Chrome Browser Ki Notification Kaise Band Kare:- नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा गूगल क्रोम ब्राउजर की नोटिफिकेशन कैसे बंद करे? अगर आप गूगल क्रोम की नोटिफिकेशन से परेशान है तो आप इसे बंद कर सकते है।
Google Chrome Notification के जरिए अपने यूजर को पॉपअप नोटिफिकेशन द्वारा तरह तरह की लिंक आपके मोबाइल पर भेजता रहता हैं। जब आप किसी Website पर पहली बार जाते है तो, वेबसाइट आपसे Notification के लिए पूछता है। यदि आप इसे गलती से Allow कर देते हैं तो क्रोम ब्राउजर आपको नोटिफिकेशन के जरिए लिंक भेजने लगता है।
इसके अलावा जब हम कभी गलती से ख़राब वेबसाइट पर चले जाते हैं और गलती से नोटिफिकेशन परमिशन को allow कर देते है तो हमारे मोबाइल पर गंदे गंदे नोटिफिकेशन बहुत आने लगते है। अगर आपके मोबाइल पर भी बेकार और गंदे गंदे नोटिफिकेशन आते है और आप इसे बंद करना चाहते है तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको Google Chrome नोटिफिकेशन बंद करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
Also Read: Google Chrome Browser में JavaScript Blocked Kaise Kare
Chrome Browser में एक साथ सभी वेबसाइट Notification कैसे बंद करें?
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Chrome Browser को ओपन करें।
2. ब्राउजर ओपन करने के बाद राइट साइड 3 डॉट पर Click करें
3. इसके बाद Setting ऑप्शन पर टैप करें।
4. फिर Notification ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. अब नए पेज पर आप Site के Option में Show Notification को Turn Off करें।
6. इसके बाद सफलतापूर्वक आपके क्रोम ब्राउजर में सभी वेबसाइट नोटिफिकेशन बंद हो जायेगा।Also
Also Read: मोबाइल में Chrome Extension कैसे डाउनलोड करे
Chrome browser में किसी एक वेबसाइट Notification कैसे बंद करें?
1. अपने मोबाइल में Chrome Browser को Open करें।
2. इसके बाद राइट साइड 3 डॉट पर क्लिक करके Setting ऑप्शन पर टैप करें।
3. फिर Notification पर Click करें।
4. इसके बाद Site Option में जाये और वेबसाइट को सिलेक्ट करे जिसका Notification आप बंद करना चाहते हैं।
5. इसके बाद Show Notifications को Turn Off करें।
Also Read: Google Chrome Browser Language Change Kaise Kare
Computer में Chrome Notification कैसे बंद करें?
यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम Notification को बंद करना चाहते है तो इसका भी तरीका बहुत ही आसान है। आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे –
1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में Chrome Browser को Open करें।
2. इसके बाद दाहिने तरफ 3 डॉट पर Click करें और Setting पर Click करें।
3. फिर Left Side Privacy and Security ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. अब Site Settings पर क्लिक करें।
5. फिर Notifications ऑप्शन पर क्लिक करें।
6. अब आप जिस Website का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते है उसके सामने 3 डॉट पर क्लिक करें।
7. इसके बाद नोटिफिकेशन को हमेशा के लिए बंद करने के लिए Block पर क्लिक करें।
8. इसके बाद सफलतापूर्वक नोटिफिकेशन बंद हो जायेगा।
निष्कर्ष –
अगर आप भी क्रोम की नोटिफिकेशन से परेशान है तो आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीके को फॉलो करके बस 2 मिनिट में क्रोम की नोटिफिकेशन बंद कर सकते है। आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Google मे अपनी Photo कैसे डाले
- Whatsapp se Live Location kaise bheje
- Jio Phone से पैसा कैसे कमाए
- राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
- 1 नंबर से 2 व्हाट्सएप कैसे चलाएं
- Paytm visa debit card apply कैसे करे
- Google Drive me photo upload kaise kare
- Windows 10 logIn Password Kaise Hataye
- Google Drive me photo upload kaise kare
Leave a Reply