Instagram Me Data Saver On Kaise Kare:- नमस्कार दोस्तो आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु “इंस्टाग्राम में data saver on कैसे करे?” यदि आप इंस्टाग्राम पर reels वीडियो देखते है तो आपको पता ही होगा की यह बहुत जल्दी इंटरनेट डाटा खत्म हो जाता है।
ऐसे में यदि आप भी जानना चाहते है इंस्टाग्राम में डाटा कैसे बचाए? तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े। इस लेख में मैने इंस्टाग्राम में डाटा save करने का एकदम नया तरीका बताया है।
इंस्टाग्राम में डाटा saver ऑन करने के बाद आप इंस्टाग्राम पर reels वीडियो देखेगे तो आपका डाटा जल्दी खत्म नहीं होगा। अगर आपको रोजाना लिमिटेड डाटा मिलता है और आप इंस्टाग्राम पर वीडियो देखना पसंद करते है तो आपको इंस्टाग्राम में data saver जरूर ऑन करना चाहिए।
नीचे आर्टिकल में मैने स्टेप बाय स्टेप इंस्टाग्राम में डाटा saver On करने का आसान तरीका बताया है। आप बताए गए स्टेप को फॉलो करे बड़ी आसानी से इंस्टाग्राम में डाटा saver को ऑन कर सकते है।
Instagram Me Data Saver On Kaise Kare
स्टेप 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे।
स्टेप 2: इंस्टाग्राम ओपन करने के बाद प्रोफाइल icon पर क्लिक करे।
स्टेप 3: इसके बाद आप राइट साइड ऊपर कॉर्नर में 3 लाइन मेनू पर क्लिक करे।
स्टेप 4: फिर Setting आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 5: अब Account आप्शन को सेलेक्ट करे।
स्टेप 6: इसके बाद आप Cellular data use आप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 7: फिर data saver टूगल को ऑन करे।
बस इतना करने के बाद इंस्टाग्राम में डाटा saver ऑन हो जायेगा।
निष्कर्ष :
दोस्तो आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया इंस्टाग्राम में data saver on कैसे करे? आशा करता हु इस लेख से आपकी जरूर मदद हुई होगी और आप अच्छे से समझ गए होंगे इंस्टाग्राम में डाटा कैसे बचाए? अगर इस लेख में बताई गई जानकारी काम की है तो आप इस पोस्ट को शेयर जरूर करे ताकि और भी हमारे मित्रो की मदद हो सके।
Also Read –
Leave a Reply