IRCTC का ID और Password भूल गए है तो कैसे पता करे:- आज इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आपको बताने जा रहा हु IRCTC अकाउंट का ID और Password कैसे पता करे? यदि आप भी अपने IRCTC अकाउंट का ID और Password भूल गए है और आप जानना चाहते है IRCTC का लॉगिन आईडी कैसे पता करे तो आप बिल्कुल सही ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे है।
अगर आपने पहले कभी IRCTC पर अपना Account बनाया था लेकिन अब आपको उसका लॉगिन ID और Password याद नही है तो घबराने की कोई जरूरत नही है। आप बड़ी आसानी से अपने IRCTC अकाउंट का लॉगिन आईडी पता कर सकते है।
यदि आप अपने IRCTC Account को Login करने के लिए अपना ID व पासवर्ड पता करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहने वाली है इस पोस्ट के जरिए मैं आपको बताने जा रहा हु IRCTC का ID और Password कैसे पता करे।
IRCTC क्या है?
यह एक तरह का ट्रेन टिकट बुक करने वाला ऐप है। IRCTC का Full Form Indian “Railways Catering And Tourism Corporation” है। जिसकी शुरूआत 27 September 1999 में हुई थी। IRCTC पर आप अपना अकाउंट बनाकर घर बैठे ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए अधिकतर लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते है। इस ऐप के मदद से आप ट्रेन संबंधित सभी जानकारी जैसे PNR Status check कर सकते हैं, tarin का time table देख सकते है, और Train Live Status Check कर सकते है।
अगर आपको नही पता है की टिकट बुक करने के लिए IRCTC पर अपना Account कैसे बनाते है तो आपको ये पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए IRCTC पर Account कैसे बनाये?
IRCTC User ID क्या है
जब कोई भी आदमी IRCTC पर अपना अकाउंट क्रिएट करता है तो अकाउंट लॉगिन करने के लिए उसे User ID और पासवर्ड दिया जाता है। जिसके इस्तेमाल से वह अपना अकाउंट लॉगिन कर सके।
यह यूजर आईडी सभी लोगो का अलग अलग होता है। यह 9 से 15 अंक का Unique नंबर होता है जो कुछ वर्ड और नंबर से मिलकर बनता है। यह यूजर आईडी आईआरसीटीसी अकाउंट को लॉगिन करने के लिए बहुत ही जरूरी और महत्वपूर्ण होता है। इसके बिना कोई भी आईआरसीटीसी यूजर अपना अकाउंट लॉगिन नही कर सकता है।
IRCTC ID भूल जाने पर कैसे पता करे?
यदि आप अपने आईआरसीटीसी का यूजर आईडी भूल गए है तो इसे पता करने के कई सारे तरीके है जिसके बारे में नीचे मैने आपको एक एक करके बताया है। इसलिए आप नीचे आर्टिकल में बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपने IRCTC का यूजर आईडी पता कर सकते है।
पहला तरीका Check Your Mail –
IRCTC यूजर ID पता करने का यह सबसे पहला और सबसे आसान तरीका है। इस तरीके में आपके पास वह ईमेल आईडी होनी बहुत जरूरी है जिसके इस्तेमाल आपने आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाने के समय किया था।
सबसे पहले आप उस जीमेल को खोले और उसमे आपको IRCTC का Welcome Email या Email Verification का Mail खोजना है। इस मेल को ओपन करने के बाद इसमें आपको अपनी User ID देखने को मिल जायेगी।
दूसरा तरीका IRCTC को मेल भेजकर यूजर आईडी पता करे
IRCTC का यूजर आईडी पता करने का यह दूसरा तरीका है आप IRCTC को मेल भेजकर अपना यूजर आईडी पता कर सकते है।
इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC को Mail सेंड करना होगा जिसमे आपको उनसे Request करनी होगी की आप अपने अकाउंट का User ID भूल गए है।
मेल में आपको आईआरसीटीसी अकाउंट में Registered Mobile Number, Date Of Birth और अपना नाम लिखना होगा और इस मेल को http://care@irctc.co.in पर भेज देना है।
Mail भेजने के 2 या 3 दिन बाद IRCTC आपको Email के द्वारा आपकी IRCTC User ID भेज देगी। इस प्रकार आप आईआरसीटीसी को मेल भेजकर अपना User ID पता कर सकते है।
IRCTC User ID Forgot कैसे कैसे करे?
