मोबाइल चोरी हो जाने पर कैसे खोजे 2023:- क्या आप भी जानना चाहते है मोबाइल चोरी हो जाने पर कैसे खोजे तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा मोबाइल चोरी हो जाने पर कैसे खोजते है।
यदि आपका मोबाइल चोरी हो गया है या कही गुम गया है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके अपना मोबाइल खोज सकते है। मोबाइल चोरी होने के बाद इसे खोजने का दो सबसे आसान तरीका है।
पहला यदि आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर पता है तो आप IMEI नंबर के मदद से अपना मोबाइल खोज सकते है। और दूसरा तरीका आप जीमेल आईडी से मोबाइल को खोज सकते है। आपके चोरी हुए मोबाइल में जो ईमेल आईडी लॉगिन है आप उसे जीमेल को ट्रैक करके अपना चोरी हुआ मोबाइल खोज सकते है।
जैसा कि हम सब जानते ही है की अक्सर चोर मोबाइल चोरी करने के बाद फोन से सिम कार्ड को निकाल कर फेंक देता है। लेकिन यदि चोर सिम कार्ड निकाल कर फेंक भी देता है इसके बाद भी आप अपने मोबाइल को ट्रेस कर सकते है।
तो चलिए अब मैं आपको एक एक करके उन सभी तरीकों के बारे में बताता हु जिसे फॉलो करके आप चोरी हुए मोबाइल को खोज सकते है।
IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे
मोबाइल चोरी या गुम हो जाने के बाद आप IMEI नंबर से मोबाइल खोज सकते है। यह मोबाइल के लिए एक Unique नंबर होता है जिससे मोबाइल की पहचान कन्फर्म होती है। IMEI का फुल फॉर्म (International Mobile Station Equipment Identity) होता है।
यह नंबर आपको Mobile के Box पर देखने को मिल जाता है। इसके अलावा आप अपने मोबाइल में डायल करे *#06# इसके बाद आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
IMEI नंबर पता करने के बाद आप अपने नजदीकी Police Station में जा कर Mobile के चोरी होने की FIR दर्ज कराए और IMEI नंबर की जानकारी सबमिट करे। फिर आईएमईआई नंबर के जरिए पुलिस अधिकारी आपके मोबाइल को ट्रैक करेगी और पता करेगी आपका मोबाइल कहा है। FIR दर्ज कराने के बाद आपको Complaint Number मिलता है जिसके जरूरत मोबाइल को Lock करने के समय पड़ती है।
Google Find My Device से चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजे
आप Google Find My Device के मदद से बड़ी आसानी से अपना चोरी हुआ मोबाइल ट्रेस कर सकते है। आप गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद इस ऐप में जीमेल आईडी को लॉगिन करके चोरी हुए मोबाइल को खोज सकते है।
आप किसी दूसरे मोबाइल में Google Find My Device ऐप को डाउनलोड करे और और उस जीमेल आईडी से लॉगिन करे जो जीमेल आईडी आपके चोरी हुए फोन में लॉगिन है।
इसके बाद वह Gmail ID जिन जिन मोबाइल में लॉगिन होगा उनकी नाम और मोबाइल का आइकॉन दिखाई देगा।
अब आपका जो मोबाइल चोरी हुआ है उसे सेलेक्ट करे।
जैसे ही आप जीमेल आईडी को लॉग इन करते है आपको गूगल मैप में मोबाइल की लोकेशन दिखाई देने लगेगी। इसके बाद आप लोकेशन पर जाकर अपने मोबाइल को खोज सकते है। इस पेज में आपको मोबाइल कण्ट्रोल करने का तीन ऑप्शन भी दिखाई देगा जिसके बारे में नीचे मैने विस्तार से बताया है।
Play Sound: यदि आप को लग रहा है की चोर आपके आस पास ही है तो Ring पर जैसे ही क्लिक करेंगे आपका मोबाइल जोड़ जोड़ से बजने लगेगा। जिससे चोर को पकड़ने में आपको आसानी होगी।
Secure Device: यदि आप चाहते है चोर आपके मोबाइल का गलत इस्तेमाल ना कर सकें तो आप सिक्योर डिवाइस पर क्लिक करके अपने मोबाइल को पूरी तरह से लॉक कर सकते है। लॉक करने के बाद आपका मोबाइल कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकेगा। अगर आपको मोबाइल मिलने की उम्मीद नहीं है तो आप अपने मोबाइल को LOCK कर सकते है।
Erase: यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता हैं और आप चाहते है आपके मोबाइल में मौजूद आपकी पर्सनल डाटा गलत हाथों में ना जाएं तो आप Erase पर क्लिक करके अपने मोबाइल में मौजूद सभी पर्सनल फोटो, वीडियो, जरूरी डॉक्यूमेंट को डिलीट कर सकते है।
चोरी हुआ Mobile कैसे Lock करें
अगर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को Lock करना चाहते हैं तो आप Google Find My Device के जरिए ऐसा कर सकते है। चोरी हुए मोबाइल को लॉक करने के नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है। आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना मोबाइल लॉक कर सकते है।
सबसे पहले Google Find My Device को ओपन करें।
इसके बाद जीमेल आईडी से लॉगिन करे, जो जीमेल आईडी आपके चोरी हुए मोबाइल में लॉगिन है।
इसके बाद आप अपने चोरी हुए मोबाइल को सेलेक्ट करे।
अब आपको स्क्रीन पर 3 आप्शन दिखाई देगा Play Sound, Secure Device, Erase जिसमे से आप Secure Device ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको पासवर्ड एंटर करने को कहा जायेगा आप New Password की जगह अपना पासवर्ड सेट करें।
इसके बाद पासवर्ड को कन्फर्म करे और Next पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको यहां Recovery message छोड़ सकते हैं. जिसमे आप लिख सकते है यह मोबाइल जिस किसी को भी मिला है कृपया आप इसे लौटा दीजिए। आप चाहे तो अपना कॉन्टैक्ट नंबर और एड्रेस भी दे सकते है।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया IMEI नंबर और जीमेल आईडी के मदद से चोरी हुए मोबाइल को कैस खोजे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply