नमस्कार दोस्तों, आज का ये पोस्ट Google Pay Kya Hai? Google Pay Kaise Use Kare उन लोगो के लिए है जो नही जानते है की Google Pay कैसे इस्तेमाल करते है। तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े। मैंने इस पोस्ट में Google Pay इस्तेमाल करने के बारे में पूरा details में बताया है।
Google Pay एक digital Wallet System है। जो Payment भेजने और प्राप्त करने का आसान और सुरक्षित तरीका है। गूगल ने कुछ समय पहले अपना एक Payment App लॉन्च किया था जिसका नाम Google Tez था लेकिन बाद में गूगल ने Google Tez का नाम बदलकर Google Pay कर दिया है। Google Pay एक Electronic Payment system है। जिसे गूगल द्वारा बनाया गया है। जोकि किसी भी प्रकार के डिजिटल लेन-देन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है और Google Pay इस्तेमाल करना बहुत सिंपल भी है। आज की Date में Google Pay एक All in one online Payment wallet बन चुका है।
Google Pay का इस्तेमाल करके आप घर बैठें अपने मोबाइल से ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल, बीमा भुगतान जैसे सम्बंधित services का उपयोग कर सकते है। Google Pay का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Google Pay के माध्यम से आप अपने दोस्तों और ग्राहकों से Payment ले भी सकते और उन्हें भेज भी सकते है।
अगर आप Google Pay के माध्यम से अपने दोस्तों या ग्राहकों के साथ लेन देन करते है तो इसके लिए आप को Cashback और Rewards के रूप में पैसे भी मिलते है तो चलिए Google Pay के बारे में विस्तार से जानते है।
Google Pay क्या है ?
Google Pay UPI पर आधारित Digital Payment app है। यह आप दुसरे app जैसे Bhim, Paytm और Phonepe जैसा ही है। इसमें भी आपको अपने Bank Account को Google Pay के साथ लिंक करने की आवस्यकता पड़ती। और इसका इस्तेमाल करके आप सुरक्षित कहीं भी Payment कर सकते।
अगर सरल शब्दों में कहें तो Google Pay को हम E-wallets भी कह सकते है, और यह एक एप्पलीकेशन है, जिसका इस्तेमाल आप Online money transaction के लिए कर सकते है। यह एक Digital Payment सर्विस है। यह ऑनलाइन शॉपिंग, मनी ट्रांसफर, मोबाइल/DTH रिचार्ज, बिजली बिल, गैस बिल जैसे कई सर्विसेज प्रदान करती है।
इस App में Features तो Bhim, Paytm और दूसरे डिजिटल पेमेंट एप्प जैसा ही हैं। लेकिन Google Pay में एक Extra Feature “Tap For Cash Mode” इसे खास बनाती है इसके जरिए आप बिना अपनी Identity बताए किसी को भी पैसा भेज सकते हैं और Receive कर सकते हैं। यह extra फीचर आप को Google Pay App ओपन करते ही इसके Home Screen पे देखने को मिल जाएगा।
Google Pay App की दूसरी ख़ास बात यह है कि अगर आप किसी को पैसे भेजते है या फिर इस App द्वारा दिये गए ऑफर का इस्तेमाल करते है तो आपको cashback और Reward दिए जाते है जैसे अगर आप 500 रूपये या इसे अधिक रूपये किसी को भेजते है तो आपको 1 लाख़ रूपये तक जितने का मौका मिल सकता है इसी प्रकार Google Pay App में अलग-अलग offer और Rewards दिए जाते है।
Google Pay App डाउनलोड कैसे करे –
यह एप्प आपको Google Play Store और ios store पर आसानी से मिल जायेगी। और इस एप्प को 100M+ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है। और गूगल प्ले स्टोर पर इस app को 4.4 की रेटिंग भी मिल चुकी है।
इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए बताये गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है।
- अब Search बॉक्स में लिखना है Google Pay अब यह एप्प आपको सबसे ऊपर देखने को मिल जायेगा।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करना है।
- अब यह एप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा उसके बाद आपके फ़ोन में Install हो जायेगा।
आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी Google Pay App को install कर सकते है।
Google Pay App Android Link – Download
Google Pay account कैसे बनाये
Google pay App install करने के बाद इस पर एकाउंट बनाना बहुत ही आसान काम है। इसके लिए आप बताए गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले एप्प को Open करके अपनी मनपसंद भाषा Select करे और उसके बाद Next पर क्लिक कर दे।
- अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। ध्यान रखे कि जो आपके बैंक Account में रजिस्टर्ड हो, वही नंबर यहां डालकर Next पर क्लिक करे।
- अब आपको अपनी Email ID डालकर continue पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
- इसके बाद नए पेज में Google pay की security के लिए Screen Lock या Pin Lock को सेट करे।
- अब आपका Google Pay Account बन चूका है। अब सबसे ऊपर add Bank के Option पर क्लिक करके आप अपने बैंक अकाउंट को add करे।
Note – Google Pay पर Account बनाने के बाद अब आपको Google Pay में अपना Bank Account Link करना होगा, क्योंकि पैसों का लेन-देन आपके बैंक Account से ही होगा।
Google Pay Me Bank Account Kaise Add Kare ?
