हेल्लो रीडर आज मैं आपको बताने वाला हूं Chrome Audio Capture क्या है और कैसे इस्तेमाल करे? यदि आपको क्रोम ऑडियो कैप्चर के बारे में पता नहीं है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा मददगार होने वाले हैं।
Chrome Audio Capture गूगल क्रोम का एक नया फीचर है जिसके मदद से आप किसी भी वीडियो या म्यूजिक को MP3 में रिकॉर्ड कर सकते हैं। जैसा कि आपको पता ही होगा जब भी कोई नया म्यूजिक वीडियो रिलीज होता है तो वह सबसे पहले यूट्यूब पर देखने को मिलता है लेकिन यदि आप उसका MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका कोई ऑप्शन नहीं मिलता है।
लेकिन अब आप भी किसी वीडियो का MP3 डाउनलोड करना चाहते हैं तो क्रोम ब्राउज़र की मदद से किसी भी वीडियो को चला कर उसका ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वह भी बिल्कुल HD क्वालिटी के साथ।
अब आप क्रोम ब्राउजर में किसी भी वीडियो को चला कर क्रोम ऑडियो कैप्चर के मदद से उसका MP3 आसानी से डाउनलोड करके अपने फोन में रख सकते हैं। गूगल क्रोम ब्राउज़र का यह नया और अत्याधुनिक फीचर है।
ऐसी बहुत सारी ऑनलाइन म्यूजिक लिसनिंग वेबसाइट है जहां आप गाने तो सुन सकते हैं लेकिन आप अपने मनपसंद गाने को डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अब आप गूगल क्रोम कैप्चर के मदद से अपने मनपसंद गाने को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में रख सकते हैं और उसे बिना इंटरनेट के ऑफलाइन सुन सकते हैं।
नीचे मैंने आर्टिकल में गूगल क्रोम कैप्चरर इस्तेमाल करने का पूरा प्रोसेस आपको बताया है। यदि आप भी जानना चाहते हैं गूगल क्रोम कैप्चर का इस्तेमाल कैसे करते हैं तो आप इस पोस्ट को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।
Chrome Audio Capture और कैसे इस्तेमाल करे?
Chrome Audio Capture इस्तेमाल करने का तरीका बहुत ही आसान है। आप किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपने मनपसंद के वीडियो, ऑडियो को प्ले कर सकते हैं और उसको रिकॉर्ड कर सकते हैं। गूगल क्रोम कैप्चर से ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए नीचे बताए गए स्टेट को फॉलो करें –
Chrome Audio कैसे Record करे?
स्टेप 1: सबसे पहले Audio Recorder From Any Tab पर जाये।
स्टेप 2:अब add to Chrome बटन पर क्लिक करके इंस्टॉल करें।
स्टेप 3:audio capture extension इंस्टॉल होने के बाद extension पर क्लिक करके Audio Recorder From Any Tab को Pin करे।
स्टेप 4:अब यूट्यूब पर जाए और वह वीडियो चलाए जिसका Mp3 आप डाउनलोड करना चाहते है।
स्टेप 5: उसके बाद एक्सटेंशन आइकन पर क्लिक करके Start बटन पर क्लिक करें। अब उस वीडियो का ऑडियो रिकॉर्ड होना स्टार्ट हो जाएगा।
स्टेप 6:ऑडियो रिकॉर्ड होने के बाद Save बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7:फिर save changes पर क्लिक करके आप इस MP3 फाइल को अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
इस तरह आप बड़ी आसानी से बताए गए स्टेप को फॉलो करते हुए क्रोम ऑडियो कैप्चर के मदद से किसी भी वीडियो का MP3 रिकॉर्ड कर सकते हैं।
आखिरी शब्द:
दोस्तों आप गूगल ऑडियो कैप्चर के मदद से 20 मिनट का ऑडियो Record कर सकते हैं। अपने मनपसंद वीडियो का Mp3 रिकॉर्ड करने के लिए क्रोम ऑडियो कैप्चर बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। आशा करता हूं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ गए होंगे Chrome Audio Capture क्या है और कैसे इस्तेमाल करे.
यदि इस लेख में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप और पिंटरेस्ट पर जरूर शेयर करें।
आपके लिए और भी जरुरी जानकारी:
Computer Me Android Apps Kaise Chalaye
Computer Me Telegram Kaise Chalaye
Computer Me Whatsapp Kaise Chalaye
Computer में File Folder Hide कैसे करे
Computer me Voice Record kaise kare
Computer Me Screenshot Kaise le
Leave a Reply