Instagram Story Views Kaise Badhaye 2023:- क्या आप जानना चाहते है Instagram Story Views Kaise Badhaye तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है। इस आर्टिकल में मैंने instagram par story views kaise badhaye के कई सारे तरीके बताए है।
यदि आप इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते है लेकिन आपके स्टोरी पर ज्यादा व्यूज नही आते है तो आप इस आर्टिकल में बताए गाय टिप्स को फॉलो करके Instagram Story Views को बढ़ा सकेंगे।
अगर आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम स्टोरी में आप Photo और Video को अपने स्टोरी में लगा सकते है। स्टोरी शेयर करने के 24 घंटे बाद इंस्टाग्राम स्टोरी ऑटोमटिकॉली डिलीट हो जाता है।
इंस्टाग्राम पर आप जो भी स्टोरी शेयर करते है वह आपके Friends और Followers को दिखाई देता है जिसपर वह अपनी प्रतिक्रिया (कमेंट) दे सकते है। लेकिन सभी इंस्टाग्राम यूजर चाहते है की उनके स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए।
इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज आपके फॉलोअर्स पर निर्भर करते है। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि आप जो भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते है वह आपके फॉलोअर्स को दिखाई देता है। मतलब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर उतनी ज्यादा व्यूज आएगी।
लेकिन कुछ लोगो के इंस्टाग्राम पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स रहते हुए भी उनके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यू नहीं मिलती है। तो इसका सबसे बड़ा कारण है आपके फॉलोअर्स का एक्टिव न होना।
अगर आपने अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए किसी ऐप, वेबसाइट की मदद ली है तो उनमेसे जायदातर फ़ॉलोवेर्स एक्टिव नही होते है। ऐसे में आपके इंस्टगार्म पर फ़ॉलोवेर्स रहने के बाबजूद पोस्ट, स्टेटस और लाइक नही मिलते है।
Instagram Story Views Kaise Badhaye 2023
इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रियल फॉलोअर्स बनाए। यदि आपको पता नही है इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं तो आप लिंक पर क्लिक करके आर्टिकल को पढ़े।
तो चलिए अब Instagram Story Views बढ़ाने के बारे में जान लेते है।
इंस्टाग्राम पर Real Followers बनाए
इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आप अपने इंस्टाग्राम पर Real Followers बनाए। जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज आपके फॉलोअर्स पर निर्भर करता है। आप जो भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते है वह आपके फॉलोअर्स को दिखाई देता है। लेकिन अगर आप ऐप या वेबसाइट के जरिए फेक फॉलोअर्स बना रखे है तो आपके स्टोरी पर व्यूज नही मिलेगा। इसलिए आप इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोअर्स बनाए।
इंस्टाग्राम प्राइवेट अकाउंट को पब्लिक करे
इंस्टाग्राम अपने यूजर को प्राइवेट अकाउंट बनाने का ऑप्शन प्रदान करता है। यदि आप इंस्टाग्राम यूजर है तो आपको पता ही होगा इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने के बाद फॉलोअर्स के अलावा आपकी प्रोफाइल पोस्ट, स्टोरी, रील वीडियो कोई नही देख सकता है। यदि आपने भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर रखा है तो इसे पब्लिक करे। इंस्टाग्राम पब्लिक अकाउंट की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है जिससे रियल फॉलोअर्स बढ़ते है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में ट्रेंडिंग #tag इस्तेमाल करे