Google pay में बैंक एकाउंट add करना बहुत ही आसान काम है। गूगल पे में बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए निचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करे –
- Google Pay App पर अकाउंट बनाने के बाद आपको इसकी Home पेज में सबसे ऊपर आपका नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपको Add Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- Add Bank Account पर Click करने के बाद एक नयी पेज आपके सामने ओपन होगी जहा बहुत सारे बैंकों की लिस्ट दिखेगी। यहां आप का एकाउंट जिस बैंक में है उसे सेलेक्ट करे।
- अब आपको Create UPI PIN का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे। और अपने ATM (Debit Card) की डिटेल्स डालकर अपना 4-6 Digit का UPI PIN बना लीजिए। UPI PIN की जरूरत Payment करते समय मांगा जाता है।
अब आप के google pay में बैंक एकाउंट add हो चुका है।
Google Pay se paise kaise bheje ?
गूगल पे से पैसे भेजना बहुत ही आसान है आप बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके गूगल पे से किसी को भी आसानी से पैसे भेज सकते है –
- सबसे पहले अपने मोबाइल में google pay app को ओपन करे। अब उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करे जिसे आप पैसे भेजना चाहते है या आप New पर क्लिक करके उस नंबर को सर्च कर सकते है जिसे आप पैसे भेजना चाहते है।
- अब Pay के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Pay पर क्लिक करने के बाद जितने पैसे आप भेजना चाहते है उतना Amount Enter करके Proceed To Pay पर क्लिक करे।
- अब अपना 4 या 6 अंकों का UPI Pin Enter करके OK पर क्लिक करे।
लीजिये आप का google pay से पेमेंट हो चुका है। तो देखा दोस्तों कितना आसान है Google Pay से किसी को payment करना।
Google Pay Use करने के फायदे
Online Recharge – Google Pay के द्वारा आप अपने Prepaid Mobile को Online Recharge कर सकते है। और अपने Airtel, BSNL, Reliance और Vodafone जैसे Postpaid Mobile का Bills भी Pay कर सकते है। इसके अलावा आप DTH Recharge, बिजली का बिल, गैस का बिल, पानी का बिल भी Google Pay के द्वारा payment कर सकते है।
Easy Payment – Google Pay के माध्यम से आप अपने दोस्तों या ग्राहकों के साथ online पैसे की लेन देन आसानी से कर सकते है। इसके अलावा Online Taxi Services जैसे, Uber और Ola को online Payment भी कर सकते है।
Online Shopping – आप Google Pay के द्वारा अपने लिए online shopping आसानी से कर सकते है।इसके लिए Google Pay पर Users को भारी Discount भी दिया जाता है। और यदि आप Google Pay से payment करते है तो आप को फ्री cashback भी प्राप्त होता है।
Money Transfer– इस app में आपको बहुत सारे Payment Option मिल जाते है जैसे Account Number और IFSC के जरिए आप किसी को भी Payment कर सकते है। इसके साथ ही UPI ID, QR और Phone Number डालके भी Payment कर सकते हैं।
Transaction Chat– इसमें आप Transaction History देख सकते है और इस फीचर का इस्तेमाल करके आप ये पता लगा सकते है की आपने कब और किसको कितना पैसा भेजा है।
Transaction Charges Free– Google के मुताबिक इस गूगल पे में 50000 तक की लेन देन यदि आप करते है तो इसके लिए आपको कोई Transaction Charges नहीं लगता है।
Money Earning – आपको इस app में बहुत सारे Referral , Lucky Winner और Scratch Option दिए जाते हैं जिनका उपयोग करके आप अच्छा खासा Income भी कर सकते है।
Language Support– google pay में यूज़र्स के लिए 7 Languages का Support दिया गया है। जिसमे यूज़र्स अपने मुताबिक Language को सेट करके गूगल पे का आसानी से इस्तेमाल कर सकते है।
UPI Based– यह APP UPI Platform पे काम करता है इसी लिए आप सुरक्षित किसी भी दुसरे bank Account में Direct पैसा Transfer कर सकते हैं।
Ticket Booking – Google Pay के द्वारा आप Flight Ticket, Train Ticket, Bus Ticket की ऑनलाईन बुकिंग आसानी से कर सकते है।
निष्कर्ष – दोस्तो Google pay भारत की digital Payment service है। जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यदि आपको यह पोस्ट “Google Pay kya hai ? Google Pay kaise use kare” पसंद आयी है तो, इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites पर जरूर share कीजिये। धन्यवाद
इसे भी पढ़े –
Youtube Kya Hai ? Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Tik Tok Kya Hai ? Tik Tok Se Paise Kaise Kamaye
Google Adsense Kya Hai Adsense Se Paise Kaise Kamaye
Leave a Reply