नमस्कार दोस्तो मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह आपको बताने वाला हु कैप्चा कोड सोल्व करके पैसे कैसे कमाए? अगर आप कैप्चा कोड सोल्व करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए है। कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेबसाइट और ऐप मिल जाता है।
आप में से हर इंसान जीवन ने कभी ना कभी कैप्चा कोड को सॉल्व जरूर किया होगा। अगर आपके पास लैपटॉप या स्मार्टफ़ोन है और आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है तो आप Captcha को भी ट्राय कर सकते है. बहुत से लोग केप्चा सोल्व करके Captcha से पैसे कमा रहे है।
कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए स्पेशल स्किल की जरूरत नहीं पड़ती है आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। कैप्चा सोल्व करके पैसा कमाने के लिए कोई टाइम लिमिट नहीं बनाया गया है आप जितने ज्यादा कैप्चा सॉल्व करेंगे आप ऑनलाइन उतनी ही ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
यदि आप भी ऑनलाइन घर बैठे हैं कैप्चर सॉल्व करके महीने के 10 से 15 हजार रूपए कमाना चाहते हैं तो आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से मैं आपको बताने वाला हूं Captcha Solve Karke Paise Kaise Kamaye (कैप्चा सोव्ल करके पैसे कैसे कमाए) Captcha Typing करके पैसे कैसे कमाए, Captcha Entry से पैसे कैसे कमाए और कैप्चा क्लिक करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट
इस लेख में बताए गए सभी कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट बहुत ही विश्वसनीय और भरोसेमंद है इन वेबसाइट के जरिए अभी लाखों लोग ऑनलाइन काम करके पैसा कमा रहे हैं। यदि आप भी CAPTCHA सॉल्व करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें।
कैप्चा कोड क्या है (Captcha Code in Hindi)
Captcha का फुल फॉर्म मतलब Completely Automated Public Turing Test To Tell Computers And Human’s Apart होता है। आपने देखा होगा कि जब आप किसी वेबसाइट या किसी एप पर अकाउंट क्रिएट करते हैं तो आपको कुछ इमेज दिखाई देती है जिसे retype करना होता है। यह एक तरह की कैप्चा होती है। आमतौर पर Captcha कोड नंबर और अक्षरों का संयोजन होता है जिसे कि इमेज के रूप में दिखाया जाता है। अब तो आप समझ गए होंगे कि कैप्चा कोड क्या होता है तो चलिए अब मैं आपको बेस्ट कैप्चा वेबसाइट के बारे में बताता हूं जिस पर आप अकाउंट बनाकर आसानी से कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।
Captcha Solve करके पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना होगा –
यदि आप कैप्चर सॉल्व करके पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कुछ निम्नलिखित प्रोसेस को पूरा करना होगा
1. सबसे पहले इस लेख में बताए गए किसी भी कैप्चा सर्विस वेबसाइट पर जाकर आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।
2. वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद सबसे पहले आपको कैप्चा कोड सॉल्व करने के कुछ हिंट्स आपको बताए जाएंगे। आपको उसी के अनुसार आगे Captcha को Solve करना होगा।
3. वेबसाइट पर आप जब किसी भी कैप्चा कोड को सही प्रकार से सोव्ल करेंगें तो आपके अकाउंट में उतने पैसे Add होते जायेगें।
4. कैप्चा कोड सॉल्व करके आप इस वेबसाइट से जितने भी पैसे कमाएंगे आप उसे आसानी से अपने पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
5. इसके अलावा इन वेबसाइट में आपको दोस्तों को Invite करके भी पैसे कमाने का मौका मिलता है।
6. तो कुछ इस तरह से आप कैप्चा कोड वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
(Top 7) Captcha Solve करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट
यदि आप कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट खोज रहे हैं तो इंटरनेट पर आपको बहुत सारी कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट मिल जाएगी। लेकिन उनमें से अधिकतर वेबसाइट बेकार की होती है जिन पर काम करने के बाद पैसे नहीं मिलते हैं। इसलिए आज इस लेख में मैंने आपको Top 7 Captcha Solve करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया है। जिस पर काम करने के बाद आप अपने कमाए गए पैसों को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
इन वेबसाइटों पर आप रोजाना 3 से 4 घंटे काम करके महीने के 10 – 15 हजार रूपये तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं –
#1 – MegaTypers.com पर कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाए
Captcha code सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए MegaTypers पहले स्थान पर आता है।
कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए यह सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। इस वेबसाइट के मदद से आप प्रतिदिन 4 – 5 डॉलर आसानी से कैप्चा सोल्व करके कमा सकते हैं। यदि आप एक स्टूडेंट है या फिर एक हाउसवाइफ और आप घर बैठे अपने पार्ट टाइम में कुछ पैसा कमाना चाहते हैं तो यह वेबसाइट आपके लिए बहुत ही भरोसेमंद है।
इस वेबसाइट के मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए पैसे कमा सकता है। MegaTypers पर आप अपनी फ्री टाइम के हिसाब से काम कर सकते हैं, इसमें समय की कोई पाबंदी नहीं है। इस वेबसाइट पर आप जितना अधिक काम करेंगें उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होती है।
इस वेबसाइट पर प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने के आप $0.45 से लेकर $1.5 तक मिलते है। इस वेबसाइट से कमाए गए पैसों को आप रुपए में बदलकर अपने पेपल अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
#2 – Kolotibablo – Captcha क्लिक करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट
Kolotibablo बहुत ही पुरानी कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट है। यह वेबसाइट 2007 से Captcha Solve करने पर Pay करती आ रही है। कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही विश्वसनीय और भरोसेमंद वेबसाइट हैं।
इस वेबसाइट पर 1000 कैप्चा सोल्व करने पर 0.35 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक मिलता हैं। इस वेबसाइट से कमाए गए पैसों को आप Bitcoin, Payza और Webmoney की मदद से Withdrawal कर सकते हैं। इस वेबसाइट से दुनियाभर के अनेक सारे लोग Captcha Entry का काम करके पैसे कमा रहे हैं।
Kolotibablo वेबसाइट की गिनती दुनिया की शीर्ष Captcha Solving वेबसाइट में की जाती है। Kolotibablo का इंटरफ़ेस बहुत सरल और आसान है इसलिए इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो जाता है। लेकिन इस वेबसाइट में Captcha Solve करते समय एक बात का ध्यान रखना होता है कि कम से कम गलती हो, नहीं तो Kolotibablo आपका अकाउंट Suspend भी कर देता है।
#3 – Captcha2Cash पर Captcha Entry से पैसे कमाए
कैप्चा कोड साल में करके पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही अच्छा वेबसाइट है। वर्तमान समय में बहुत सारे लोग इस वेबसाइट को ज्वाइन करके पैसा कमा रहे हैं। इस वेबसाइट पर आप पार्ट टाइम कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।
Captcha2Cash वेबसाइट पर कैप्चा एंट्री का काम करने के लिए आपको इसके Latest version को इस्तेमाल करना होगा। कैप्चा कोड साल में करने पर यह वेबसाइट बहुत ही हाई पेमेंट प्रदान करती है।
यह वेबसाइट 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.80 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक देती हैं। कैप्चा कोड साल में करके पैसा कमाने के लिए यह बहुत ही भरोसेमंद वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप जितना अधिक काम करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। आप कमाये गए पैसों को Perfect Money और Payza की मदद से विड्रोल कर सकते हैं।
#4 – 2captcha से Captcha Solve करके पैसे कमाए
कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए 2captcha बहुत ही भरोसेमंद और विश्वसनीय वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप कैप्चा कोड सॉल्व करके घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। 2captcha ऑनलाइन कैप्चा सोल्व करके पैसे कमाने के लिए बहुत लोकप्रिय वेबसाइट में से एक है। इस वेबसाइट पर आपको प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.30 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक मिल मिलता है।
इस वेबसाइट पर कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट साइन अप करना होगा। इस वेबसाइट पर आप बिल्कुल फ्री में अपना अकाउंट साइन अप करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको अनेकों तरह के कैप्चा कोड सॉल्व करने को मिलते हैं।
2captcha वेबसाइट उन लोगों के लिए बेस्ट है जो ऑनलाइन फ्री टाइम में Extra Income करना चाहते हैं। इस वेबसाइट से आप कमाए गए पैसों को पेपल अकाउंट के जरिए विड्रोल कर सकते हैं इस वेबसाइट की मिनिमम विड्रोल लिमिट
0.5 डॉलर हैं।
#5 – ProTypers.com पर Captcha Solve करके पैसे कमाए
