार्ल्स बैबेज” को माना जाता है।
मदर बोर्ड का दूसरा नाम क्या है?
Printed Curciut Board (PCB), Logical Board मदर बोर्ड का दूसरा नाम है।
मदरबोर्ड के प्रकार क्या हैं?
मदरबोर्ड के 3 प्रकार है।
मदरबोर्ड किसका भाग है?
मदर बोर्ड कम्प्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है।
सीपीयू का फुल फॉर्म क्या है?
CPU (सीपीयू) ka full form Central Processing Unit है।
Also Read:
Leave a Reply