आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये
क्या आप भी जानना चाहते है Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल में मैंने उन सभी तरीकों को बताया है जिसे फॉलो करके आप Instagram Reels पर व्यूज बढ़ा सकेंगे।
अगर आप इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाते है और आपके वीडियो पर व्यूज नही आते है तो आज इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स को आप फॉलो करके इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकेंगे।
अगर आप इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाते है तो आपको पता ही होगा की Instagram reels एक शॉर्ट वीडियो बनाने वाला प्लेटफार्म है। जहा आप 15 से 30 सेकंड का शॉर्ट वीडियो बना सकते है। इंस्टाग्राम रील इंस्टाग्राम का नया फीचर है जिसे शॉर्ट वीडियो बनाने वाले यूजर के लिए लॉन्च किया गया है।
अगर आप इंस्टाग्राम पर रील वीडियो बनाते है और लोगो के साथ शेयर करते है तो आपके किसी वीडियो पर 200 व्यूज तो किसी वीडियो पर 700 व्यूज आ जाते है। लेकिन किसी वीडियो पर व्यू ही नही आते है इसका सबसे बड़ा करना इंस्टाग्राम एल्गोरिथम है।
रील वीडियो पर व्यूज का कम ज्यादा मिलना एल्गोरिथम पर काम करता है। अगर आप एक नए क्रिएटर है और अभी आपके पास फैन फॉलोइंग बहुत कम मतलब न के बराबर है तो आप इंस्टाग्राम एल्गोरिथम को समझ कर अपने रील वीडियो पर व्यूज प्राप्त कर सकेंगे।
तो चलिए अब आपको उन सभी इंस्टाग्राम टिप्स को आपके साथ शेयर करते हैं जिसे फॉलो करके आप आसानी से इंस्टाग्राम रील्स वीडियो पर व्यूज बढ़ा सके।
Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये
1. वीडियो के लिए Background अलग अलग चुने
इंस्टाग्राम रील पर व्यू बढ़ाने के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण काम है की आप जब भी इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो शूट करे तो सभी वीडियो का बैकग्राउंड एक जैसा न रखे। इससे लोग आपकी वीडियो सेम बैकग्राउंड पर देख देख के बोर हो जाते है।
ऐसे में आप अपने वीडियो को हमेशा अलग अलग बैकग्राउंड पर शूट करे। जिससे लोग आपकी वीडियो को देखना पसंद करे। अगर आप एक ही बैकग्राउंड पर बार बार वीडियो बनाते है तो उस वीडियो को लोग देखना पसंद नही करते है, वीडियो का बैकग्राउंड लोकेशन जितना अच्छा होगा वीडियो की इंगेजमेंट लोगो के साथ उतनी ही अच्छी होगी जिससे व्यू और लाइक दोनो मिलेंगे।
2. Reels वीडियो में Popular Sounds एड करे
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यू बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है। जब भी आप इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो बनाए तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा यूज होने वाले साउंड ट्रैक पर वीडियो बनाए। इंस्टाग्राम रिल्स वीडियो पर व्यू प्राप्त करने के लिए popular साउंड ट्रैक सबसे अहम भूमिका निभाते है। आप उन सभी ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अपनी इंस्टाग्राम रील वीडियो बनाए जो इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हो जिसका इस्तेमाल ज्यादातर क्रिएटर कर रहे हो।
3. Trending टॉपिक पर वीडियो बनाए
अगर आप इंस्टाग्राम रील वीडियो ट्रेंडिंग टॉपिक पर बनाते है तो व्यूज मिलने के बहुत अधिक चांसेज रहते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाने से आपकी रील वीडियो वायरल भी हो सकती है। इसलिए आप पता लगाए इंस्टाग्राम पर कौन सी टॉपिक ट्रेंडिंग में चल रही है। आप उसी टॉपिक के आधार पर रील वीडियो बनाए।
4. Trending hastag इस्तेमाल करे
रील वीडियो बनाने के बाद आप वीडियो को पब्लिश करते समय डिस्क्रिप्शन में अपने वीडियो के हिसाब से ट्रेंडिंग #hastag एड करे। वीडियो में hastag इस्तेमाल करने से वीडियो की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है और व्यूज मिलते है। किसी भी रील वीडियो पर व्यू बढ़ाने के लिए hastag बहुत ही जरूरी है।
5. रोज वीडियो Upload करें
अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यूज प्राप्त करना है तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना होगा। इंस्टाग्राम पर उन्ही लोगो के रील वीडियो पर व्यू मिलते है जो रोजाना इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने के लिए आपको रोजाना इंस्टाग्राम पर रील वीडियो अपलोड करना होगा। अगर आप रोज रील वीडियो अपलोड करते है तब उसमे से आपका एक वीडियो वायरल होगा जिससे आपकी प्रोफाइल की रिच बहुत लोगो तक पहुंचेगी और उसके बाद आपके सभी रील वीडियो पर व्यू मिलने लगेंगे।
6. Video Watch time बढ़ाएं
अगर आप अपने रील वीडियो पर व्यूज प्राप्त करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने वीडियो की रिच बढ़ानी होगी। रील वीडियो की रिच बढ़ाने के लिए आपको अपने वीडियो का वॉच टाइम बढ़ाना होगा। इंस्टाग्राम पर उसी वीडियो पर ज्यादा व्यू मिलते है जिनकी वॉच टाइम अच्छी रहती है। इसलिए आप ऐसी वीडियो बनाए जिसे देखने के बाद कोई skip न करे और आपकी रील वीडियो को पूरा देखे। अगर आपकी वीडियो को व्यूअर पूरा वॉच कर रहा है तो इंस्टाग्राम उसे ज्यादा लोगों तक पहुंचाना शुरू कर देता जिससे व्यू मिलने लगते है।
7. Instagram अकाउंट Public रखे
बहुत से Instagram यूजर अपना प्रोफाइल प्राइवेट करके रखते हैं अगर आप अपने इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यू प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपना प्रोफाइल पब्लिकली करके रखना होगा। अगर आप अपना प्रोफाइल पब्लिक करके रखते हैं तो आपकी अकाउंट के रिच बहुत से लोगो के पास पहुंचती है जिससे वह आपकी रील वीडियो को देखेंगे। अगर आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करके रखे हैं तो आपको सबसे पहले अपना अकाउंट पब्लिक कर देना होगा इससे आपकी रील वीडियो पर भी मिलेगी।
8. यूनिक और अच्छा वीडियो बनाए
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर अगर आप व्यू बढ़ाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने वीडियो क्वालिटी पर ध्यान देना होगा अगर आप अपने वीडियो को यूनिक और अच्छा बनाते हैं तो आपको डेफिनेटली व्यू मिलेंगे। लेकिन अक्सर इंस्टाग्राम यूजर दूसरे की वीडियो को देख कर कॉपी वीडियो बनाना शुरु कर देते हैं जिससे कि इंस्टाग्राम उनके वीडियो को प्रमोट नहीं करता है और उन्हें व्यू नही मिलते है। अगर आप का वीडियो यूनिक नहीं होगा तो आप के वीडियो पर व्यू नहीं मिलेंगे इसलिए आप हमेशा कोशिश करें कि आपकी वीडियो यूनिक और क्वालिटी कंटेंट होनी चाहिए।
9. Share Reels in Stories
Instagram रील पर व्यू बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है आप अपने रील्स वीडियो को अपने स्टोरी में शेयर करके अपने वीडियो पर व्यू बढ़ा सकते हैं अगर आपके रील वीडियो पर व्यू नहीं मिलते हैं तो आप अपने रील वीडियो को स्टोरी में शेयर करें जिससे कि आपकी वीडियो की रीच बहुत से लोगों के पास पहुंचेगी और आप के वीडियो पर व्यू मिलना शुरू हो जाएंगे इंस्टाग्राम पर व्यू बढ़ाने का यह बेहतरीन और सबसे अच्छा तरीका है।
10. collab करे
इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यू बढ़ाने यह सही तरीका माना गया है। आप दूसरे क्रिएटर जिसके फॉलोअर्स आपसे ज्यादा हो आप उनके साथ collab करके विडियो बनाए और अपलोड करे। इससे होगा यह की उनके व्यूअर्स आप के पास आयेंगे और आपके व्यूअर्स उनके पास। ऐसा करने से आप दोनो क्रिएटर को फायदा होगा और व्यूज मिलेंगे।
आज इस आर्टिकल में मैंने उन सभी तरीकों को बताया है जिससे आप इंस्टाग्राम रील वीडियो पर व्यू बढ़ा सके। उम्मीद करता हु आप अच्छे से समझ गए होंगे Instagram Reels पर Views कैसे बढ़ाये, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छी लगी है और इससे कुछ नया सीखने और जानने को मिला है तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Instagram Reels video Viral कैसे करे
Instagram Reel Video Boost Kaise Kare
Instagram par followers कैसे बढ़ाएं
Instagram account permanently delete कैसे करे
Instagram delete photo recover कैसे करे
Instagram par video kaise banaye
Leave a Reply