Computer Me User Account Delete Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हम बताने जा रहे है कंप्यूटर मे user account delete कैसे करे? अगर आप अपने कंप्यूटर में जरूरत से ज्यादा user account बना रखे है और अब उसे डिलीट करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कंप्यूटर मे user account delete करने का तरीका बताने वाले है।
जैसा कि हम सब जानते हैं कंप्यूटर में लोकल यूजर अकाउंट बनाने की जरूरत हमें तब पड़ती है जब एक ही कंप्यूटर को एक से अधिक व्यक्ति यूज करते हैं। मतलब यदि आपके परिवार में चार सदस्य हैं और सभी एक ही कंप्यूटर को यूज करते हैं तो हमें अपने कंप्यूटर मे अलग अलग यूजर अकाउंट बनाना पड़ता है ताकि दूसरा कोई भी आपकी पर्सनल डाटा को Access न कर सके।
लेकिन अगर आपने जरूरत से ज्यादा लोकल यूजर अकाउंट बना रखा है तो इसे डिलीट करना ही आपके लिए बेहतर होगा। यदि आप अपने कंप्यूटर में Windows 7/8/10 इस्तेमाल करते है तो इसमें User Account delete करना बहुत ही आसान है।
User Account क्या है – What is a User Account?
किसी भी Computer में Windows को access करने के लिए User Account कि जरूरत पड़ती है। यूजर अकाउंट के जरिए ही आप कंप्यूटर मे मौजूद डाटा को access कर सकते है। अगर हम अपने कंप्यूटर को घर के सदस्यों या किसी अन्य के साथ शेयर करके use करते है तो यूजर अकाउंट बनाकर हम अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रख सकते है।
किसी भी कंप्यूटर मे एक से अधिक user account बनाए जा सकते है। और प्रत्येक User Account हमें Computer पर अलग-अलग Control प्रदान करता है। लेकिन आपके कंप्यूटर में जरूरत से ज्यादा यूजर अकाउंट बन चुका है और आप उसे डिलीट करना चाहते है तो चलिए हम आपको बताते है कंप्यूटर मे user account delete कैसे करते है।
Computer Me User Account Delete Kaise Kare
Computer में यूजर अकाउंट बनाना जितना आसान काम है उससे भी आसान user account delete करना है। किसी भी कंप्यूटर में User Account को Delete करने के लिए आपको ज़्यादा कुछ करने की कोई ज़रुरत नहीं है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है उसके बाद आप अपने कंप्यूटर में आसानी से यूजर अकाउंट डिलीट कर सकेंगे।
Windows 7 मे user account delete कैसे करे
1. सबसे पहले कंप्यूटर ऑन करे और Start Button पर Click करें।
2. अब Control Panel ऑप्शन पर Click करना है।
3. Control Panel में आने के बाद User Accounts ऑप्शन पर Click करना है।
4. अब Manage another account पर Click करे।
5. अब आपके कंप्यूटर में जितने भी यूजर अकाउंट होंगे सब दिखाई देंगे आप जिस User Account को Delete करना चाहते हैं उस पर Click करें।
6. अब left side में आपको delete the account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
7. अब यह आपको Delete और Keep Files का Option दिखेगा। अगर आप इस User Account की Files को रखना चाहते हैं तो Keep Files पर Click करें अन्यथा Delete Files पर क्लिक करे।
8. अगले स्टेप मे Delete Account के Button पर Click करें।
9. अब कन्फर्म करने के लिए Yes बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके कंप्यूटर में यूजर अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
Windows 10 में local user account delete कैसे करे
1. सबसे पहले start बटन पर Right क्लिक करे।
2. अब computer management ऑप्शन पर क्लिक करे।
3. अब एक नया विंडो ओपन होगा जिसमे आपको Local user and groups ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4. अब users ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. अब आपके कंप्यूटर में जितने भी user account है सब दिखने लगेंगे। आप जिस यूजर अकाउंट को डिलीट करना चाहते है उसपर Right क्लिक करके delete ऑप्शन पर क्लिक करे।
6. अब कन्फर्म करने के लिए Yes बटन पर क्लिक करे। उसके बाद आपके कंप्यूटर से यूजर अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए हमने कंप्यूटर मे user account delete करने का तरीका बताया है। हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने कंप्यूटर मे local user account को delete कर सकेंगे।
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Computer Me User Account Delete Kaise Kare अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी मदद हुई हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, वॉट्सएप पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Leave a Reply