आज इस आर्टिकल में मैंने बताया है “Google News Me Website Kaise Add Kare”
क्या आप भी अपना वेबसाइट या कोई ब्लॉग Google News में एड करना चाहते है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। आज इस आर्टिकल के जरिए मैंने गूगल न्यूज में वेबसाइट एड करने का सबसे आसान तरीका बताया है।
बहुत से वेबसाइट ऑनर अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को Google News में सबमिट करना चाहते है, लेकिन उन्हें पता नही है गूगल न्यूज में वेबसाइट को कैसे एड किया जाता है। यदि आप भी अपना वेबसाइट गूगल न्यूज में एड करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े ।
इस आर्टिकल में मैंने सबसे आसान तरीका बताया है जिसे फॉलो करने के बाद आप बड़ी आसानी से अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज में एड कर सकते है। गूगल न्यूज में वेबसाइट को एड करने के बहुत सारे फायदे होते है। गूगल न्यूज में आप अपनी वेबसाइट को एड करके ट्रैफिक और अर्निंग को बढ़ा सकते है।
गूगल न्यूज में वेबसाइट को एड करने के बाद आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा organic ट्रैफिक आने लगता है। जैसा की आपको पता ही होगा किसी भी ब्लॉग के लिए ऑर्गेनिक ट्रैफिक बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट होता है।
जब किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर बहुत ज्यादा मात्रा में ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है तो वह वेबसाइट गूगल सर्च इंजन में no1 पेज में रैंक करने लगता है। और जैसा की आपको पता ही होगा जो वेबसाइट पहले पेज में रैंक करती है उस वेबसाइट की अर्निंग भी बहुत ज्यादा होती है।
ऐसे में यदि आप अपने वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक को बढ़ाना चाहते है तो आपको अपना वेबसाइट गूगल न्यूज में जरूर एड करना चाहिए। लेकिन गूगल न्यूज में किसी भी वेबसाइट को एड करना आसान काम नही होता है।
गूगल न्यूज में किसी भी वेबसाइट को एड करने से पहले कुछ term and condition बनाई गई है। अगर आपकी साइट इन टर्म एंड कंडीशन को फॉलो करती है तब जाकर आपका वेबसाइट गूगल न्यूज में एड होता है। गूगल न्यूज में वेबसाइट एड करने से पहले आपको गूगल न्यूज के बारे में जानना बहुत जरूरी है।
Google News क्या है?
Google News एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आपको तरह तरह की आर्टिकल, न्यूज आदि पढ़ने को मिलती है। गूगल न्यूज पर हिंदी, इंग्लिश सभी भाषाओं में आर्टिकल पब्लिश किए जाते है। लेकिन गूगल न्यूज पर पब्लिश होने वाली आर्टिकल गूगल खुद नहीं लिखता है यह अन्य दूसरे ब्लॉग के आर्टिकल को लिस्टेड करके अपने यूजर तक पहुंचाता है। गूगल न्यूज Reader और Publisher दोनों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। रीडर को यहां सभी तरह की जानकारी और नॉलेज पढ़ने मिल जाती है। और पब्लिशर को अनगिनत ट्रैफिक मिल जाती है।
गूगल न्यूज में अपनी वेबसाइट को लिस्टेड करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज में सबमिट करना होता है। वेबसाइट सबमिट करने के बाद गूगल न्यूज टीम आपकी वेबसाइट को चेक और वेरिफाइड करती है। और जब आपका वेबसाइट वेरिफाइड हो जाता है तो आपको गूगल न्यूज द्वारा अप्रूवल मिल जाता है। अप्रूवल मिलने के बाद आपका वेबसाइट गूगल न्यूज में लिस्टेड हो जाता है। यदि आप भी अपना वेबसाइट गूगल न्यूज में सबमिट करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।

Google News Me Apni Website Kaise Add Kare
