Instagram Me Tag Kaise Karte Hain:- क्या आप भी जानना चाहते है “instagram me tag kaise karte hain” तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है आज इस आर्टिकल के जरिए मैं आपको बताऊंगा इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करते हैं?
इंस्टाग्राम पर tag करने का ऑप्शन मौजूद है लेकिन बहुत से लोगो को इस ऑप्शन के बारे में पता नही है। यदि आपको भी नही पता है इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करते हैं? तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
यदि आप इंस्टाग्राम में अपने किसी पोस्ट यह स्टोरी में अपने किसी फ्रेंड को tag करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है, इंस्टाग्राम अपने सभी यूजर को टैग वाला ऑप्शन प्रदान करता है।
जिस तरह से फेसबुक पर किसी पोस्ट में अपने दोस्तो को टैग करते है ठीक उसी तरह से आप इंस्टाग्राम पर भी आप अपने पोस्ट में दोस्तो को टैग कर सकते है।
इंस्टाग्राम में टैग ऑप्शन को Mention के नाम से भी जाना जाता है जिसके इस्तेमाल से आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में दोस्तो को mention (टैग) कर सकते है।
इंस्टाग्राम का यह फीचर बहुत ही अच्छा है इसके इस्तेमाल से आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ते है। जब आपको कोई अपनी पोस्ट में मेंशन करता है तो उसकी पोस्ट से कुछ लोग आपकी प्रोफाइल पर भी विजिट करते है और यदि आपकी प्रोफाइल उन्हें अच्छी लगती है तो वह आपको Follow भी करते है।
तो चलिए अब आपको बताते है इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करते है?
Instagram Me Tag Kaise Karte Hain
इंस्टग्राम पर यूज़र्स को Mentions वाला ऑप्शन मिल जाता है जिससे की आप अपनी पोस्ट या Story में अपने किसी भी दोस्त को मेंशन कर सकते है, Mention एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है जिसका इस्तेमाल दोस्तो को Birthday Wish करने के लिए, Festival Celebrate करने के लिए कर सकते है।
यदि आप इंस्टाग्राम पर tag/mention फीचर का इस्तेमाल अपने किसी भी पोस्ट में करते है तो आपके पोस्ट पर लाइक और कमेंट मिलने के चांसेज बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। आप इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तो या फॉलोअर्स के अलावा अन्य लोगो को भी टैग कर सकते है जो आपको इंस्टाग्राम पर फॉलो नही करते।
यदि आप भी इंस्टाग्राम पर अपने किसी पोस्ट या स्टोरी में किसी को टैग करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो करे।
इंस्टाग्राम पर टैग कैसे करते हैं?
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करे।
इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करे इसके बाद आप नए पेज पर चले जायेंगे जहा आपको अपनी सभी पोस्ट, followers और following दिखाई देंगे। इसी पेज में आपको ऊपर राइट साइड प्लस (+) आइकन पर क्लिक क्लिक करे।
प्लस आइकन पर क्लिक करने के बाद आपको पॉपअप ऑप्शन में से post ऑप्शन को चुनना है।
फिर आप अपने मोबी गैलरी से उस फोटो या वीडियो को सिलेक्ट करे जिसे आप इंस्टाग्राम पर शेयर करना चाहते है। फोटो सिलेक्ट करने के बाद ऊपर Right Arrow पर क्लिक करे।
इसके बाद आपको फिल्टर एड करने के लिए कहा जायेगा, अगर आप अपने फोटो पर फिल्टर एड करना चाहते है तो अपने पसंद का फिल्टर चुने और ऊपर Right Arrow पर क्लिक करे।
फिर आप write caption के जगह अपने फोटो से रिलेटेड शब्द लिखे और इसके ठीक नीचे Tag People का ऑप्शन आपको दिखाई देगा, आप उस पर क्लिक करे।
फिर Add tag ऑप्शन पर क्लिक करे और आप अपने जिस फ्रेंड को अपनी पोस्ट में टैग करना चाहते है उसका यूजरनाम सर्च बॉक्स में इंटर करे।
फिर आपको अपने फ्रेंड की प्रोफाइल आइकॉन दिखने लगेगी आप प्रोफाइल आइकन कर टैप करके रखे।
इसके बाद आपका दोस्त आपके पोस्ट में टैग हो जाएगा। अगर आप अपने और भी दोस्तो को अपनी पोस्ट में टैग करना चाहते है तो दुबारा Add Tag वाले ऑप्शन पर क्लिक करे और Search box में अपने फ्रेंड का नाम/ यूजरनेम लिखे और उनकी प्रोफाइल पर टैप करके उन्हें पोस्ट में सिलेक्ट करे।
दोस्तो को टैग करने के बाद ऊपर Right Arrow पर क्लिक करके अपनी पोस्ट को पब्लिश करे।
इस तरह से आप बड़ी आसानी से अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने दोस्तो को टैग कर सकते है। चलिए अब आपको बताता हु इंस्टाग्राम स्टोरी में दोस्तो को mention कैसे करते है।
Instagram Stories में Mention कैसे करे ?
सबसे पहले इंस्टग्राम ऐप को ओपन करे और सबसे ऊपर your story पर क्लिक करे।
इसके बाद आप अपनी जिस भी फ़ोटो या वीडियो को स्टोरी में शेयर करना चाहते है उसे गैलरी से सेलेक्ट करे।
फोटो सेलेक्ट करने के बाद Sticker वाले आइकॉन पर क्लिक करे, और फिर आपको Mention वाला ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
इसके बाद आप अपने जिस किसी भी दोस्त को अपनी पोस्ट में Mention करना चाहते है उसका नाम लिखे , उसके बाद उसकी प्रोफाइल आइकॉन दिखने लगेगा आप उस पर टैप करके उसे सिलेक्ट करे।
इसके बाद Send पर क्लिक करके आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी को शेयर करे।
आखिरी सोच – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया instagram me tag kaise karte hain, उम्मीद करता हु अब आप अच्छे से समझ गए होंगे इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी में दोस्तो को टैग कैसे करते है।
आशा करता हु आज की इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है और इससे कुछ नया जानने और सीखने को मिला है तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
- Instagram Reels video Viral कैसे करे
- Instagram par followers कैसे बढ़ाएं
- Instagram account permanently delete कैसे करे
- Instagram delete photo recover कैसे करे
- Instagram par video kaise banaye
- Instagram account verify कैसे करे
- Instagram page kaise banaye
- Instagram story view kaise badhaye
- Instagram Language Change कैसे करे
Leave a Reply