यदि आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यू नहीं आते है तो आप अपने स्टोरी में ट्रेंडिंग #tag इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। स्टोरी में #tag इस्तेमाल करने से स्टोरी की रिच अधिक लोगो तक पहुंचती है। जब आप अपने स्टोरी में #tag एड करते है और यदि उस #tag को इंस्टाग्राम पर कोई सर्च करता है तो उसे आपकी पोस्ट भी दिखती है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने का यह अच्छा तरीका है।
Mention Your Friends in Instagram Story
आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में Friends को Mention करके स्टोरी व्यू बढ़ा सकते है। इंस्टाग्राम स्टोरी में Friends को Mention करने का ऑप्शन मिलता है। जब आप अपने फ्रेंड को स्टोरी में मेंशन करते है तो उसे इसकी नोटिफिकेशन मिल जाती है। यदि आप अपने बहुत सारे Friends को अपनी स्टोरी में Mention करते है तो इससे आपके Instagram Story Views भी बढ़ते है, और जब आप अपने स्टोरी में फ्रेंड के फ़्रेंड को मेंशन करते है और उन्हें आपका स्टेटस अच्छा लगता है वो आपको फॉलो भी करते है जिससे फॉलोअर्स भी बढ़ते है।
इंस्टाग्राम पोस्ट, स्टोरी फेसबुक पर शेयर करे
इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू बढ़ाने का यह सबसे अच्छा तरीका है, आप अपना इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की रिच बढ़ा सकते है। जैसा की आपको पता ही होगा फेसबुक बहुत बड़ा सोशल साइट है जिसपर करोड़ लोगो का अकाउंट है। इस तरीके का उपयोग करके आप Instagram Story Views तो बढ़ा ही सकते है, इसके साथ आपके इंस्टाग्राम फ़ॉलोवेर्स भी बढ़ते है। यदि आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी और पोस्ट पसंद आती है तो लोग आपको फॉलो भी करते है।
इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो को फॉलो करे
इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो को फॉलो करके भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। जैसा की आपको मैंने पहले ही बताया कि इंस्टाग्राम स्टोरी व्यू आपके फॉलोवर पर निर्भर करता है। आपके अकाउंट पर जितने ज्यादा फॉलोअर होंगे आपके स्टोरी पर उतना ही ज्यादा व्यू आयेंगे। यदि आप इंस्टाग्राम पर दूसरे लोगो को फॉलो करते है तो उनमें से कुछ लोग आपको फॉलो बैक भी करते है। जिससे आपके अकाउंट पर रियल फॉलोवर मिलते है और जब आप स्टोरी शेयर करते है तो वह आपके स्टोरी को जरूर देखते है और उन्हें आपकी स्टोरी पसंद आती है तो वह लाइक, कमेंट भी करते है।
लगातार स्टोरी पोस्ट करें
इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहना होगा और लगातार आपको रोज अपने अकाउंट पर 5 से 10 स्टोरी लगाने होंगे। यदि आप अपने फॉलोअर्स के साथ नए और रोचक कंटेंट शेयर करते रहें और रोज स्टोरी पोस्ट करें। तो धीरे-धीरे आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की रिच बढ़ने लगती है और आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढने लगते हैं। इंस्टाग्राम पर स्टोरी व्यूज बढ़ाने का यह बिलकुल जेनुइन तरीका है।
हैशटैग और लोकेशन टैग का इस्तेमाल करें
जब भी आप अपने इंस्टाग्राम पर कोई स्टोरी शेयर करें तो आप उसमें हैशटैग और लोकेशन टैग को जरूर इस्तेमाल करे। अगर आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में #टैग और लोकेशन को ऐड करते हैं तो आपके इंस्टाग्राम स्टोरी की रिच अधिक लोगों तक पहुंचती है जिससे आपकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अधिक से अधिक व्यूज मिलते है। हैशटैग (#) और लोकेशन टैग के उपयोग से सोशल मीडिया पोस्ट को अधिक दृष्टिगत बनाया जा सकता है।
Instagram story में Polls लगाए
