नमस्कार दोस्तो, आज इस आर्टिकल के जरिए हम बताएंगे gmail account delete kaise kare अगर आपके पास भी एक से ज्यादा जीमेल अकांउट है लेकिन अब आप उसका इस्तेमाल नहीं करते है और gmail account delete करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
आज ऐसे बहुत से लोग है जिनके पास एक से जायदा जीमेल अकाउंट है और लेकिन इतने सारे Gmail ID पर ईमेल को चेक करने और मैनेज करने में परेशानी होती है। तो दोस्तों आप घबराए नहीं ऐसे में आप अपना Gmail Account Delete कर सकते है जिसका इस्तेमाल आप नहीं करना चाहते है।
Gmail account क्या है?
जीमेल Google की एक Free Service है। और इसका इस्तेमाल google service & प्रोडक्ट को use करने के लिए किया जाता है। जीमेल id पर आप 15 Gb तक Data स्टोर करके रख सकते है। यहाँ आप Photo, Video, Contacts आदि Store कर सकते है। इसके अलावा हम जीमेल का इस्तेमाल किसी को मैसेज या डॉक्युमेंट्स भेजने के लिए करते है।
लेकिन यदि आप किसी कारण अपना gmail account delete करना चाहते है तो यह बहुत आसान काम है। लेकिन जीमेल अकांउट डिलीट करने से पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि अगर आप जीमेल अकांउट डिलीट करते है तो क्या हो सकता है।
Gmail account delete करने से पहले जरूर जानकारी
अगर आप अपना जीमेल अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो Google आपको Backup कि सुविधा प्रदान करता है। जिससे आप अपने Gmail अकाउंट पर मौजूद सभी Data को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में डाउनलोड कर सकते है। क्योंकि जब आप अपना Gmail Account Delete करते है तब आपका सारा Data जो आपके Gmail में रहता है वो सब Delete हो जाता है।
इसके अलावा अगर आप gmail को डिलीट करना चाहते है और उस जीमेल से जितने भी google service या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है वो भी डिलीट हो जाएंगे। तो चलिए सबसे पहले जान लेते है Google Account Delete करने पर कौन-कौन सी Service Delete हो जाती है।
1. Google Drive – Google Drive में जितना भी Data Save होगा वो सब Delete हो जाएगा।
2. Google Photos – Google Photos में Save सभी फोटो Delete हो जाएगी।
3. Google Contacts – गूगल कॉन्टैक्ट मे save सभी फोन नंबर डिलीट हो जाएगी।
4. Google Plus Page पर जितने भी आपने Link Share किया था वो सब Delete हो जाएगा।
5. Youtube – अगर आपका YouTube अकाउंट इसी जीमेल पर है तो आपके YouTube चैनल पर जितने भी Video Upload है वो सब Delete हो जाएँगे।
6. Blogger – यदि आपने blogger.com पर इसी ईमेल से ब्लॉग बनाया है तो Blog भी Delete हो जाएगा।
7. Adsense – यदि आपका ऐडसेंस अकांउट इसी ईमेल पर बनाया है तो एडसेंस अकाउंट भी डिलीट हो जाएगा।
Gmail Account Delete Kaise Kare
Step 1. Sign In gmail account
सबसे पहले ब्राउज़र मे Gmail Account को sign In करना है।
Step 2. Click The Grid Icon And Select Account

अब आपको राइट साइड प्रोफाइल फोटो के बगल में grid आइकन पर क्लिक करके account पर क्लिक करना है।
Step 3. Select Data & Personalization
अब आपको Data & Personalization ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 4. Delete A Service Or Your Account
अगले स्टेप मे आपको Page को Scroll Down करखे नीचे आना है और Delete A Service Or Your Account पर Click करना है।
Step 5. Delete a Google Service
इसके बाद अगले पेज मे आपको “Delete a service” पर click करना है।
Step 6. Enter your password
अब आपको अपने जीमेल अकाउंट का password इंटर करना है।
Step 7. Click The Trash Icon
अब अगले पेज मे Gmail Account Delete करने के लिए जीमेल आइकन के सामने Trash Icon पर Click करना है।
Step 8. Enter A Alternate Email Address
अब एक Pop Up Page Open होगा जिसमे आपको एक Alternate Email Address Enter करना है।
Step 9. Click Send Verification Email
अब आपको एक send Verification Email पर क्लिक करना है।
Step 10. Click on verification link
अब आपके Alternate Email पर एक Message आएगा। आप उस ईमेल को ओपन करे और Deletion Link पर Click करे।
Step 11. If Prompted, Log Into The Gmail Account You Want To Delete
अब Delete किये गए Gmail Account को Login करने के लिए कहा जाएगा। तो आप यह Yes, I Want To Delete पर क्लिक करे।
अब आप Delete Gmail पर क्लिक करें और फिर, “Done” पर क्लिक करें।
Gmail Account Phone से कैसे Delete करे
अगर आप अपने फोन मे एक से ज्यादा जीमेल अकांउट को लॉगिन करके रखे है जिससे ईमेल को चेक करने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप उस जीमेल अकांउट को अपने फोन से डिलीट कर सकते है। फोन से gmail account delete करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे
Open Setting – फोन से Gmail Account Delete करने के लिए Phone की Setting में जाये।
Tap Accounts – अब आपको Accounts ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Tap Google Account – अब आपके फोन में जितने भी अकाउंट sign in होंगे नजर आएंगे आपको यह google पर क्लिक करना है।
Select gmail – अब आपके फोन में जितने भी जीमेल अकांउट sign in होंगे नजर आने लगेंगे। आप जिस जीमेल को डिलीट करना चाहते है उस पर क्लिक करे।
Remove Account – अब आपको Remove Account ऑप्शन पर क्लिक करना है।
निष्कर्ष – दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हमने बताया gmail account delete kaise kare अगर आप भी अपना gmail account delete करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल मे बताए गए स्टेप को फॉलो करे। हम उम्मीद करते है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आयी हों तो इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें
Amazon Kindle eBooks kaise padhe
Leave a Reply