नमस्कार दोस्तों, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हूं “Google क्रोम में Incognito Mode को कैसे ब्लॉक करें?” क्रोम ब्राउज़र में आपको इनकॉग्निटो मॉड ऑप्शन मिलता है जिसके इस्तेमाल से आप प्राइवेटली कुछ भी क्रोम ब्राउजर में सर्च कर सकते हैं।
बहुत से लोग गूगल क्रोम ब्राउजर में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो यह बिल्कुल संभव है। Chrome ब्राउजर अपने यूजर को इनकॉग्निटो मॉड ब्लॉक करने की अनुमति प्रदान करता है। आप बस 2 मिनट में गूगल क्रोम ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक कर सकते हैं।
हालांकि गूगल क्रोम ब्राउजर का यह बहुत ही अच्छा ऑप्शन है लेकिन कुछ लोगों को इनकॉग्निटो मॉड पसंद नहीं होता है जिसकी वजह से वह क्रोम ब्राउज़र में इसे बंद कर देना चाहते हैं। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं और आप इनकॉग्निटो मोड को क्रोम ब्राउजर में ब्लॉक करना चाहते हैं तो नीचे आर्टिकल में मैंने बहुत ही आसान तरीके में बताया है की Google क्रोम में Incognito Mode को कैसे ब्लॉक करें?
- Mobile Me Chrome Extension Download Kaise Kare
- Chrome Browser Me JavaScript Blocked Kaise Kare
- Chrome Browser Ki Notification Kaise Band Kare
- Google Chrome Browser Language Change Kaise Kare
Google Chrome Browser में Incognito Mode क्या है?
क्रोम ब्राउजर में सभी यूज़र को इनकॉग्निटो मॉड की सुविधा मिलती है यदि आप इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल करते हैं और क्रोम ब्राउज़र में कुछ भी सर्च करते हैं तो वह ब्राउजर हिस्ट्री में save नहीं होता है। और आपकी एक्टिविटी को ब्राउज save नही करता है।
जैसा की आप सबको पता ही होगा कि यदि हम गूगल क्रोम ब्राउजर में कुछ भी सर्च करते हैं तो वह ब्राउज़र के हिस्ट्री में save होता रहता है लेकिन इनकॉग्निटो मॉड यूज करने पर आपके द्वारा सर्च की गई हिस्ट्री ब्राउजर सर्च हिस्ट्री में स्टोर नहीं होती है।
इनकॉग्निटो मॉड के इस्तेमाल से आप बिल्कुल खुफिया तरीके से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके बारे में किसी को भी पता नहीं चलता है कि आप ब्राउज़र में क्या सर्च करते हैं। क्रोम ब्राउज़र का यह बहुत ही अच्छा फीचर है।
Google क्रोम में Incognito Mode को कैसे ब्लॉक करें?
गूगल क्रोम ब्राउजर में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक सिर्फ कंप्यूटर यूजर कर सकते हैं क्योंकि मोबाइल यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक करना संभव नहीं है। यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तो आप कुछ कमांड कोड का इस्तेमाल करके गूगल क्रोम ब्राउजर में इनकॉग्निटो मॉड को पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते है।
1. सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप कीबोर्ड में start button को प्रेस करे।
2. इसके बाद आपको सर्च बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको CMD लिखकर सर्च करना है।

3. इसके बाद Command Prompt को सिलेक्ट करके Run as administrator ऑप्शन को चुनें।
4. इसके बाद यदि स्क्रीन पर कोई पॉपअप ऑप्शन आता है तो Yes को सिलेक्ट करके आगे बढ़े।
5. इसके बाद आपको स्क्रीन पर कुछ कोडिंग दिखाई देगी जिसमे आपको कुछ बदलाव करना है।
6. आपको दिखाई दे रहे कोड में C:WindowsSystem32> के ठीक बगल में आपको नीचे दिए गए कोड को कॉपी करके पेस्ट करना है।

REG ADD HKLMSOFTWAREPoliciesGoogleChrome /v IncognitoModeAvailability /t REG_DWORD /d 1
7. कोड एड करने के बाद आपको कीबोर्ड में Enter बटन को दबाकर इसे save कर लेना है।
8. बस इतना करने के बाद आपके कंप्यूटर क्रोम ब्राउजर में Incognito Mode पूरी तरह से ब्लॉक हो जायेगा।
आखरी सोच:
गूगल क्रोम ब्राउजर में इनकॉग्निटो मॉड एक बहुत ही अच्छा फीचर है जिसके इस्तेमाल से प्राइवेटली इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसलिए क्रोम ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक नहीं करना चाहिए। फिर भी अगर आप क्रोम ब्राउज़र में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक करना चाहते हैं तो आप इस लेख में बताए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से गूगल क्रोम ब्राउजर में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक कर सकते हैं।
आशा करता हूं इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे कि क्रोम ब्राउजर में इनकॉग्निटो मॉड को ब्लॉक कैसे करें, अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें।
Leave a Reply