गूगल न्यूज में अपनी साइट एड करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल सर्च में Google News Publisher लिखकर सर्च करे। और अपने Email और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है। गूगल न्यूज में अपनी वेबसाइट को एड करने के लिए आपको 6 स्टेप को पूरा करना होगा।
- General
- Content
- Images
- Ads
- Advanced
- Review & Publish
Step 1. General
Publication Neme: इस जगह आप अपनी वेबसाइट का नाम लिखे।
Description: अपने वेबसाइट से रिलेट Description को लिखे।
Category: अपने वेबसाइट के हिसाब से Category सिलेक्ट करें।
Primary Language: आप अपनी वेबसाइट की भाषा चुने जिस भाषा में आप अपने वेबसाइट पर आर्टिकल लिखते है।
Website Property URL: इस जगह आप अपनी वेबसाइट का URL Enter करे है प्रोटोकाल के साथ कुछ इस तरह से https://example.com और वेरीफाई करें।
Location: Country में आप इंडिया सिलेक्ट करे।
Contacts: इस जगह आप अपना Email इंटर करे और Technical Issues पे टिक करें।
Distribution: इस बॉक्स में आपको कुछ भी नही Change करना है जैसा है वैसा ही रखे।
Tracking: यहा आप अपना Google Analytics Code एड कर सकते है।
General सेक्शन में सभी जानकारी भरने के बाद ऊपर दाये तरफ Save पर क्लिक करे।
Step 2. Content: फॉर्म भरने का यह दूसरा चरण है।
Sections: यहाँ आपको New Section पर क्लिक करके Feed Select कर लेना है।
अब एक पॉपअप ओपन होगा इसके आप Section Name में Home लिखे।
RSS Or Atom Feed URL: इस जगह आपको अपनी वेबसाइट का Feed URL Enter करना है। फीड url कुछ इस तरह का होता है –
अगर आपकी वेबसाइट Blogger पर है तो https://www.example.com/feeds/posts/default
और यदि WordPress पर इंस्टॉल है तो https://www.example.com/feed
View Access: इस जगह आप Anyone को Select करे।
Feed Option: इस जगह आपको कुछ बदलाव नहीं करना है।
Rendering Preference: अगर आपकी वेबसाइट पर AMP इंस्टॉल है तो AMP पर टिक करे। और AMP नही है तो Use Feed Content पर क्लिक करें।
Duplicate Image Removal: यहां आपको Allow Removal of Duplicate image based on url पर क्लिक करके Add पर क्लिक करना है।
Content Labels: यहाँ blog ओर Opinions पर टिक करके Save कर दीजिए।
Area Content Labels: यहाँ आपको कुछ नही करना है। सभी जानकारी इंटर करने के बाद ऊपर दाये तरफ Save पर क्लिक करे।
Step 3. Images
Square Logo: यहाँ आप 512× 512 px का Logo एड करे।
Wide Logo: इस जगह आप 200×20 px का logo एड करे।
Step 4. Ads
अगर आपका Adsense Account है तो आप अपना publisher Id चुने।
Step 5. Advanced
Advance में आपको कुछ नहीं करना है।
Step 6. Review & Publish
सभी जानकारी को सही से भरने के बाद आपको अपनी फॉर्म गूगल न्यूज टीम को सबमिट करनी होगी। फॉर्म सबमिट करने के लिए publish बटन पर क्लिक करे। पब्लिश करने के बाद आपकी फॉर्म गूगल न्यूज टीम के पास पहुंच जाएगी। इसके बाद यदि आपकी वेबसाइट गूगल न्यूज के लिए सक्षम होगी तो आपको अप्रूवल मिल जाएगा।
अप्रूवल मिलने में कम से कम आपको 2 सप्ताह लगता है। यदि आपको अप्रूवल मिलता है तो आपको मेल के जरिए मैसेज प्राप्त होगा। और यदि आपको अप्रूवल नही मिलता है तो उसका रीजन भी आपको मेल में बताया जाएगा।
इस तरह आप कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करके अपनी वेबसाइट को गूगल न्यूज में एड कर सकते है। उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे गूगल न्यूज में अपनी वेबसाइट कैसे एड किया जाता है।
आशा करता हु आज की इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और इससे कुछ नया जानने और सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply