क्या आप भी जानना चाहते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके पास है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होने वाले हैं।
आजकल सभी लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं यह एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म बन चुका है।जिसका इस्तेमाल लोग फेमस होने के लिए कई तरह से करते है। इंस्टाग्राम पर लोग अपनी फोटो, वीडियो को अपलोड करते है। और यदि आपकी फोटो और वीडियो लोगों को पसंद आती है तो वह आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं। यदि आपके पास मिलियंस में फॉलोअर्स बन जाते हैं तो आप इंस्टाग्राम पर एक सेलिब्रिटी कहलाने लगते हैं।
यदि आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके मन में कभी ना कभी यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai.
तो आज मैं इस लेख के माध्यम से इस प्रश्न का जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके है। भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं।
आज की डिजिटल दुनिआ में शायद ही ऐसा कोई होगा जो फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे पॉपुलर सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता होगा। इसका इस्तेमाल बड़ो से लेकर बच्चे सभी लोग एंटरटेनमेंट के लिए करते है। आज के डेट में इंस्टाग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप बन चुका है।
भारत और दुनिया के लगभग सभी सेलिब्रेटी इंस्टाग्राम का उपयोग करते है। इंस्टाग्राम के जरिए सेलिब्रिटीज सीधे अपने फैन से जुड़े रहते है। इंस्टाग्राम पर सेलेब्रिटी की फैन-फॉलोइंगा मिलियन में होती है।
आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको ऐसे ही कुछ बड़े सेलिब्रिटीज के बारे में बताने वाला हूं जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स है।

Instagram Par Sabse Jyada Followers Kiske Hai
नीचे आर्टिकल में मैंने आपको टॉप 12 इंस्टाग्राम अकाउंट के बारे में बताया है जिन पर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है।
Also Read –
- Instagram Professional Account Kya Hai Aur Kaise Banaye
- Instagram Story Views Kaise Badhaye
- Instagram Reels पर Views Kaise Badhaye
- Instagram Se Facebook Account Unlink Kaise Kare
- Instagram Reels Video Viral Kaise Kare
- Instagram Account Verify Kaise Kare
Top 12 सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स वाले इंस्टाग्राम अकाउंट –
1) Instagram –
दोस्तों यह इंस्टाग्राम की खुद की अपनी ऑफिशियल अकाउंट है जिस पर फॉलोवर की संख्या 536 मिलियन है। इस लिस्ट में यह पहले नंबर पर आता है। इस अकाउंट के जरिए अभी तक कुल 7196 पोस्ट शेयर की गई है। जिसमे से अधिकांश पोस्ट Apps प्रमोट की होती है। इंस्टाग्राम की User id है @Instagram
2) Cristiano Ronaldo –
Cristiano Ronaldo एक प्रोफेशनल फुटबॉल प्लेयर है और यह फुटबॉल खेलने के लिए विश्व में बहुत ही ज्यादा Famous है। इनके इंस्टाग्राम के ऊपर 471 Million Followers है और यह 518 लोगो को Following करते है। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Cristiano Ronaldo का इंस्टाग्राम अकाउंट दूसरे नंबर पर आता है। Cristiano ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 3333 पोस्ट शेयर की है और इनके अकाउंट का यूजर आईडी @Cristiano है।
3) Kylie Jenner –
Kylie Jenner एक प्रोफेशनल विश्व प्रसिद्ध Television personality, model, and businesswoman है। इनका इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 3 पर आता है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को 362 Million लोगो ने फॉलो कर रखा है। Kylie Jenner ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6925 पोस्ट शेयर किया है। इनका यूजर आईडी @KylieJenner है।
4) Lionel Messi –
Lionel Messi एक विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल प्लेयर है। यह अपने फुटबॉल खेलने के अंदाज और तरीकों के कारण लोगों के सबसे चाहीते फुटबॉल प्लेयर हैं। Lionel के इंस्टाग्राम के ऊपर 352 मिलियन फोल्लोवेर्स है। इनका इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 4 पर आता है। मेस्सी ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 886 पोस्ट शेयर किया है और उनकी इंस्टाग्राम यूजर आईडी है @leomessi
5) Selena Gomez –
Selena Gomez का इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर आता है। Selena Gomez एक Musician, actress, producer और businesswoman है। सेलेना के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 339 मिलियन फोल्लोवेर्स है। Selena Gomez ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 1826 पोस्ट शेयर की है। उनकी इंस्टाग्राम id है @selenagomez
6) Dwayne Johnson –
Dwayne Johnson एक विश्व प्रसिद्ध एक्टर और रेसलर है यह लोगो के बीच The Rock के नाम से प्रसिद्ध है। Dwayne Johnson के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 331 मिलियन फोल्लोवेर्स है। सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में रॉक का अकाउंट नंबर 6 पर आता है। Dwayne Johnson ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6717 पोस्ट किए है और इनकी इंस्टाग्राम यूजर id है @therock
7) Kim Kardashian –
Kim Kardashian एक Television personality, model, और businesswoman है। किम के इंस्टाग्राम अकाउंट को 326 मिलियन लोग फॉलो करते है। Kim Kardashian ने अभी तक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5592 पोस्ट शेयर की है। दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की लिस्ट में इनका अकाउंट नंबर 7 पर आता है। इनकी user id है @kimkardashian
8) Ariana Grande –
Ariana Grande एक प्रोफेशनल Musician and actress है और इनकी इंस्टाग्राम अकाउंट सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में नंबर 8 पर आता है। इनके इंस्टाग्राम के ऊपर 324 मिलियन फोल्लोवेर्स है। Ariana Grande ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 4961 पोस्ट शेयर की है। इनकी इंस्टाग्राम आईडी का नाम @arianagrande