यदि आप ऑनलाइन घर बैठे हैं कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाना चाहते हैं तो आप ProTypers वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं। इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस बिल्कुल MegaTypers वेबसाइट की तरह है। इस वेबसाइट पर आपको कैप्चा कोड सॉल्व करने को मिलते हैं। यह वेबसाइट आपको 1000 कैप्चा सोल्व करने के 0.45 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक प्रदान करती है।
इस वेबसाइट का इंटरफेस बहुत ही सरल और आसान बनाया गया है ताकि यूजर आसानी से यूज कर सके। इस पर आप जितना अधिक समय देंगे आप इस वेबसाइट से उतने ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। ProTypers से कमाये गए पैसों को WebMoney, PayPal, Payza, Perfect Money के इस्तेमाल से विड्रोल कर सकते हैं।
#6 – Captchatypers पर कैप्चा एंट्री का काम करके पैसे कमाए
कैप्चा कोड साल में करके पैसा कमाने के लिए यह वेबसाइट बहुत अच्छा है। यह एक हाई पेइंग वेबसाइट है, इस वेबसाइट पर आप प्रति 1000 कैप्चा सोल्व करने पर 0.80 डॉलर से लेकर 1 डॉलर तक कमा सकते हैं। इस वेबसाइट पर आप अपना फ्री में अकाउंट बनाकर कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। इस वेबसाइट से वर्तमान समय में बहुत सारे लोग पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप एक स्टूडेंट या हाउसवाइफ है और आप अपने फ्री टाइम में ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट को ज्वाइन कर सकते हैं। इस वेबसाइट को ज्वाइन करने के बाद आप इस पर कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमा सकते हैं।
अगर आपके पास दिन में खाली समय रहता है तो यह वेबसाइट आपके लिए बेस्ट है। इस वेबसाइट पर आप जितना अधिक समय देंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। वर्तमान समय में इस वेबसाइट से बहुत सारे लोग कैप्चा एंट्री का काम करके प्रतिदिन 100 से 150 डॉलर की कमाई करते हैं।
Captchatypers पर आपको कैप्चा सोल्व करते समय विशेष ध्यान देना है, कैप्चा कोड साल में करते समय आपको ज्यादा गलतियां नहीं करनी है नहीं तो आपका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाता है।
#7 – VirtualBee पर कैप्चा एंट्री का काम करके पैसे कमाए
VirtualBee Captcha Solving नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक तरह का कैप्चा सॉल्व करके पैसा कमाने वाला वेबसाइट है। यह बहुत ही पुरानी और विश्वसनीय वेबसाइट है। जो कि 2001 से काम कर रही है। इस वेबसाइट पर आप Captcha Entry का काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। यह वेबसाइट Student या Housewife के लिए बिल्कुल सही है स्टूडेंट और हाउस वाइफ अपने फ्री टाइम में ऐसी वेबसाइट पर काम करके पैसे कामा सकते हैं।
इस वेबसाइट से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना अकाउंट साइन अप करना होगा अकाउंट साइन अप करने के बाद आप इस वेबसाइट पर कैप्चा एंट्री का काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। इस वेबसाइट से कमाए गए पैसों को आप आसानी से अपने अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं।
अंतिम शब्द: कैप्चा क्लिक करके पैसे कैसे कमाए हिंदी में
यदि आप भी कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसे कमाने वाली वेबसाइट की तलाश में है तो इस लेख में मैंने आपको सबसे बेस्ट कैप्चा कोड सॉल्व करके पैसा कमाने वाली वेबसाइट के बारे में बताया है। आप अपने फ्री टाइम में कैप्चा कोड साल में करके आसानी से महीने के 10 से ₹15000 कमा सकते हैं।
आप ऑनलाइन Captcha Entry Job करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप भी पार्ट टाइम काम करके Extra Income करना चाहते हैं Captcha Solving का काम आपके लिए अच्छा ऑप्शन है।
इसे भी पढ़ें:
4Fun App Se Paisa Kaise Kamaye
Loco App Se Paisa Kaise Kamaye
Digital Marketing Se Paisa Kaise Kamaye
Quiz Khelkar Paisa Kaise Kamaye
HalaPlay App Se Paisa Kaise Kamaye
Ads Exchange Se Paisa Kaise Kamaye
Carrom board Game Khelkar Paisa Kaise Kamaye
Ludo Game Khelkar Paisa Kaise Kamaye
Bina Paisa Lagaye Paisa Kaise Kamaye
Winmts App Se Paisa Kaise Kamaye
(ऑनलाइन) घर बैठे पैसा कैसे कमाए
उम्मीद करता हु इस आर्टिकल को पढ़ कर आपको Captcha Solve करके पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी। इस लेख को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें।
Rohit Saini says
very nice information sir
Antesh Singh says
thanks Rohit Saini ji