IRCTC यूजर आईडी Forgot करने का तरीका बहुत ही आसान हैं। आप कुछ निम्न स्टेप को फॉलो करके अपना यूजर आईडी फॉरगेट करके पता कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको अपने फोन में क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और IRCTC की ऑफिशियल Website पर जाना होगा। आप दिए गए लिंक पर क्लिक करके IRCTC की Official वेबसाइट पर जा सकते है। https://www.irctc.co.in/
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको ऊपर की ओर Login का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करे।
स्टेप 3: उसके बाद Login पेज ओपन होगा जिसमें आपको Forgot User ID का Option दिखाई देगा आप इस ऑप्शन पर क्लिक करे।
स्टेप 4: Forgot User ID पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी Email ID और Date Of Birth एंटर करनी है और फिर Captcha को सही से भरकर Submit पर क्लिक करना देना है।
स्टेप 5: फिर आपके पास Forgot User ID का मेसेज आयेगा जिसमे लिखा होगा की आपकी Registered Email पर आपकी User ID भेज दी गयी है।
स्टेप 6: इसके बाद आपको आईआरसीटीसी में रजिस्टर्ड ईमेल को ओपन करना है जिसमे अब आपको Ticketadmin नाम से एक मेल दिखाई देगा आप इस मेल को ओपन करे फिर इसमें आपको अपनी User ID मिल जायेगी।
IRCTC Password कैसे बदले?
IRCTC अकाउंट का पासवर्ड बदलने का तरीका बहुत ही आसान है। जब आपको अपनी यूजर आईडी पता चल जाती है तो आप बड़ी आसानी से अपना पासवर्ड बदल सकते है। पासवर्ड बदलने का तरीका नीचे मैने स्टेप बाय स्टेप बताया है। आप बताए गए स्टेप को फॉलो करके अपना IRCTC Password Change कर सकते है।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको क्रोम ब्राउजर में IRCTC की ऑफिशियल Website को ओपन करना है।
स्टेप 2: वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको login पेज पर जाना है जहा आपको Forgot Password का ऑप्शन दिखाई देगा आप इसपर क्लिक करे।
स्टेप 3: Forgot Password पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपनी IRCTC User ID और D.O.B डालनी होगा और फिर Captcha को सही से एंटर करके Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP प्राप्त होगा। आप इस ओटीपी को सबमिट करके वेरिफाई करे।
स्टेप 5: ओटीपी वेरिफाई करने के बाद आपको New Password एंटर करने को कहा जायेगा। आप नया पासवर्ड डालकर कंफर्म करे और Update Password पर क्लिक करे। इसके बाद आपके IRCTC अकाउंट का पासवर्ड बदल जाएगा।
स्टेप 6: अब आप User ID और नए पासवर्ड के मदद से अपना आईआरसीटीसी अकाउंट लॉगिन करके इस्तेमाल कर सकते है।
निष्कर्ष – आज इस आर्टिकल में मैने आपको बताया IRCTC का ID और Password भूल गए है तो कैसे पता करे? उम्मीद करता हु इस आर्टिकल से आपकी जरूर मदद हुई होगी। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई है तो आप इस पोस्ट को सोशल साइट फेसबुक और व्हाट्सएप पर जरूर शेयर करे, ताकि और भी लोगो को इस जानकारी के बारे में पता चले।
इसे भी पढ़ें:
Leave a Reply