9) Beyoncé –
Beyoncé एक Musician है और वह यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका से संबंध रखती है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 270 मिलियन फोल्लोवेर्स है। दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स की लिस्ट में इनका अकाउंट नंबर 9 पर आता है। Beyoncé ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 2035 पोस्ट शेयर किया है और इनका user id है @Beyonce
10) Khloé Kardashian –
Khloé Kardashian एक Television personality और प्रोफेशनल model है। यह United States की रहने वाली है। Kardashian के इंस्टाग्राम पर 265 Million Followers है। सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की लिस्ट में Khloé Kardashian का अकाउंट नंबर 10 पर आता है। अभी तक इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4100 पोस्ट शेयर किये है। इनका यूजर id है @khloekardashian
11) Justin Bieber –
Justin Bieber एक विश्व प्रसिद्ध सिंगर और Musician है। यह अपने गाने के लिए विश्व में बहुत प्रसिद्ध है। यह कनाडा से Belong करते है। जस्टिन के इंस्टाग्राम के ऊपर 251 मिलियन फोल्लोवेर्स है और वह 713 लोगो को फोल्लोविंग करते है। इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फोल्लोवेर्स की सूची में इनका अकाउंट नंबर 11 पर आता है। Justin Bieber ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 7311 पोस्ट शेयर किए है और इनकी यूजर id है @justinbieber
12) Kendall Jenner –
Kendall Jenner एक टीवी पर्सनालिटी और मॉडल है। इनके इंस्टाग्राम पर 250 मिलियन फोल्लोवेर्स है। और Kendall Jenner इंस्टाग्राम पर 218 लोगो को फोल्लोविंग करती है। अभी तक Kendall Jenner ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 670 पोस्ट शेयर किये है। इनकी इंस्टाग्राम id है @kendalljenner
भारत में Instagram पर सबसे ज्यादा Followers किसके हैं
1. Virat Kohli
यह एक भारतीय क्रिकेटर है भारत में इंस्टाग्राम के ऊपर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स लिस्ट में विराट कोहली का नाम सबसे पहले नंबर पर आता है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 210 मिलियन फॉलोअर्स है। अभी तक इन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 से 3 पोस्ट शेयर किए हैं।
2. Priyanka Chopra
भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर के लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा का नाम दूसरे नंबर पर आता है। ये एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है। Priyanka Chopra के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 80.7 मिलियन फॉलोअर्स है। प्रियंका चोपड़ा भारत से belong करती है। अभी तक प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3525 पोस्ट शेयर किए है।
3. Shraddha Kapoor
श्रद्धा कपूर एक भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 73 मिलीयन फॉलोअर्स है। अभी तक इन्होंने अपने अकाउंट से 1874 पोस्ट शेयर किए है। भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के लिस्ट में श्रद्धा कपूर का अकाउंट तीसरे नंबर पर आता है।
4. Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ एक सिंगर और म्यूजिशियन है भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किस सूची में इनका अकाउंट चौथे नंबर पर आता है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 70 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। इनके अकाउंट के द्वारा अभी तक 2283 पोस्ट शेयर किए गए है।
5. Deepika Padukone
दीपिका एक भारतीय एक्ट्रेस और मॉडल है। दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 68 मिलियन फॉलोअर्स है। भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर के लिस्ट में इनका अकाउंट पांचवें नंबर पर आता है। अभी तक इन्होंने अपने अकाउंट के जरिए 273 पोस्ट शेयर किए है।
6. Narendra Modi
श्री नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 68 मिलियन फैन फॉलोइंग है। Narendra Modi पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध प्रधानमंत्री के रूप में जाने जाते हैं। इनके अकाउंट के द्वारा अभी तक 570 पोस्ट शेयर किए गए हैं।
7. Alia Bhatt
आलिया भट्ट एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है इनके इंस्टाग्राम अकाउंट को 68. 2 मिलियन लोगों ने फॉलो करके रखा हुआ है। भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर के लिस्ट में इनका अकाउंट नंबर 7 पर आता है।
8. Katrina kaif
कैटरीना कैफ एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है और यह भारतीय फिल्मों के लिए काम करती हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 66 मिलीयन फॉलोअर्स है और इनका एक अकाउंट भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर के लिस्ट में नंबर आठ पर आता है।
9. Jacqueline Fernandez
यह एक बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल है। ये अपने मॉडलिंग के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 62.4 फॉलोअर्स है। भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर के लिस्ट में इनका अकाउंट नंबर 9 पर आता है। अभी तक जैकलिन ने अपने अकाउंट के जरिए 2444 पोस्ट शेयर किया है।
10. Akshay Kumar
अक्षय कुमार एक बॉलीवुड अभिनेता है। और इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 62 मिलीयन फॉलोअर्स है। भारत में सबसे ज्यादा फॉलोअर के लिस्ट में इनका अकाउंट नंबर 10 पर आता है।
निष्कर्ष –
दोस्तों , आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं? मुझे उम्मीद है आपको पता चल गया होगा की पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स किसके पास है। आशा करता हु आपको आपके प्रश्नों का सही जवाब मिल गया होगा। उम्मीद है आपको आज की पोस्ट दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसके हैं आपको पसंद आयी होगी।
Leave a Reply