Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे?:- हेल्लो रीडर मैं आपका दोस्त अंतेश सिंह आज आपको बताने जा रहा हु Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे ? यदि आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करतें है और यदि गलती से कोई Tab बंद हो जाए तो आप इसे रिस्टोर करके दुबारा ओपन कर सकते है।
अधिकतर लोग अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इंटरनेट का व्यवहार करने के लिए क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं। क्रोम ब्राउज़र पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ब्राउज़र में से एक है। क्योंकि यह गूगल द्वारा बनाया गया वेब ब्राउज़र है जिसे आप मोबाइल या कंप्यूटर दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
गूगल क्रोम ब्राउजर अपने यूजर की प्राइवेसी का बहुत ही ज्यादा ध्यान रखता है इसलिए इस ब्राउज़र को लोग इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके अलावा गूगल क्रोम ब्राउज़र में अन्य ब्राउज़र के तुलना में बहुत सारे अधिक और एडवांस फीचर मिल जाते हैं। आज मैं आपको Google Chrome Browser में Delete Tab को फिर से Reopen करने का सबसे आसान तरीका बताने वाला हु।
Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे?
अक्सर कुछ लोग जब अपने मोबाइल या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं तब गलती से या किसी कारण से किसी tab को close या बंद कर देते है। लेकिन बाद में जब close tab को वापस open करने की जरूरत पड़ती है तो ज्यादातर यूजर को यह पता नही होता है कि chrome browser में closed tabs को Restore कैसे करते है ?
अगर आप भी जानना चाहते हैं Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे? तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं आज इस लेख के जरिए मैं आपको मोबाइल और कंप्यूटर दोनों डिवाइस में Close Tab Restore करने का तरीका बताने वाला हूं।
Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे? (कंप्यूटर यूजर के लिए)
यदि Google Chrome में काम करते समय गलती से अगर कोई Tab Close हो जाये तो आप उसे फिर से Restore कर सकते है, इसके लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे –
- सबसे पहले कंप्यूटर में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करके New Tab ओपन करे।
- New Tab ओपन करने के बाद उस पर माउस Right क्लिक करे।
- इसके बाद Reopen Closed Tab ऑप्शन को सिलेक्ट करें, इसके बाद सभीClosed Tab फिर से ओपन हो जायेगा।
- आप चाहे तो अपने कंप्यूटर कीबोर्ड में CTRL+Shift+T बटन दबाकर भी Closed Tab को रिस्टोर कर सकते है।
Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे? (मोबाइल यूजर के लिए)
- सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करें।
- क्रोम ब्राउज़र ओपन करने के बाद राइट साइड ऊपर कॉर्नर में थ्री डॉट लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Recent Tabs को सिलेक्ट करे।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा , जिसमें आपको सभी क्लोज Tab की लिस्ट दिखाई देंगे आप जिसे रिस्टोर करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके उसे ओपन कर सकते हैं।
इस तरह आप बड़ी आसानी से Computer और Mobile Phone में Chrome ब्राउज़र की Closed Tabs को Restore कर सकते है। आशा करता हूं इसलिए को पढ़ने के बाद आपकी जरूर मदद होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे Chrome में Close Tab को कैसे Restore करे? अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो इस पोस्ट को आप शेयर जरूर करें।
Google Chrome Browser Se Computer Ko Scan Kaise Kare
Google Chrome मे पासवर्ड Save कैसे करे
Google Chrome Browser Language Change Kaise Kare
Chrome Browser Ki Notification Kaise Band Kare
Chrome Me Delete History Kaise Recover Kare
Leave a Reply