E Voter ID Download Kaise Kare 2023:- क्या आप भी अपना E Voter ID Download करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको ऑनलाइन E Voter ID Download करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
आप अपने वोटर आईडी में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिए अपना e voter id डाउनलोड कर सकते है। आप एनवीएसपी वेबसाइट को ओपन करके अपना e वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
nvsp.in वोटर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है, आप इसपर विजिट करके यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए अपना e voter card डाउनलोड कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: Voter ID के लिए आनलाइन अप्लाई कैसे करे
नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप तरीका बताया है जिसे फॉलो करके आप बड़ी आसानी से अपना ई वोटर आईडी डाउनलोड कर सकते है।
तो चलिए शुरू करते है…
E Voter Card बनाने के लिए जरूरी चीजे
यदि आप अपना ई वोटर आईडी डाउनलोड करना चाहते है तो आपके पास कुछ जरूरी चीजों का रहना बहुत जरूरी है। Digital voter कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको वोटर कार्ड में लिंक फोन नंबर और ईमेल आईडी की जरूरत पड़ती है।
क्योंकि जब आप अपना ई वोटर कार्ड डाउनलोड करते है तो आपके वोटर कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपी आता है। इस ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद ही आप अपना e voter ID Download कर सकते है।
E Voter ID Download Kaise Kare
अब देश का हर मतदाता अपने Voter id कार्ड यानि की पहचान पत्र की digital copy download कर सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार ने E-voter id card जारी कर दिया है। यदि आप भी अपना e voter ID डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर Browser में nvsp.in लिखकर सर्च करना है।
स्टेप 2: इसके बाद वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको इसमें e-Epic download का ऑप्शन दिखाई देगा आप इस option पर click करे।
स्टेप 3: इसके बाद अगले पेज में आपको अपना User name और password मांगा जाता है। आप निर्धारित बॉक्स में अपना username और password enter करे और Captcha code फिल करके login ऑप्शन पर click करे।
स्टेप 4: यदि आपके पास अकाउंट नही है तो आप Don’t have account, Register as a new user ऑप्शन पर click करना है।
स्टेप 5: इसके बाद सभी information को fill करके username और password को create कर लेना है।
स्टेप 6: जैसे ही आप अपना यूजरनेम और पासवर्ड बनाकर लॉगिन करेंगे तो आपके सामने एक नया page open होगा जिसमे आपको download e-Epic पर click करना है।
स्टेप 7: अब आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको 2 option मिलेंगे, जिसमे आपको एक notification दिखेगा जिसमे आपको ये बताया जायेगा की आपका जो Voter id है अगर 2020 या उसके बाद का बना हुआ है तो तभी आप अपना ई वोटर download कर सकेंगे। अगर आपका वोटर आईडी 2020 से पहले का है तो आप उसे download नही कर सकते है।
स्टेप 8: अब आप अपने Epic Number और रेफरेंस नंबर से अपना ई वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आप अपना Epic number fill करके State select करे और search पर click करे।
स्टेप 9: इसके बाद आपके वोटर कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा, आप इस ओटीपी को सबमिट करके वेरिफाई करे।
स्टेप 10: जैसे ही आप verify पर click करेंगे, आपके सामने एक page open होगा जिसमे आपको पहले captcha code fill करना है और फिर आपको Download e-Epic ऑप्शन पर click करना है। इसके बाद आपका e-voter id card download हो जायेगा।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको E Voter ID Download करने का सबसे आसान तरीका बताया है। आप ऑनलाइन अपना e voter कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे E Voter ID Download Kaise Kare.
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है और इससे आपकी मदद हुई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे, धन्यवाद…
Leave a Reply