नमस्कार दोस्तो, आज हम जानेंगे HostGator hosting review in hindi अगर आप भी HostGator से होस्टिंग खरीदना चाहते है तो सबसे पहले आप HostGator review को जरूर पढ़े। इसलिए आज इस आर्टिकल में, मैं HostGator review in hindi शेयर करने जा रहा हूं जिसे पढ़ने के बाद आप खुद निर्धारित कर सकेंगे कि HostGator आपके लिए सही है या नहीं।
HostGator दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पोपुलर होस्टिंग कंपनियों में से एक है। यह अपने यूजर को अच्छी hosting provide करती है। आप इस companies से 99₹/ month से लेकर 7000₹/ month तक का hosting plan buy कर सकते हैं। यह shared hosting, VPS hosting, dedicated servers, और managed WordPress hosting प्रदान करता हैं।
HostGator कंपनी की शुरुआत Brent Oxley ने सन 2002 में कि थी। लेकिन आज वर्तमान समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी होस्टिंग कंपनियों बन चुकी है। सन 2013 में Wikipedia ने अपने एक आर्टिकल में बताया था कि hostgator 9 मिलियन से भी अधिक डोमेन होस्ट कर चूका है और इसके पास 400,000 से भी अधिक कस्टमर है।
HostGator अपने यूजर को तीन तरह की hosting services provide करती है, shared hosting, VPS hosting और Dedicated hosting लेकिन यदि आप एक नया ब्लॉग बना रहे है तो आप के लिए hostgator का shared hosting सबसे best होगा, क्योंकि इसकी कीमत रू99/month है।
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कम होता है जिसे shared होस्टिंग अच्छे से हैंडल कर लेता है। लेकिन बाद में जब आप के वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाए तब आप 1 क्लिक में अपने hostgator होस्टिंग प्लान को upgrade कर सकते है।
HostGator hosting review in hindi
Unlimited Disk Space –
HostGator से यदि आप 99₹/months वाली shared hosting प्लान लेते है तो इसमें आप को unlimited disk space दिया जाता है। जो कि इतनी कम कीमत में कोई भी होस्टिंग कंपनी नहीं देती है। अगर आप डाउनलोडिंग वाली वेबसाइट बना रहे है तब आप के लिए इससे बेहतर होस्टिंग प्लान कहीं नहीं मिलेगी।
Free Domain name –
अगर आप hostgator से कोई भी होस्टिंग प्लान (shared hosting, VPS hosting, Dedicated hosting) खरीदते है तो साथ में आपको एक साल के लिए फ्री .Net Domain दिया जाता है।
Free SSL Certificate –
HostGator से आप कोई भी होस्टिंग प्लान खरीदते है तो साथ में आपको फ्री SSL दिया जाता है, जिससे आपका ब्लॉग secure रहता है। SSL वर्तमान समय में किसी भी ब्लॉग के लिए ranking factor भी बन गया है।
24*7 Support –
अगर आप hostgator के यूजर है और आपको किसी भी तरह का problem आता हैं तो आप तुरंत HostGator से contact कर सकते है। होस्टगेटर अपने यूजर को 24*7 Support देती है। मतलब HostGator कंपनी आप की समस्या को ठीक करने के लिए 24 घंटो ऑनलाइन उपलब्ध रहती है।
Refund Policy – अगर आप hostgator से होस्टिंग प्लान खरीदते है, लेकिन आपको इस कंपनी कि सर्विस पसंद नहीं आती है तो आप HostGator’s refund policy का इस्तेमाल कर सकते है। HostGator अपने यूजर को 45 दिन की money-back guarantee प्रदान करता है। तो आप आसानी से अपने होस्टिंग प्लान को 45 दिनों के भीतर cancel करके Full Refund प्राप्त कर सकते हैं।
नोट – Refund dedicated servers, administrative fees, custom software या domain name के लिए मान्य नहीं है।
Features and Functions –
HostGator अपने cPanel में Website Statistics, Web Based File Manager, Hotlink Protection, IP Deny Manager, Redirect URL जैसे features प्रदान करता हैं।
इसके अलावा यह PHP, Apache, Curl, Python, MySQL, phpMyAdmin, Ruby/Ruby on Rails जैसी कई Programming & Databases फीचर भी प्रदान करता हैं।
Blog Security –
HostGator सिक्यूरिटी के लिए अपने यूजर को SHH Access, IP Blocker, SSL, Hotlink Protection, Leech Protection, SSL/TLS Status जैसे protection प्रदान करता है। इसके अलावा होस्टिंग cPanel में Virus Scanner आप्शन भी उपलब्ध है जो ब्लॉग पर installed malware को स्कैन करके डिलीट करता है।
Backup –
HostGator होस्टिंग cpanel में backup का ऑप्शन दिया जाता है। अगर फ्यूचर में आप का कंटेंट किसी कारण डिलीट हो जाता है। या फिर आप का साइट क्रैश या हैक हों जाता है तब आप बैकअप ऑप्शन का इस्तेमाल करके दुबारा अपने वेबसाइट को restore कर सकते है। यह वेबसाइट कंटेंट को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जरूरी ऑप्शन होती है।
निष्कर्ष (conclusion) –
अगर आप एक नए ब्लॉगर है और आपके पास होस्टिंग खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो आप HostGator से ₹99/mo वाली होस्टिंग प्लान खरीदकर अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते है। इस होस्टिंग में आप को एक .Net डोमेन फ्री में दिया जाता है।
यहां से लिंक पर क्लिक करके 50% discount पर होस्टिंग खरीदे HostGator Hosting Plan
इसे भी पढ़े –
HostGator se hosting kaise kharide
Leave a Reply