दोस्तो Instagram Story पर ज्यादा Views लाने के लिए आपको अपने Story में Poll ऐड करना चाहिए। इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ाने के लिए यह बिल्कुल सही तरीका है।
आप अपना Instagram Story के अंदर कोई Question ( हां/नही) लगाएं। इससे लोग आपकी Story की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं। Instagram Story में आप Poll का Use करके बहुत कम समय में ज्यादा Views पा सकते है।
अगर आप आप Instagram की Story में कोई भी General Question हा या ना में पूछते है तो लोग उनका जवाब देने के लिए आपकी स्टोरी पर Visit करके हा या ना पर Click कर देते हैं।
इंटरएक्टिव स्टिकर्स का उपयोग करें
आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इंटरएक्टिव स्टिकर्स का उपयोग करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को काफी इंगेजिंग बना सकते हैं। आप अपने स्टोरी में इंटरएक्टिव स्टिकर जैसे पोल, प्रश्न, क्विज़ और काउंटडाउन को शामिल करें। इंस्टाग्राम पर स्टोरी व्यूज को बढ़ाने के लिए इंटरएक्टिव स्टिकर्स का उपयोग करना एक अच्छा तरीका है। इंटरएक्टिव स्टीकर स्टोरी को अधिक इंटरैक्टिव बनाने में मदद करते हैं और यूजर के साथ बातचीत करने में मदद करते हैं।
इंस्टाग्राम में इंटरएक्टिव स्टिकर्स के कई प्रकार होते हैं –
प्रश्न स्टिकर: इस स्टिकर के माध्यम से आप अपने फॉलोअर्स से प्रश्न पूछ सकते हैं। स्टोरी को इंगेजिंग बनाने के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है।
ऑपिनियन स्टिकर: इस स्टिकर के माध्यम से आप अपने फॉलोअर्स से उनकी राय पूछ सकते हैं। इससे आप अपने फॉलोअर की रुचि और मत के बारे में जान सकते है।
इमोजी स्लाइडर स्टिकर: यह एक तरह का इमोजी स्लाइडर स्टीकर होता है जिससे आपके उपयोगकर्ता इस स्लाइडर को बढ़ा और कमा कर आपके स्टोरी को रेटिंग प्रदान करते हैं यह काफी इंटरेस्टिंग होता है। इंस्टाग्राम स्टोरी को इंगेजिंग बनाने के लिए यह बहुत अच्छा स्लाइडर स्टीकर हैं।
क्विज स्टिकर: क्विज स्टिकर की मदद से आप अपने फॉलोअर्स से क्विज प्रश्न पूछ सकते हैं। आप अपने क्विज में बहुविकल्पीय प्रश्न, सही या गलत प्रश्न या कुछ और विकल्प का प्रयोग कर सकते हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी को इंगेजिंग बनाने के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।
शेयर यूजर-जनरेटेड कंटेंट
इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज बढ़ाने का एक शानदार तरीका यूजर जनरेटेड कंटेंट है। जब आप इंस्टाग्राम पर कोई ऐसी स्टोरी शेयर करते हैं जिसमें आप अपने फॉलोअर्स और उपयोगकर्ता को दूसरों के साथ टैग करने के लिए कहते हैं तो यह शेयर यूजर-जनरेटेड कंटेंट कहलाता है। जब उपयोगकर्ता आपके वीडियो को दूसरों के साथ शेयर करते हैं तो यह आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलते है। इससे आपके अकाउंट की ग्रोथ भी बढ़ती है।
यूजर जनरेटेड कंटेंट आपके ब्रांड को प्रमोट करने के साथ-साथ, फॉलोअर्स के एंगेजमेंट को भी बढ़ाता है। इससे आपके फॉलोअर्स और उनके फ्रेंड्स भी आपके अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा विजिट करते हैं, जिससे आपके स्टोरी व्यूज बढ़ते हैं। इसके अलावा, आप अपने फॉलोअर्स को प्रोत्साहित कर सकते हैं कि वो आपके स्टोरी को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करें।
दूसरे क्रिएटर्स के साथ कोलाब्रेशन करें
इंस्टाग्राम अकाउंट के रिच बढ़ाने के लिए कोलाब्रेशन एक बहुत ही अच्छा तरीका है। अभी बहुत सारे इंस्टाग्राम क्रिएटर एक दूसरे के साथ कोलाब्रेट वीडियो बनाकर अपने अकाउंट के रिच को अधिक लोगों तक पहुंचाते हैं। यदि आप अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी व्यूज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप दूसरे क्रिएटर के साथ कोलेब्रेशन वीडियो बनाकर उसे अपने स्टोरी में शेयर करें इससे आपके स्टोरी पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। यह एक बहुत अच्छा तरीका है स्टोरी व्यूज बढ़ाने का।
