फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है तो क्या करे कैसे पासवर्ड रिसेट करे? नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे Facebook password reset कैसे करे? अभी सभी लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है। यह सोशल साइट में सबसे ज्यादा लोकप्रिय बन गया है। लेकिन अगर आप अपने फेसबुक अकांउट का पासवर्ड भूल गए है तो आप फेसबुक का पासवर्ड reset करके दुबारा अपना फेसबुक अकांउट लॉगिन कर सकते है।
अगर आप भी अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल गए और आप आप अपने फेसबुक अकांउट का पासवर्ड रीसेट करना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकती है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम बताने वाले है फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड reset कैसे करते है
अक्सर बहुत से लोगो के साथ ऐसा होता है की वह अपने फेसबुक अकाउंट को अपने मोबाइल से कभी log out ही नहीं करते है, जिससे बहुत समय के बाद वह अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है और जब किसी दूसरे device में अपना फेसबुक अकाउंट login करने जाते है तो उन्हें अपना पासवर्ड ही याद नहीं आता है।
तो ऐसे में आप बिना पासवर्ड के तो फेसबुक अकाउंट log in नहीं कर सकते है। लेकिन अगर आपने अपने फेसबुक अकाउंट में मोबाइल नंबर या ईमेल ID Add कर रखी है तो आप अपने मोबाइल नंबर या ईमेल id के जरिए फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड रीसेट कर सकते है।
Facebook account का password भूल जाने पर क्या न करे
अक्सर लोग जब अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड भूल जाते है तो लगातार गलत पासवर्ड डालने लगते है जिससे उनका फेसबुक अकांउट ब्लॉक हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फेसबुक को लगता है कि कोई आपके अकाउंट को heck करने कि कोशिश कर रहा है इसलिए फेसबुक आपके अकाउंट को Suspicious activity में ले लेता है और उसको secure करने के लिए temporarily blocked कर देता है। इसलिए अगर आप अपने फेसबुक अकांउट का पासवर्ड भूल गए है तो आप गलत या wrong पासवर्ड न डाले ऐसा करने से आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।
तो चलिए अब जान लेते है फेसबुक का पासवर्ड भूल गए है तो क्या करे कैसे फेसबुक पासवर्ड रिसेट करे?
Facebook password reset कैसे करे
आज इस आर्टिकल मे हम आपको 2 तरीके बताने वाले है जिसे फॉलो करके आप अपना फेसबुक पासवर्ड रिसेट कर सकते है। Facebook password reset करने का सबसे पहला तरीका है Email Id आप अपने ईमेल आईडी की मदद से अपने भूले हुए पासवर्ड को रीसेट कर सकते है लेकिन याद रहे ये ईमेल आपके फेसबुक अकाउंट का होना चाहिए जो आपने फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए प्रयोग किया था तो चलिए अब जानते है कैसे आप ईमेल आईडी में मदद से अपना facebook password reset कर सकते है
Step 1. Facebook open करे
सबसे पहले फेसबुक को ओपन करे और forgotten account पर क्लिक करे।
Step 2. Forgotten account पर क्लिक करे
जैसे ही आप forgotten account पे क्लिक करेंगे आपके सामने find your account का नया पेज ओपन होगा।
Step 3. Email ID enter करे
अब आप find your account के बॉक्स में अपना वह email id इंटर करे जिसका इस्तेमाल आपने फेसबुक अकांउट बनाने के लिए किया था।
Step 4. use my google account चुने
ईमेल id डालकर जैसे ही आप सर्च करते है तो आपका फेसबुक अकाउंट फोटो के साथ दिखा देगा यहाँ आपको 3 आप्शन दिखेगा आप इनमें से use my google account पर क्लिक करे।
Step 5. Gmail id और password इंटर करे
अब आपके सामने एक pop up window ओपन होगा जिसमे आपको अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड इंटर करना है और फिर allow पर क्लिक करके ok पर क्लिक करना है।
Step 6. New password इंटर करे
अब आपको new password में फेसबुक अकाउंट के लिए नया पासवर्ड डालना है और continue पर क्लिक करना है।
अब आपके फेसबुक अकांउट का पासवर्ड रीसेट हो चुका है। चलिए अब हम आपको दूसरा तरीका बताते है जिसे फॉलो करके आप फेसबुक पासवर्ड बदल सकते है।
मोबाइल नंबर से Facebook password reset कैसे करे
अगर आप अपने फेसबुक अकांउट का पासवर्ड मोबाइल नंबर से रीसेट करना चाहते हैं तो ध्यान रखे आपका नंबर आपके फेसबुक अकाउंट में add रहना चाहिए। अगर आपने पहले से अपने फेसबुक अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर add कर रखा है तब आप इस तरीके को फॉलो करके फेसबुक पासवर्ड रीसेट कर सकते है।
1. सबसे पहले फेसबुक को ओपन करे और forgotten account पर क्लिक करे।
2. अब आपके सामने find your account का पेज ओपन होगा जिसमे आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करे और सर्च करे
3. अब reset your password में आपको दो आप्शन दिखाई देगा आप text me a code to reset my account ऑप्शन को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करे।
4. अब आपके मोबाइल नंबर पर 6 डिजिट का security code आएगा आप इस कोड को डालकर continue पर क्लिक करे।
5. अब आपके सामने choose new password का आप्शन आएगा आप यहाँ पर अपना नया पासवर्ड डाले जो आप डालना चाहते है और continue पर क्लिक करे।
अब आपके फेसबुक अकांउट का पासवर्ड रीसेट हो चुका है। अब आप फेसबुक को अपने मोबाइल मे चला सकते है।
निष्कर्ष – तो दोस्तो ये थे facebook password reset करने के दो तरीके। ध्यान रहे ये तरीका तभी काम करेगा जब आप पहले से अपने फेसबुक अकाउंट में अपना फ़ोन नंबर और ईमेल id एड करके रखा होगा।
हम उम्मीद करते है यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर हमारी यह आर्टिकल आपको पसंद आयी है तो इसे फेसबुक, वॉट्सएप पर शेयर करना न भूले। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Facebook account permanently delete Kaise Kare
Facebook account recovery kaise kare
Leave a Reply