क्या आप भी जानना चाहते है Facebook Page Delete कैसे करे तो आज इस आर्टिकल में आपको फेसबुक पेज डिलीट करने का आसान तरीका बताने जा रहे है।

अगर आपके पास एक से ज्यादा फेसबुक पेज है और आप किसी करना से अपना फेसबुक पेज डिलीट करना चाहते है तो यह काम आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनो में कर सकते है। जिस तरह आप मिनटों में फेसबुक पेज बना लेते है ठीक उसी तरह आप मिनटों में Facebook page delete कर सकते है।
मोबाइल से फेसबुक पेज (Facebook page) को डिलीट कैसे करे ?
स्टेप 1: सबसे पहले आपको फेसबुक पेज को ओपन करना है इसके लिए आप अपना फेसबुक id लॉगिन करे और फिर राईट साइड 3 लाइन पर क्लिक करके अपने फेसबुक पेज को चुने जिसे आप डिलीट करना चाहते है
स्टेप 2: अब आप edit setting ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
स्टेप 3: उसके बाद General ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: उसके पेज में नीचे की तरफ आए जहा आपको Remove Page सेक्शन में आपको blue रंग के delete page name पर क्लिक करना है।

स्टेप 5: अब यह आपसे कन्फर्म करने के लिए कहेगा। आप फिर से Delete Page बटन पर क्लिक करना है।
कंप्यूटर से facebook page delete कैसे करे
स्टेप 1: सबसे पहले फेसबुक आईडी को क्रोम ब्राउजर में लॉगिन करे।
स्टेप 2: अकाउंट लॉगिन करने के बाद राइट टॉप बार में सबसे लास्ट त्रिभुज आइकन पर क्लिक करके अपना फेसबुक पेज चुने जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
स्टेप 3: उसके बाद आप फेसबुक पेज में चले जाएंगे जहा टॉप बार में setting ऑप्शन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएगा जिसमे सबसे नीचे Remove Page ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Sep 5: उसके बाद आप डिलीट पेज नेम जैसे ( delete wphindiguide) पर क्लिक करे।
स्टेप 6: अब आप दुबारा कन्फर्म करने के लिए Delete page बटन पर क्लिक करे।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram Account Permanently Delete Kaise Kare
- Telegram Account Delete Kaise Kare
- YouTube Channel Delete Kaise Kare
- Gmail Account Delete Kaise Kare
- Instagram Last Seen Hide Kaise Kare
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
निष्कर्ष – आज हमने बताया Facebook Page Delete कैसे करे ? उम्मीद करते है अब आप facebook page delete करने का तरीका समझ गए होंगे। आप post a comment पर क्लिक करके जरूर कमेंट करे और मुझे बताए यह जानकारी आपको कैसी लगी है! धन्यवाद…
Leave a Reply