अपनी स्टोरीज को प्रमोट करें
आप अपनी इंस्टाग्राम Stories को प्रमोट करके भी स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। आप इंस्टाग्राम के प्रोमोट फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम पर स्टोरी व्यूज के लिए अपनी स्टोरी को paid प्रमोट कर सकते है। स्टोरी प्रमोट करने पर आपके स्टोरी पर व्यूज तो बढ़ते ही है साथ ही साथ आपके अकाउंट पर फॉलोअर्स भी मिलते है। यदि लोगों को आपकी स्टोरी पसंद आती है तो वह आपको फॉलो भी करते हैं जिससे आपके फॉलोवर्स बढ़ते हैं।
जब आप अपनी स्टोरी को प्रमोट करते हैं, तो आपकी स्टोरी इंस्टाग्राम के दूसरे यूजर्स के फीड्स में शो होने लगती है, जिसे आपकी स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे। अगर आप अपनी स्टोरी प्रमोट करते हैं, तो आपकी स्टोरी को ज्यादा से ज्यादा लोग देख पाएंगे, जिससे आपका ब्रांड या बिजनेस को ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
इंस्टाग्राम स्टोरी सही टाइम पर पोस्ट करें
इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज पाने के लिए स्टोरी को सही टाइम पर पोस्ट करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि आप सही टाइम पर पोस्ट नहीं करेंगे, तो आपकी स्टोरीज पर व्यूज नही मिलते है। लेकिन सही टाइम पर पोस्ट करने से आपके स्टोरीज ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचती और आपके फॉलोअर्स की इंगेजमेंट भी बढ़ती है।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी व्यूज के लिए सबसे अच्छा टाइम आपके फॉलोअर्स के लोकेशन और डेमोग्राफिक्स पर निर्भर करता है। दोस्तों आप इंस्टाग्राम की “इनसाइट्स” फीचर का प्रयोग करके अपने फॉलोअर्स के ऑनलाइन एक्टिविटी का पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी स्टोरी का एनालिटिक्स भी चेक कर सकते हैं, जिस्मे आपको पता चलेगा कि आपकी स्टोरी कितनी बार देखी गई है।
इंस्टाग्राम स्टोरी को क्रिएटिविटी बनाए
आप अपने इंस्टाग्राम स्टोरी को क्रिएटिव बनाकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज को बढ़ा सकते हैं। अगर आपकी स्टोरी आकर्षक और क्रिएटिव है, तो लोग देखना पसंद करते हैं। स्टोरी को आकर्षक बनाने के लिए आप अपनी स्टोरी में इमेज, वीडियो, स्टिकर्स, फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर स्टोरी व्यूज के लिए क्रिएटिविटी बहुत जरूरी होती है अगर आपकी स्टोरी अच्छी होगी तो लोग देखना पसंद करते है जिससे आपके अकाउंट की एंगेजमेंट बढ़ती है। अगर आपकी स्टोरी रचनात्मक, दिखने में आकर्षक नहीं है, तो आपके फॉलोअर्स उन्हें इग्नोर कर देते है।
इसके अलावा आप अपने स्टोरी को आकर्षक बनाने के लिए अपने स्टोरी में तरह-तरह के स्टीकर इफेक्ट्स और इमोजी को ऐड कर सकते हैं। जिससे आप की स्टोरी काफी इंगेजिंग बन जाती हैं।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैंने बताया Instagram Story Views Kaise Badhaye 2023, आप इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों को फॉलो करके अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर व्यूज बढ़ा सकते है। उम्मीद करता हु अब आप जान गए होंगे Instagram Story Views कैसे बढ़ाये जाते है
आशा करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी।अगर इस आर्टिकल से आपकी मदद हुई है तो आप इस आर्टिकल लिंक को अपने दोस्तो के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply